अवैध पंजीकरण कराकर ठेका श्रमिकों की जानमाल से किया जा रहा है खिलवाड़ : रमेश चंद शर्मा

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


रेलवे के वैगन के नीचे दबकर दुर्घटना में मृत्यु हो गई महेश शर्मा की   


एन० टी० पी० सी० दादरी गौतम बुद्ध नगर कारखाने में दिनांक नवम्बर 30,2019 को रात्रि 1.30 बजे  कोल हैंडलिंग प्लांट के ट्रैक हॉपर के पास बैगन ट्रिप्प्लर ,स्टेज प्रथम के पास कोयला को अनलोडिंग कराते हुए ठेका  कर्मचारी महेश कुमार शर्मा पुत्र श्री मदन लाल शर्मा, उम्र लगभग 64 वर्ष, निवासी जिला-बरेली की रेलवे के वैगन के नीचे दबकर दुर्घटना में मृत्यु हो गई। महेश शर्मा. एनटीपीसी-दादरी कारखाने के सीएचपी विभाग  में यूटिलिटी पावर टेक यू० पी० एल० लिमिटेड के ठेके में कार्यरत थे। प्रबंधन के द्वारा लापरवाही से कार्य करने के कारण ही ठेका श्रमिक महेश कुमार शर्मा की संघातक दुर्घटना में मृत्यु हो गई।
एन टी पी सी दादरी कारखाना प्रबंधक द्वारा सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने एवं बिना ट्रेंड सुपरवाईजर की देखरेख के अपर्याप्त रोशनी में कार्य करने के कारण हुई संघातक दुर्घटना में रेल के नीचे आकर कट जाने से घटना स्थल पर ही महेश कुमार शर्मा की मृत्यु हो गई। इस संबंध में एनटीपीसी ठेका श्रमिक संघ के अध्यक्ष रमेश चन्द शर्मा ने आरोप लगाया कि एनटीपीसी-दादरी में कारखाना प्रबंधकों द्वारा ना तो सुरक्षा नियमों का कोई पालन किया जाता है, ना ही ठेका श्रमिकों को प्रयाप्त सुरक्षा उपकरण दिये जाते है आज तक कारखाना विभाग, नोएडा के अधिकारियों द्वारा किए गये कारखाने के निरिक्षणों में कारखाना प्रबंधन कारखाना अधिनियमों एवं नियमों के गंभीर उल्लंघन के दोषी पाये गये हैं व ना ही कारखाने में आज तक नियमानुसार सुरक्षा समिति का चुनाव कराकर गठन किया गया है। अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए ठेका कम्पनी यूटिलिटी पावर टेक लिमिटेड का उ०प्र० श्रम विभाग, नोएडा में गैरकानूनी तरीके से कारखाना मालिक का अवैध पंजीकरण कराकर ठेका श्रमिकों की जानमाल से खिलवाड़ किया जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments