-->

नोएडा में किसानों का हल्ला बोल: राष्ट्रपति को सौंपा 15 सूत्रीय मांग पत्र, कॉरपोरेट खेती व सरकारी नीतियों के खिलाफ गूंजा आक्रोश

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

नोएडा, 13 अगस्त 2025 – भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने गौतम बुद्ध नगर में जोरदार प्रदर्शन कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित 15 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा। किसान नेताओं ने चेताया कि अगर उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो आंदोलन और उग्र होगा।

किसानों ने CETA और अमेरिका के साथ FTA को कृषि और खाद्य सुरक्षा पर हमला बताते हुए GM खाद्यान्न व कॉरपोरेट कंपनियों के दबदबे का खतरा जताया। NPFAM और नई राष्ट्रीय सहकारी नीति को मंडियों के निजीकरण और किसानों की स्वतंत्रता छीनने वाली करार दिया गया। उन्होंने C2+50% फार्मूले पर MSP गारंटी, समग्र कर्जमाफी, माइक्रोफाइनेंस एजेंटों के उत्पीड़न पर रोक, और ब्याजमुक्त सहकारी ऋण की व्यवस्था की मांग की।

बिजली क्षेत्र के निजीकरण और स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए किसानों ने ग्रामीण उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, लंबित बिल माफी और 18 घंटे आपूर्ति की मांग उठाई। पंजाब की लैंड पूलिंग नीति, पुराने ट्रैक्टरों पर प्रतिबंध, और यूपी में प्राथमिक स्कूल बंद करने की योजना को भी खारिज किया गया।

स्थानीय मुद्दों में नोएडा के गांवों में किसानों के नाम खसरा-खतौनी दर्ज करने, सेक्टर-81 में प्रस्तावित बरात घर निर्माण, गरीब किसानों के मकान न तोड़ने, गांवों में शहरी तर्ज पर विकास, किसानों को अस्पतालों में 10% आरक्षण के तहत मुफ्त इलाज, और हरियाणा-यूपी सीमा विवाद का निपटारा शामिल रहा।

अशोक भाटी ने आरोप लगाया कि सरकारें किसानों की जमीन, अधिकार और रोज़गार कॉरपोरेट को सौंप रही हैं। उन्होंने कहा, “अन्नदाता का अपमान अब बर्दाश्त नहीं होगा, जरूरत पड़ी तो सड़कों से संसद तक हल्ला बोल होगा।”

 प्रदर्शन में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना, दादरी जिला अध्यक्ष मनोज मावी के नेतृत्व में सैकडो किसानों ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया। पदयात्रा में जोश और देशभक्ति के नारों के साथ किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ