मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
नोएडा। डॉ. भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय के वार्षिकोत्सव में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण रहे मुख्य अतिथि।
गौतम बुद्ध नगर, 19 अप्रैल 2025 — बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित "जश्न-ए-भीमोत्सव" का भव्य आयोजन नोएडा स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय नोएडा (मुख्यमंत्री अभ्युदय केंद्र) में देर रात्रि तक सांस्कृतिक और प्रेरणादायक माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण उपस्थित रहे।
मंत्री जी ने इस मौके पर अपने संबोधन में बाबा साहब को सामाजिक समानता और मानवाधिकारों का प्रतीक बताते हुए कहा कि उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय की जो नींव रखी, उसी पर आज का प्रगतिशील भारत खड़ा है।
असीम अरुण जी ने पुस्तकालय से अध्ययन कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले 31 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। विशेष रूप से सुश्री पिंकी मसीह, जिन्होंने 2023 की सिविल सेवा परीक्षा में 948वीं रैंक प्राप्त की, को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। पुस्तकालय का संचालन कर रही दलित उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष पीतम सिंह समेत कई गणमान्य जन कार्यक्रम में मौजूद रहे।
असीम अरुण जी ने यह भी आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार अभ्युदय योजना और कौशल विकास योजना को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु निरंतर प्रयासरत है, ताकि हर वर्ग का युवा आत्मनिर्भर बन सके।
सूचना विभाग, गौतम बुद्ध नगर द्वारा प्रदत्त
0 टिप्पणियाँ