कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
यमुना प्राधिकरण की 85वीं बोर्ड बैठक में बड़े फैसले, जेवर एयरपोर्ट क्षेत्र में तेजी से बढ़ेगा विकास
Greater Noida News | Future Line Times
ग्रेटर नोएडा स्थित यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) की 85वीं बोर्ड बैठक बुधवार को संपन्न हुई, जिसमें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के इर्द-गिर्द विकास को रफ्तार देने के लिए कई बड़े निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता प्राधिकरण अध्यक्ष आलोक कुमार ने की, जबकि मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह ने 54 प्रस्ताव प्रस्तुत किए। बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ACEO सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस थाना, गोल्फ कोर्स व थीम पार्क की योजना
बैठक में निर्णय लिया गया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परिसर में 1000 वर्गमीटर में एक पुलिस थाने की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही, सेक्टर-22F और 23B जैसे रिक्रिएशनल ग्रीन क्षेत्रों में गोल्फ कोर्स, जिमखाना क्लब, यमुना हाट, ओलंपिक विलेज, इमैजिका थीम पार्क, एविएशन म्यूज़ियम, डिल्ली हाट जैसी परियोजनाओं को PPP मोड पर शुरू किया जाएगा।
6 जिलों में विकास की नई योजना
गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा व आगरा जिलों में प्राधिकरण की अधिसूचना के तहत फेज-2 क्षेत्रों में महायोजना 2031 के अंतर्गत ग्रामीण व कृषि उपयोग भूमि पर रिहायशी, सार्वजनिक एवं व्यावसायिक सुविधाओं के विकास की अनुमति के लिए प्रक्रिया तय की गई है।
EMC क्लस्टर व फायर स्टेशन को मिली मंजूरी
सेक्टर-10 में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (EMC 2.0) को मंजूरी दी गई, जिसमें हैवल्स इंडिया लिमिटेड को 50 एकड़ भूमि सौंपी गई है। साथ ही सेक्टर-18 व 32 में अग्निशमन केंद्र की स्थापना हेतु भूमि आवंटन भी स्वीकृत किया गया।
मदर डेयरी, अपैरल क्लस्टर और ई-बस योजना
मदर डेयरी को सेक्टर-18 व 20 में 21 भूखंड आवंटित किए गए। सेक्टर-29 में अपैरल पार्क के तहत 82 सदस्यों को भूखंड दिए गए हैं, जिनमें से कई ने निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यीडा क्षेत्र में 500 वातानुकूलित ई-बसों के संचालन को भी मंजूरी मिली है।
किसानों, आवंटियों और पावर सप्लाई को राहत
सेक्टर-25 के 8 गांवों में किसानों को आबादी भूखंड आवंटन से पूर्व अर्जन मूल्य का 10% शुल्क लिया जाएगा। सेक्टर-10 में 132/33 केवी विद्युत उपकेंद्र हेतु 2 हेक्टेयर भूमि आरक्षित की गई है।
डिफॉल्टरों को राहत, ओटीएस योजना फिर शुरू
अब तक 6 बार लाई गई एकमुश्त समाधान योजना (OTS) को फिर से 1 जुलाई से 31 अगस्त 2025 तक लागू किया जाएगा। इससे प्राधिकरण को बकाया 4948 करोड़ की वसूली की उम्मीद है।
इनफॉर्मल सेक्टर में आवासीय योजना
सेक्टर 16, 17, 18, 20 और 22D में 28900 भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं। अब इनफॉर्मल सेक्टर हेतु 30 वर्गमीटर के भूखंडों की नई योजना लाने की तैयारी है।
बिल्डर और परियोजना संबंधित निर्णय
सुपरटेक द्वारा प्रस्तुत 5% भुगतान प्रस्ताव अस्वीकृत कर दिया गया। ग्रीनबे इंफ्रास्ट्रक्चर को अंतिम अवसर देते हुए कहा गया है कि यदि 30 जून तक 117.73 करोड़ की राशि जमा नहीं की गई, तो भूखंड निरस्त कर दिया जाएगा।
निष्कर्षतः, यमुना प्राधिकरण की इस बैठक में लिए गए निर्णय जेवर एयरपोर्ट क्षेत्र को एक ग्लोबल स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम हैं। विकास की यह रफ्तार निवेशकों और स्थानीय निवासियों दोनों के लिए नए अवसर लेकर आएगी।
0 टिप्पणियाँ