-->

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, कुलपति बोले – "योग है जीवन की संपूर्ण शैली

कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

ग्रेटर नोएडा, 21 जून 2025:
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (GBU), ग्रेटर नोएडा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भव्य योग सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रातःकाल GBU क्लब परिसर में संपन्न हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. नागेन्द्र सिंह ने किया, जबकि कुलपति प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कुलसचिव डॉ. विश्वाश त्रिपाठी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

योग प्रशिक्षक द्वारा प्रतिभागियों को सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, ध्यान और ताड़ासन जैसे विविध योगाभ्यास कराए गए। शांत वातावरण में योग करते हुए प्रतिभागियों ने सकारात्मक ऊर्जा और मानसिक शांति का अनुभव किया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने कहा –
"योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि यह जीवन को अनुशासित, संतुलित और मानसिक रूप से सशक्त बनाने वाली प्राचीन भारतीय परंपरा है। इसे अपनाकर हम स्वस्थ और खुशहाल जीवन की ओर अग्रसर हो सकते हैं।"

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, मानसिक शांति, आत्मिक विकास और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों का प्रचार-प्रसार करना रहा।

कार्यक्रम का समापन सामूहिक ध्यान और शांति मंत्र के साथ हुआ। प्रतिभागियों ने इस आयोजन को प्रेरणादायक और आत्मिक रूप से समृद्ध करने वाला बताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ