मुरादाबाद। संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार ने बताया कि दिनांक 25 से 29 सितंबर 2025 के मध्य इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा में UPITS-2025 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनपद के निर्यातकों के लिए स्टॉल आवंटन की प्रक्रिया जारी है। जनपद के ASIDE योजना के अंतर्गत एवं ओडीओपी कॉमन फैसिलिटी सेंटर योजना के प्रवर्तकों द्वारा भी स्टॉल आवंटन हेतु बुकिंग की गई है। उन्होंने बताया कि UPITS-2025 में नए निर्यातकों का मेले में बुकिंग का लक्ष्य पूर्ण हो गया है इसके साथ ही एक जनपद एक उत्पाद, एमएसएमई, महिला श्रेणी का जनपद मुरादाबाद का लक्ष्य पूर्ण हो गया है इन श्रेणियां में अब नए निर्यातक को मेले में स्टॉल आवंटन की बुकिंग नहीं होगी। मात्र पुराने नियमित निर्यातक श्रेणी के अंतर्गत ही स्टाॅल मिल सकते हैं, जिसमें प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर बुकिंग होगी। वर्तमान में मात्र नियमित निर्यातक श्रेणी में तीन साल से पुराने निर्यातकों को ही मेले में स्टॉल आवंटन की कार्यवाही की जा रही है अन्य श्रेणियों के निर्यात को एवं नए एक्सपोर्टस को अब इंतजार करना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि नियमित श्रेणी में प्रतिभाग करने वाले निर्यातकों को जमा किए गए स्टॉल शुल्क के सापेक्ष नियमानुसार प्रतिपूर्ति उपलब्ध कराई जाएगी। ओडीओपी के अतिरिक्त अन्य श्रेणी के निर्यातक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विपणन विकास सहायता योजना अंतर्गत प्रतिपूर्ति प्राप्त कर सकेंगे जो कि स्टाल शुल्क का 60 प्रतिशत अधिकतम रुपए 50000 तथा एक व्यक्ति हेतु रेल, बस, वायुयान के इकोनॉमी क्लास में की गई यात्रा व्यय का 50 प्रतिशत और अधिकतम 25000 होगा। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यालय दिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र मुरादाबाद कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ