-->

ग्रामीण पत्रकारों के प्रेरणास्रोत बाबू बालेश्वर लाल का जन्मदिन मनाया गया, डॉ. भानुप्रकाश वर्मा पुनः बने जिलाध्यक्ष

राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स बिजनौर।
बिजनौर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को जनपद बिजनौर के ग्राम मोरना स्थित भारत सेवाधाम परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सेवाधाम के महंत देवराज कमल ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री जितेंद्र कुमार द्वारा किया गया। बैठक में संगठन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल का जन्मदिन श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री (संगठन) डॉ. नरेशपाल सिंह एवं कार्यवाहक जिलाध्यक्ष डॉ. भानुप्रकाश वर्मा द्वारा बाबू बालेश्वर लाल एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्पण कर किया गया। अपने संबोधन में डॉ. नरेशपाल सिंह ने कहा कि बाबू बालेश्वर लाल ने ग्रामीण पत्रकारों को एक सशक्त पहचान दिलाई। उन्होंने बताया कि वर्ष 1982 में बलिया जनपद के गड़वार कस्बे से सात पत्रकारों के साथ शुरू हुआ यह संगठन आज देश के दस राज्यों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा चुका है और दिल्ली में इसका राष्ट्रीय कार्यालय भी स्थापित हो चुका है।
बैठक में जिला इकाई के चुनाव पर चर्चा के दौरान डॉ. आलम फरीदी ने डॉ. भानुप्रकाश वर्मा को पुनः जिलाध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। इसके पश्चात उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि डॉ. नरेशपाल सिंह, जिला महामंत्री जितेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष यशपाल सिंह, डॉ. आलम फरीदी एवं महंत देवराज कमल को भी सम्मानित किया गया।
बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कई पदाधिकारियों व सदस्यों ने विचार रखे। इस अवसर पर डॉ. मनोज कटारिया एवं मोहम्मद अरशद को संगठन की नवीन सदस्यता भी दिलाई गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ