मनोज कुमार तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा, राष्ट्रीय फ्यूचर लाइन टाईम्स के प्रधान सम्पादक ओमवीर सिंह आर्य ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय समाचार पत्र फ़्यूचर लाइन टाईम्स ने अपना नौवां स्थापना दिवस भव्य आयोजन के साथ शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के परिसर में मनाया। इस अवसर पर पत्रकारिता के मूल्यों, सामाजिक उत्तरदायित्व और लोकतांत्रिक प्रणाली में मीडिया की भूमिका को लेकर विचार-विमर्श हुआ।शारदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति पी.के. गुप्ता कार्यक्रम की अध्यक्षता की, दीप प्रज्ज्वलन कर औपचारिक उद्घाटन किया गया।0कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि फ्यूचर लाइन टाईम्स भविष्य के पत्रकारिता की मिसाल है। उन्होंने कहा कि यह समाचार पत्र आज के युग की चुनौतियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए जनहित और सच्चाई की पत्रकारिता करता है, विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता ने अपने संबोधन में कहा कि भारत विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता का केंद्र है। यह वेदों, उपनिषदों, योग, विज्ञान, गणित, दर्शन और अध्यात्म की भूमि है। राम, कृष्ण, बुद्ध, महावीर से लेकर शिवाजी, महाराणा और रानी लक्ष्मीबाई तक भारत ने हर युग में धर्म, सत्य और न्याय के लिए नेतृत्व दिया। पत्रकारिता भी इसी परंपरा की वाहक है—सत्य, साहस और समाजहित इसकी आत्मा है। विश्व पत्रकारिता दिवस पर हम उस निडर पत्रकारिता को नमन करते हैं जो राष्ट्र की चेतना बन चुकी है। आज का भारत अपने स्वर्णिम अतीत को फिर जागृत कर आत्मनिर्भर नेतृत्व की ओर बढ़ रहा है।
विशिष्ट अथिति दादरी विधायक मा तेजपाल नागर ने कहा, “पत्रकारिता लोकतंत्र की रीढ़ है। आज जब सूचना क्रांति अपने चरम पर है, ऐसे में पत्रकारों की जवाबदेही और बढ़ गई है। मीडिया को जन सरोकार से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देनी चाहिए और समाज को सच्चाई से अवगत कराना चाहिए।” “पत्रकारिता को केवल व्यवसाय न मानते हुए इसे समाज सेवा का माध्यम मानना होगा। जो पत्रकार सत्य के पक्ष में खड़ा होता है, वही सच्चा पत्रकार होता है।”
कार्यकर्म के विशिष्ट अतिथि
अभिषेक शर्मा जिलाध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर भाजपा ने युवाओं से अपील करते हुए कहा, “नवीन सोच और ऊर्जा से परिपूर्ण युवा पीढ़ी को मीडिया में आगे आना चाहिए ताकि वे समाज में सकारात्मक बदलाव ला सके, मीडिया की भूमिका पर बल देते हुए कहा, “मीडिया को नीति, निष्ठा और निष्पक्षता के साथ कार्य करना चाहिए। मीडिया ही वह शक्ति है जो समाज को जागरूक करती है।”
बिजेंद्र धामा जिलाध्यक्ष मयूर विहार भाजपा ने बताया कि “यदि मीडिया अपनी निष्ठा और ईमानदारी पर अडिग रहे तो वह समाज को नई दिशा दे सकता है और राष्ट्र निर्माण में योगदान कर सकता है।”
जिला बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी ऐडवोकेट ने कहा कि “वर्तमान समय में मीडिया को राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनना चाहिए। हमें वैचारिक स्पष्टता और राष्ट्रीय चरित्र के साथ पत्रकारिता करनी होगी।”
संजीव सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय फ्यूचर लाइन टाईम्स हिंदी समाचार पत्र देशभर में अपनी अलग पहचान बना रहा है। दिल्ली कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर में जिला अध्यक्ष विजेन्द्र धामा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। फ्यूचर लाइन टाईम्स समाचार पत्र निष्पक्ष व जनहित पत्रकारिता को बढ़ावा दे रहा है। सभी ने समाचार पत्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इसके सतत विकास की आशा जताई।
बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र भाटी ने फ्यूचर लाइन टाईम्स के 9वें स्थापना दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह समाचार पत्र राष्ट्र की उन्नति में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने पूरी टीम को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और निष्पक्ष पत्रकारिता की सराहना की।
कार्यक्रम में फ़्यूचर लाइन टाईम्स के मुख्य संपादक ओमबीर आर्य ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, राष्ट्रीय फ्यूचर लाइन टाईम्स हिंदी समाचार पत्र के 9वें स्थापना दिवस समारोह में आपकी गरिमामयी उपस्थिति और अमूल्य समय देने के लिए हम हृदय से आपका विशेष धन्यवाद करते हैं। आपकी उपस्थिति ने हमारे कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और हमें गौरवान्वित किया। आपके सहयोग और प्रोत्साहन से हमें सतत उत्कृष्टता की प्रेरणा मिलती है। “हमारा उद्देश्य हमेशा समाज के प्रति जवाबदेही के साथ निष्पक्ष और सशक्त पत्रकारिता करना रहा है। मीडिया न केवल खबर देता है, बल्कि समाज को दिशा भी देता है।”
कार्यक्रम की शुरुआत कावेरी विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना और सरस्वती वंदना से हुई, जिसका निर्देशन विद्यालय की संरक्षिका कविता मावी ने किया।
0 टिप्पणियाँ