नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा। एनटीपीसी दादरी परियोजना से प्रभावित 24 गांवों के किसानों के हितों की रक्षा और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु आज दिनांक 06 मई 2025 (मंगलवार) को भारतीय किसान परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने माननीय सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा और दादरी विधायक तेजपाल नागर के नेतृत्व में भारत सरकार के आवासन एवं शहरी विकास मंत्री माननीय मनोहर लाल से शिष्टाचार भेंट की।
भेंट के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने माननीय मंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर प्रभावित किसानों के लिए समान मुआवजा, वंचित परिवारों के लिए रोजगार, 10 प्रतिशत भूखंड आवंटन, फ्री बिजली, रेसिड्यू राख वितरण, 200 बेड का मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, और विस्थापित बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की मांग की।
माननीय मंत्री मनोहर लाल ने गंभीरता से सभी विषयों को सुना और सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए एनटीपीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक से वार्ता कर त्वरित समाधान के निर्देश देने की बात कही। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाएगा।
इस अवसर पर भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा, राष्ट्रीय महासचिव अनूप राघव, गोपाल शर्मा, राजेन्द्र सिंह, कांछी शर्मा और एडवोकेट सचिन अवाना भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे।
सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक तेजपाल नागर ने केंद्रीय मंत्री को क्षेत्रवासियों की ओर से आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार ग्रामीणों के अधिकारों और समस्याओं को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
0 टिप्पणियाँ