-->

नए वर्ष 2026 का भव्य आगाज़: विकास, निवेश और जन-कल्याण के संकल्प के साथ नोएडा प्राधिकरण ने रचा नया इतिहास

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
नोएडा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम. के दूरदर्शी निर्देशन में नोएडा प्राधिकरण ने विकास, निवेश और सामाजिक सरोकारों के साथ नए वर्ष 2026 का भव्य स्वागत किया। नववर्ष के अवसर पर प्राधिकरण द्वारा उठाए गए कदमों ने नोएडा को एक आधुनिक, औद्योगिक और मानवीय शहर के रूप में नई पहचान दी है।
शहर की सुंदरता और बुनियादी ढांचे को सशक्त करते हुए सेक्टर-128 स्थित हाजीपुर अंडरपास के पास नवनिर्मित क्लॉक टावर का लोकार्पण किया गया। लगभग 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित यह क्लॉक टावर मैंगलोर के प्रसिद्ध क्लॉक टावर की तर्ज पर बनाया गया है, जो इस क्षेत्र को एक विशिष्ट पहचान देगा और शहर की सौंदर्यात्मक छवि को और निखारेगा।
आर्थिक विकास को गति देते हुए वित्तीय वर्ष 2025-26 की ई-ऑक्शन योजना के तहत 10 प्रमुख उद्यमियों को औद्योगिक भूखंडों के आवंटन पत्र सौंपे गए। इनमें मैसर्स हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड, नेक्सम एनर्जी, नेलम्बो टेक्नोलॉजीज और डी एंड ग्रैंडसन्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हैं। कुल 20,366 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भूखंडों से नोएडा में लगभग ₹600 करोड़ के निवेश का मार्ग प्रशस्त होगा, जिससे करीब 2,200 नए रोजगार सृजित होने की संभावना है।
साथ ही, सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए कड़ाके की ठंड में उद्यान एवं जन स्वास्थ्य विभाग के लगभग 150 संविदा कर्मियों को कंबल वितरित किए गए। यह पहल उन श्रमिकों के प्रति सम्मान और संवेदना का प्रतीक है, जो शहर को स्वच्छ और हरा-भरा रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।
नोएडा प्राधिकरण का यह प्रयास नए वर्ष में विकास के साथ-साथ मानवता और समावेशी प्रगति का सशक्त संदेश देता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ