अंतिम संस्कार के लिए नही थे पैसे,उपजिलाधिकारी ने की मदद


फ्यूचर लाइन टाईम्स..

 

गाजियाबाद: लोनी उपजिलाधिकारी व लोनी क्षेत्रधिकारी किसी ना किसी विषय मे चर्चों में रहते है। ऐसे में एक मामला सामने आया कि शुक्रवार शाम उपजिलाधिकारी ख़ालिद अंजुम को सूचना मिली कि दिल्ली के करावल नगर में एक व्यक्ति के पिता की मौत हो गयी है उसके पास अंतिम संस्कार के लिए पैसे नही है। उपजिलाधिकारी ख़ालिद अंजुम ने क्षेत्रधिकारी राजकुमार पांडे को इसी सूचना दी। जैसे ही सूचना लोनी कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह भड़ाना को मिली। तीनो अधिकारी मौके पर पहुचे।लोनी क्षेत्र के बलराम नगर कालोनी में सलमान पुत्र अय्यूब अपने परिवार के साथ रहते है।जबकि सलमान पन्नी बिंद कर आने परिवार का पालन पोषण करते है। उसके पिता अय्यूब(60) की दिल्ली के करावल नगर में स्थानीय लोगो ने पीट-पीट कर घायल कर दिया। उनको दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आज उनकी मौत हो गयी। उपजिलाधिकारी व क्षेत्रधिकारी को सूचना मिली थी की सलमान के पास अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नही है। उपजिलाधिकारी व क्षेत्रधिकारी ने 5000 रुपये की मदद की। और अधिकारियों ने बाद में भी मदद का आश्वासन दिया।पूर्व में भी लोनी व जनपद ग़ाज़ियाबाद में क्षेत्रधिकारी राजकुमार पांडे व उपजिलाधिकारी की वीडियो सुर्खियों में रही है। क्षेत्रधिकारी राजकुमार पांडे की गीत वाली वीडियो सोशल मीडिया में पर वारयल हुई थी। उपजिलाधिकारी ने कहा कि मदद करने से सकून मिलता है। क्षेत्रधिकारी ने कहा कि हम किसी की मदद करते है इसी को धर्म कहते हैं.क्षेत्रधिकारी व उपजिलाधिकारी ने दिया और मदद का आश्वासन*पूर्व में भी मिली है क्षेत्रधिकारी व उपजिलाधिकारी को सुर्खिया*लोनी उपजिलाधिकारी ने की मानवता की मिसाल पेश*


Post a Comment

0 Comments