नई दिल्ली:-23 दिसंबर 2015 की घटना को याद करते हुए अखिल भारत हिंदू महासभा ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देने की पहल की है। इसी क्रम में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को पत्र भेजकर 23 दिसंबर को “आतंकवाद दहन दिवस” के रूप में घोषित करने की मांग की है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि 23 दिसंबर 2015 को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की गाड़ी को जिला-गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में आग लगाए जाने की घटना आतंकवाद के खिलाफ जनआक्रोश का प्रतीक थी। महासभा का मानना है कि इस दिन को आतंकवाद दहन दिवस के रूप में मनाने से देशभर में आतंकवाद के विरुद्ध जागरूकता बढ़ेगी और इसके समूल नाश का संकल्प और मजबूत होगा।
महत्वपूर्ण बात यह भी है कि 23 दिसंबर अखिल भारत हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष स्वामी श्रद्धानंद जी महाराज का बलिदान दिवस भी है। स्वामी श्रद्धानंद जी महाराज आतंकवाद और कट्टरता का शिकार हुए थे। महासभा का कहना है कि आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने अपने पत्र में यह भी कहा कि आज के समय में आतंकवाद देश और समाज के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। ऐसे में आतंकवाद दहन दिवस घोषित कर देशवासियों को एकजुट किया जा सकता है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रह्म ऋषि बी.के. शर्मा ‘हनुमान’ ने बताया कि यह पहल राष्ट्रहित में की गई है और इससे आतंकवाद के खिलाफ जनचेतना को नई दिशा
0 टिप्पणियाँ