-->

ग्रेटर नोएडा की जन समस्याओं पर फेडरेशन का सीईओ से संवाद, दीपक कुमार भाटी एडवोकेट के नेतृत्व में सकारात्मक पहल

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गोतमबुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। दिनांक 26 दिसंबर 2025 को फेडरेशन ऑफ़ आरडब्ल्यूएज़ ग्रेटर नोएडा का एक प्रतिनिधिमंडल शहर एवं विभिन्न सेक्टरों से जुड़ी ज्वलंत समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन. जी. रवि से मिला। यह प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं दीपक कुमार भाटी (एडवोकेट), पूर्व महासचिव, फेडरेशन ऑफ़ आरडब्ल्यूएज़ के नेतृत्व में पहुंचा।
बैठक में बोड़ाकी रेलवे जंक्शन एवं अंतरराज्यीय बस अड्डे के शीघ्र निर्माण, शहर में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था, पानी के बिलों में हो रही वृद्धि, गार्बेज चार्ज का विरोध, सभी सेक्टरों में तार फेंसिंग, पार्कों एवं ओपन जिम की मरम्मत, बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण, सूरजपुर से सिरसा तक गोलचक्करों को हटाकर बत्ती युक्त चौराहों के निर्माण तथा सेक्टर पी-03 व सेक्टर ईटा-1 में 64.7% के नाम पर गलत वसूली जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया।
सीईओ एन. जी. रवि ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि बोड़ाकी जंक्शन व बस अड्डे के निर्माण पर तेजी से कार्य होगा, सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पर पुनर्विचार किया जाएगा और पानी के बिलों में 10% वार्षिक वृद्धि के आदेश को अगली बोर्ड बैठक में वापस लेने का प्रस्ताव रखा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि गार्बेज चार्ज बाध्यकारी नहीं है तथा गलत नोटिस और वसूली की गई धनराशि शीघ्र वापस की जाएगी।
दीपक कुमार भाटी एडवोकेट ने कहा कि यह वार्ता अत्यंत सकारात्मक रही और इससे ग्रेटर नोएडा के नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी। बैठक में ऋषिपाल भाटी, सुरेन्द्र शर्मा, अमित भाटी, सतीश शर्मा, प्रमोद भाटी एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ