गौतमबुद्ध नगर। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की शताब्दी जयंती एवं सुशासन दिवस के पावन अवसर पर ‘‘सांसद खेल महोत्सव’’ के समापन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘‘खेलेगा इंडिया, तो बढ़ेगा इंडिया’’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। कार्यक्रम में माननीय सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा की भूमिका केंद्रीय एवं प्रेरणादायी रही।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद डॉ. महेश शर्मा के साथ माननीय एम.एल.सी. मोहित बेनीवाल,जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, श्रीचंद शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर एवं माननीय विधायक विमला बाथम, अंकित अरोडा सांसद निजी सहायक और संजय बाली सांसद प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेलों को राष्ट्रनिर्माण का सशक्त माध्यम बताया।
अपने संबोधन में डॉ. महेश शर्मा ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अटल जी का जीवन सुशासन, राष्ट्रसेवा और युवाओं के उत्थान का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव का प्रथम चरण अत्यंत सफल रहा है तथा द्वितीय चरण की विधिवत शुरुआत कर दी गई है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फिट इंडिया विजन को साकार करने हेतु अधिक से अधिक सहभागिता करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जूडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। अफजल खान, श्रुति मल्होत्रा, श्रीधर ढागा एवं आर्यन मिश्रा ने जूडो में स्वर्ण पदक, जबकि यशवर्धन ने रजत पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।
कबड्डी प्रतियोगिता में निकिता भारद्वाज, चंचल शर्मा, संतोष, श्वेता, सोनम, अंजू एवं खुशी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
महोत्सव में गौतमबुद्ध नगर से खिलाड़ियों का रिकॉर्ड स्तर पर पंजीकरण हुआ, जो युवाओं में खेलों के प्रति बढ़ते रुझान को दर्शाता है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों एवं सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया गया।
डॉ. महेश शर्मा के नेतृत्व में आयोजित यह सांसद खेल महोत्सव जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा, अवसर और आत्मविश्वास का प्रतीक बनकर उभरा है।
0 टिप्पणियाँ