-->

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास YEIDA में 250 एकड़ का फिनटेक हब; Stakeholder Workshop में मिले महत्वपूर्ण सुझाव!

रामानंद तिवारी विशेष संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स दिल्ली।
दिल्ली/ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र के सेक्टर-11 में प्रस्तावित लगभग 250 एकड़ के अत्याधुनिक फिनटेक हब विकास परियोजना को लेकर शनिवार को होटल ले मेरिडियन में हितधारक परामर्श कार्यशाला आयोजित की गई। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निकट विकसित होने के कारण यह परियोजना भविष्य में वैश्विक वित्तीय टेक्नोलॉजी कंपनियों और निवेशकों के लिए आकर्षण केंद्र बन सकती है।
कार्यशाला की अध्यक्षता YEIDA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह (IAS) ने की। इस अवसर पर प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों नागेंद्र प्रताप (IAS) – अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, शैलेंद्र कुमार भाटिया (IAS) – अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, तथा राजेश कुमार (IAS) – अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी की उपस्थिति रही। अधिकारियों ने प्रतिभागियों के साथ प्रोजेक्ट की संभावनाओं, आवश्यकताओं और नीति संबंधी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।
फिनटेक हब की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने का परामर्श कार्य अंतरराष्ट्रीय संस्था कुशमैन एंड वेकफील्ड द्वारा किया जा रहा है। DPR निर्माण में भूमि उपयोग, बहुआयामी संपर्क, आर्थिक विकास, सामाजिक अवसंरचना और निवेश आकर्षण जैसे मुख्य तत्वों पर विशेष ध्यान दिया गया है।
कार्यशाला में सॉफ्टवेयर ऐज़ ए सर्विस (SaaS), बीमा, बैंकिंग, डिजिटल फिनटेक, डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट और allied टेक सेक्टर्स के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। प्रतिभागियों ने विकास मॉडल, नियामकीय ढांचा, निवेश सुविधा, परिचालन बाधाएं, नीति सहयोग तथा सुचारु संचालन हेतु आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चरल इको-सिस्टम पर विचार रखते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कई प्रतिनिधियों ने हब को वैश्विक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए मजबूत डेटा सेंटर, लचीले निवेश मॉडल, कम प्लग-इन टाइम और नीति-सहज वातावरण की आवश्यकता बताई।
YEIDA ने आश्वस्त किया कि कार्यशाला में प्राप्त प्रासंगिक सुझावों को अंतिम DPR/DFR में सम्मिलित करने पर विचार किया जाएगा। प्राधिकरण ने कहा कि फिनटेक हब का लक्ष्य क्षेत्र में आर्थिक सक्रियता, रोजगार सृजन, निवेश प्रोत्साहन और जीवन गुणवत्ता में सुधार को बढ़ावा देना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ