-->

आरडब्ल्यूए सैक्टर-49, नौएडा ने किया ‘पुलिस सम्मान समारोह’ का भव्य आयोजन

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
नौएडा, 28 दिसंबर 2025। आरडब्ल्यूए सैक्टर-49, नौएडा द्वारा सामुदायिक भवन, सैक्टर-49 में ‘पुलिस सम्मान समारोह’ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज की सुरक्षा, शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में नौएडा पुलिस के समर्पित, निष्ठावान और अनुकरणीय योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना रहा। यह आयोजन पुलिस और नागरिकों के बीच विश्वास, सहयोग और सम्मान को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ।
समारोह में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और शॉल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अल्प समय में बड़ी चोरी का खुलासा कर कीमती सामान बरामद करने वाले पुलिस अधिकारियों को विशेष रूप से सम्मान मिला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आरडब्ल्यूए अध्यक्ष प्रशांत त्यागी ने की, जबकि संचालन महासचिव विजय भाटी द्वारा किया गया। संयोजक विकास कपूर व शशि शाह रहे। आरडब्ल्यूए सुरक्षा प्रभारी उमेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त राकेश प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि नौएडा सिटीजन फोरम की संरक्षक श्रीमती शालिनी सिंह रहीं।
एसीपी राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस और नागरिकों का सहयोग ही शांति और सुरक्षा की मजबूत नींव है। शालिनी सिंह ने पुलिसकर्मियों की सेवा भावना को समाज के लिए प्रेरणादायी बताया। थाना प्रभारी सुनील कुमार भारद्वाज के भावनात्मक गीत ने समारोह को विशेष रूप से यादगार बना दिया।
कार्यक्रम का समापन पुलिस बल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सामाजिक समरसता और सहयोग के संकल्प के साथ हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ