राष्ट्रीय फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता बिजनौर।
बिजनौर। ग्रामीण पत्रकारिता के पुरोधा एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि 27 मई को श्रद्धा और उल्लास के साथ जिला मुख्यालय पर मनाई जाएगी। इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकारिता में विशिष्ट योगदान देने वाले चयनित पत्रकारों एवं साहित्यकारों को "स्वर्गीय बालेश्वर लाल स्मृति सम्मान 2025" से नवाजा जाएगा।
यह निर्णय मंगलवार को दयानंद जनता इंटर कॉलेज, हीमपुर दीपा के शिक्षक सभागार में आयोजित एसोसिएशन की जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के ऑडिटर डॉ. आलम फरीदी ने की, जबकि संचालन जिला अध्यक्ष डॉ. भानु प्रकाश वर्मा ने किया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों, प्रतिष्ठित साहित्यकारों, वरिष्ठ पत्रकारों सहित प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत 'ग्रामीण पत्रकारिता में बाबू बालेश्वर लाल का योगदान' विषय पर विचार गोष्ठी भी आयोजित की जाएगी।
प्रदेश महामंत्री डॉ. नरेश पाल सिंह ने कहा कि स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल द्वारा शुरू किया गया यह संगठन आज एक विशाल वटवृक्ष का रूप ले चुका है। वहीं, जिला अध्यक्ष डॉ. भानु प्रकाश वर्मा ने सभी सदस्यों से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।
बैठक में डॉ. राहुल चौधरी, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, सरदार गुणवंत सिंह, परम सिंह, चौधरी शेर सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ