-->

राव उमराव सिंह के नाम पर होगा दादरी बस स्टैंड; नगरवासियों की पुरानी मांग हुई पूरी

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। दादरी तिराहे पर स्थित रोडवेज बस स्टैंड का पुनर्निर्माण पब्लिक–प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत किया जाएगा। शासन स्तर से स्वीकृति के बाद दादरी बस स्टैंड का नाम स्वतंत्रता संग्राम में वीरतापूर्ण योगदान देने वाले क्रांतिकारी राव उमराव सिंह के नाम पर रखे जाने का रास्ता साफ हो गया है। निर्माण कार्य के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया जारी है और भवन को बहुमंजिला, आधुनिक और यात्री–अनुकूल स्वरूप में विकसित किया जाएगा।
मौजूदा बस स्टैंड कई वर्षों से अव्यवस्था, जगह की कमी और सुविधाओं के अभाव से जूझता रहा है। प्रस्तावित योजना के अनुसार भूमिगत बस संचालन, पार्किंग, बैंक, कार्यालय, रेस्टोरेंट, आधुनिक प्रतीक्षालय, स्वच्छ पेयजल, शौचालय व यात्रियों हेतु सुरक्षित शेड जैसी सुविधाएँ विकसित होंगी। इस पुनर्विकास से दादरी और आसपास के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
इस निर्णय के पीछे लम्बे समय से स्थानीय समाज की मांग भी रही है। आजादी के 75वें वर्ष में जब बस अड्डों के नाम स्वतंत्रता सेनानियों पर रखने की घोषणा हुई थी, उसी समय नगरवासियों और आर्य प्रतिनिधि सभा के जिला उपाध्यक्ष डॉ. आनंद आर्य ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दादरी बस अड्डे का नाम राव उमराव सिंह के नाम पर रखने की मांग की थी। उन्होंने दादरी तिराहे को 1857 की क्रांति का मूक साक्षी बताते हुए कहा था कि यह सम्मान नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगा।
इस दिशा में दादरी के विधायक तेजपाल सिंह नागर की भूमिका भी अहम रही। उन्होंने न केवल शासन–स्तर पर इस प्रस्ताव का समर्थन किया, बल्कि बस स्टैंड के पुनर्विकास एवं नामकरण को लेकर विभागीय स्तर पर लगातार संवाद और पैरवी की। स्थानीय संगठनों व प्रतिनिधियों ने उनके प्रयासों को निर्णायक बताया है।
दादरी क्षेत्र के नागरिकों में इस विकास और ऐतिहासिक सम्मान को लेकर उत्साह है तथा इसे क्षेत्रीय गौरव से जोड़कर देखा जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ