-->

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गाजियाबाद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दी भावभीनी श्रद्धांजलि

ताहिर अली संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।

गाजियाबाद, 15 सितम्बर 2025।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को गाजियाबाद के शिवालिक फॉर्म, करहैड़ा गांव, हिंडन एयरफोर्स के पास कांग्रेसी नेता नरेंद्र चौहान के पिता स्व. राजपाल चौहान की 13वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। उनके साथ महानगर अध्यक्ष वीर सिंह सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या मौजूद रही।

कार्यक्रम की शुरुआत में सभी नेताओं ने स्व. राजपाल चौहान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि स्व. राजपाल चौहान का जीवन संघर्ष और प्रेरणा का प्रतीक रहा है।

वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अरविंद शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी, प्रदेश सचिव नरेंद्र राठी, कोषाध्यक्ष त्रिलोक सिंह, पूर्व मंत्री हरेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष सूर्यकांत और अमोल वशिष्ठ, एडवोकेट चंद्रपाल, लालमन पाल, डॉ. हुमायूं मिर्जा, मोहम्मद कासिम, शबाना जाकिर, जगतार सिंह भट्टी, गोपाल भाटी, इस्माइल खां, समसुद्दीन सैफी सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

व्यापक सहभागिता

कार्यक्रम में गाजियाबाद सहित आस-पास के जिलों से भी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, नेता और सहयोगी दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। श्रद्धांजलि सभा ने कांग्रेस परिवार की एकजुटता और सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता का संदेश दिया।

— महानगर कांग्रेस कमेटी, गाजियाबाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ