निर्माणाधीन केयान डिस्टिलिरिज बनेगी गीडा की शान ।




रामानन्द तिवारी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता गोरखपुर

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा सेक्टर छब्बीस मे बारह सौ करोड़ की लागत से बन रही केयान डिस्टीलिरिज के एम डी विनय कुमार सिंह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी लखनऊ सीसी में पीएम मोदी सीएम योगी के साथ उभरते युवा उद्यमी के रूप में खास तौर पर होंगे उपस्थित। बताते चलें की एशिया की बड़ी इथेनॉल डिस्टीलरी जो प्रति दिन तीन लाख लीटर इथेनॉल का उत्पादन करेगी ,साथ ही आठ मेगावाट बिजली का भी उत्पादन करेगी,एक तरफ इसकी बिजली प्लांट के उपयोग में आएगी तो दूसरी तरफ बची हुई बिजली का उपयोग उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन खरीदेगा,जिससे किसान से लेकर गांवों तक को बिजली कटौती की समस्या खत्म करने में बड़ी भूमिका निभाने जा रही है। इथेनॉल निर्माण के पूरा होते ही कंपनी बॉटलिंग प्लांट का काम शुरू कर देगी ,इसके बन जाने से चार से सात सौ लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही प्रदेश सरकार को बड़े पैमाने का राजस्व भी प्राप्त होगा।गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा निवेश करने वाले युवा उद्यमी विनय कुमार सिंह जिन्होंने पूर्वांचल में एक सपना देखा था की यहां के पढ़े लिखे बेरोजगार  नौजवान जिले से बाहर जाकर  जो श्रम करते है उन्हे दोहरी मार झेलनी पड़ती है एक तरफ घर में बुजुर्ग ,बीमार माता पिता की चिंता होती है दूसरी तरफ बाहर उनका शोषण भी होता है,समय से मां बाप की सेवा वंचित होकर पूरी जवानी खपा देते हैं,खेत भी बंजर हो जाते हैं,निजी और सामाजिक जीवन से अलग होकर बेगाना हो जाते हैं,इस भावुक सपने को तब पंख लगे जब उत्तरप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज जी का आशीर्वाद के साथ भरपूर सहयोग और स्नेह मिला। विनय सिंह कहते हैं की जब तक केयान डिस्टिलिरिज खड़ी होकर उत्पादन शुरू कर करीब  एक हजार लोगों के हाथों रोजगार उपलब्ध न हो जाए तब तक वो निरंतर प्रयास में लगे रहेंगे। उनके इस भागीरथ प्रयास में बड़ी भूमिका निभा रहे कंपनी के महाप्रबंधक एपी मिश्रा ने भी न केवल कमर कस ली है बल्कि रात दिन प्लांट को खड़ा करने के लिए एक समर्पित योद्धा की तरह जुट गए हैं,उनके साथ उनकी तकनीकी टीम कहां पीछे रहने वाली है , टीम से सदस्य सहायक महाप्रबंधक अमित पांडेय,प्रोजेक्ट हेड अंकुर गंगवार ,सहायक महाप्रबंधक नितिन दीक्षित,सिविल हेड नरेंद्र सैनी,विकास त्रिपाठी सहित केके ग्रुप के महाप्रबंधक हरजीत सिंह, वी के तिवारी सहित अन्य प्रांतों से आए सैकड़ों श्रम योद्धाओं ने इस विकास की महायात्रा में बड़े  उत्साह,उमंग उल्लास के साथ अपना बड़ा योगदान देते हुए पूर्ण संकल्पों से अपने एमडी का सपना पूरा करने में जुट गए हैं। सोमवार उन्नीस फरवरी को लखनऊ में होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में गोरखपुर के 318 कंपनियों के लोग शामिल हैं जिनमे से दो प्रमुख कम्पनी के मुखिया केयान डिस्टिलिरिज के एमडी विनय कुमार सिंह और वरुण बेबरेज के एमडी को विशेष रूप से मुख्य मंच पर आमंत्रित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments