-->

शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे दो युवकों की बाइक भिड़ंत, ऋतिक की दर्दनाक मौत

नरेशपाल सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स बिजनौर।
बिजनौर, शाहपुरलाल फायरिंग रेंज के पास हुआ हादसा, अभिषेक गंभीर रूप से घायल

बिजनौर: सोमवार रात शाहपुरलाल फायरिंग रेंज के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे दो युवकों की बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में 18 वर्षीय ऋतिक पुत्र लोकेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठे 26 वर्षीय अभिषेक पुत्र अजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक ग्राम मानकपुरी के निवासी थे और अपने तहेरे भाई सचिन पुत्र भूपेंद्र की आगामी 5 मई को होने वाली शादी के कार्ड बांटकर बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे शाहपुर फायरिंग रेंज के पास पहुंचे, चांदपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक (UP20BY9170) से सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए।

दुर्घटना के बाद दूसरी बाइक सवार व्यक्ति मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने ऋतिक को मृत घोषित कर दिया। अभिषेक का इलाज जारी है।

ऋतिक हाल ही में किसान इंटर कॉलेज मुकरपुर गुर्जर से कक्षा 10 की परीक्षा पास कर चुका था। जैसे ही शव गांव पहुंचा, परिवार में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ