-->

सुभाष युवा मोर्चा ने 37वें स्थापना दिवस पर शहीदों व क्रांतिकारियों को दी श्रद्धांजलि

राजेन्द्र चौधरी संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाउम्स गाजियाबाद।

गाजियाबाद, 1 जून 2025 – सुभाष युवा मोर्चा का 37वां स्थापना दिवस रविवार को सुबह 10:30 बजे सुभाषिनी ऑफसेट, जगदीश नगर में हर्षोल्लास और राष्ट्रभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर शहीदों, क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

संयोजक सतेन्द्र यादव ने कहा कि 2 जून 1989 से प्रारंभ हुए इस संगठन का उद्देश्य भारतवासियों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना रहा है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल जैसे वीरों के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए यह संगठन लगातार सामाजिक व देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है।

समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी अमर दत्त शर्मा "गुरुजी" ने कहा कि यह संगठन उन असली देशभक्तों की गाथा जनता तक पहुंचा रहा है, जिन्हें सत्ता में आई पार्टियों ने भुला दिया। आजादी के असली नायकों को सम्मान देना ही सच्ची देशभक्ति है।

डीसी माथुर ने कहा कि शहीदों से प्रेरणा लेकर ही हम एक शिक्षित, स्वस्थ और शक्तिशाली भारत बना सकते हैं।
मनोज कुमार शर्मा "होदिया" ने कहा कि जो भी व्यक्ति शहीदों का अपमान करेगा, उसका सुभाष युवा मोर्चा डटकर विरोध करेगा।

इस अवसर पर विनोद अकेला, प्रितपाल खोसला, अनिल मिश्र, राजीव गौतम सहित सैकड़ों देशभक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और क्रांतिकारी विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ