अनिश्चित कालीन धरना 31 वे दिन भी जारी रहा

 फ्यूचर लाइन टाईम्स 


दनकौर  दिनांक दिसम्बर 1 को किसान एकता संघ का अनिश्चित कालीन धरना तहसील अध्यक्ष बिज्जन नागर के नेतृत्व में 31 वे दिन भी जारी रहा


 


संगठन के मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया की 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त बढ़ा मुआवजे तथा 10 प्रतिशत आवासीय भूखंड को लेकर अछेजा बुजुर्ग में पिछले एक महीने अपनी मांगों को लेकर धरनारत है एक महीना बीत जाने बाद भी प्राधिकरण के कान पर जूं तक नहीं रेंगी अब किसानों का धैर्य का बाँध टूटता जा रहा है प्राधिकरण अपनी आखे खोलकर देखे कि देश का अन्नदाता शान्ति पूर्वक अपनी मांगों को लेकर एक महीने से धरने पर बैठे हैं धरनारत किसानों ने यमुना प्राधिकरण के निर्माण कार्य भी बन्द करा रखे अगर जल्दी ही धरनारत किसानों की समस्याओं को प्राधिकरण गम्भीरता से नहीं लेता है तो संघ उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होगी जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता  धरना जारी रहेगा इस मौके देशराज नागर,रमेश कसाना,सुरेश नंमबरदार,प्रताप सिंह,सुभाष चन्द,अरबिंद सैकेटरी,ओमबीर समसपुर,सुमित चपरगढ,उमेद एडवोकेट,सुखबीर,मेहरचंद,सोनू रीलखा,हेमराज,दुर्गेश शर्मा सहित आदि दर्जनो लोग उपस्थित रहे


Post a Comment

0 Comments