समृद्धि प्रीमियर लीग: वारियर्स को हरा कर टाइटंस ने हासिल की पहली जीत

कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। आईपीएल की तर्ज पर ही सोसाइटी लेवल के क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का तीसरा मैच आज वरियर्स और टाइटंस के बीच में खेला गया।  टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वारियर्स की टीम २०  ओवर में मात्रा १०१ रन ही बना पायी।  वारियर्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन मंजीत (१९) ने बनाये।  टाइटंस की तरफ से विश्वा, निशांत और विभोर ने २-२ विकेट लिए।  लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइटंस की टीम ने ११.२ ओवर में ही १०२ रन बना लिए।  टाइटंस की तरफ से कुशल ने सबसे जायदा ६५ रन बनाये।  मैन ऑफ़ द मैच कुशल को चुना गया।  
डेस्ट्रॉयर ने हासिल की लगातार दूसरी जीत
एक दुसरा मुकाबला स्ट्राइकर और डेस्ट्रॉयर के बीच खेला गया।  टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेस्ट्रॉयर की टीम २०  ओवर में २०९ रन बनाये।  डेस्ट्रॉयर की तरफ से विनीत ने ६३ और अनिकेत ने ५६ रन बनाये।  वहीँ  स्ट्राइकर की तरफ से सबसे सफल बॉलर प्रशांत रहे जिन्होंने ४ ओवर में मात्र २९ देकर २ विकेट चटकाए।  लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्ट्राइकर की टीम मात्र १५२ ही बना पायी।  स्ट्राइकर की तरफ से सबसे जायदा रन प्रशांत (३९) ने बनाये।  मैन ऑफ़ द मैच विनीत को चुना गया।

Post a Comment

0 Comments