ग्रेटर नौएडा। इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्ण कॉन्शसनेस (इस्कॉन) ग्रेटर नोएडा द्वारा सरकारी अस्पताल, गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (GIMS) में निःशुल्क भोजन (प्रसाद) वितरण योजना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर GIMS के निदेशक ब्रिगेडियर राकेश कुमार गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अस्पताल में दूर-दराज के गांवों से बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं, जिनके साथ उनके परिजन भी रहते हैं। ऐसे में भोजन की व्यवस्था करना कई बार उनके लिए कठिन हो जाता है। इस समस्या को देखते हुए इस्कॉन द्वारा यह सेवा प्रारंभ की गई है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को निःशुल्क, पौष्टिक एवं शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराया जा सके।
इस्कॉन की यह पहल उसकी विश्वप्रसिद्ध फूड फॉर लाइफ सेवा का हिस्सा है, जो संस्थापक आचार्य ए.सी. भक्ति वेदान्त स्वामी प्रभुपाद के उस आदर्श से प्रेरित है, जिसमें उन्होंने कहा था कि “किसी भी मंदिर के दस मील के दायरे में कोई भूखा न रहे।”
इस्कॉन ग्रेटर नोएडा के मंदिर प्रबंधक श्री अतुल कृष्ण दास ने बताया कि प्रतिदिन GIMS अस्पताल परिसर में सभी के लिए प्रसाद वितरण किया जाएगा। यह केवल भोजन नहीं, बल्कि भगवान को अर्पित प्रसाद है, जिससे जनसामान्य को आध्यात्मिक लाभ भी प्राप्त होगा।
निदेशक ब्रिगेडियर राकेश कुमार गुप्ता ने इस सेवा की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ब्रज मोहन जी ने इस्कॉन के सेवा-भाव को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि निस्वार्थ भाव से दिया गया यह प्रसाद आज के समय में समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश है।
0 टिप्पणियाँ