स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क वास करता है।

कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।

दादरी। स्प्रिंग डेल विद्यालय की प्रधानाचार्या रेनू जैन ने बताया कि स्प्रिंग डेल विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का उ‌द्घाटन मुख्य अतिथि निदेशक राकेश जैन ने मशाल प्रज्ज्वलित करके किया तथा खिलाड़ियों ने खेल को ईमानदारी से तथा टीम भावना से खेलने की शपथ ली।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के वैज्ञानिक युग में बच्चों की रुचि कंप्यूटर एवं मोबाइल में अधिक हो गई, जिससे उनका स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। नियमित रूप से व्यायाम तथा खेलकूद करते रहना चाहिए, जिस प्रकार नीरज चोपड़ा, ज्योति व अविनाश साबले ने एशियन गेम्स में मेडल प्राप्त कर देश का नाम ऊँचा किया ऐसे ही आप भी बड़े होकर देश का नाम कर सकते हैं इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की दौड आयोजित की गई जिसमें बच्चे निम्न प्रकार से विजेता रहे:

सभी विजेता बच्चो को सर्टिफिकेट एवं मैडल प्रदान किये गए। इस अवसर पर पर्यावरण दिवस पर किये गये पौधारोपण में जिन बच्चों के पौधे सुरक्षित हैं उनको पुरस्कृत किया गया तथा जिन्होंने दीपावली पर पटाखे न छुड़ाकर पर्यावरण का ध्यान रखा उन्हें भी पुरस्कृत किया गया। स्कूल प्रधानाचार्या ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज देश को उन्नत बनाने के लिए युवा पीढ़ी को मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य की बहुत जरूरत है। हमें नियमित रूप से खेलकूद तथा व्यायाम करते रहना चाहिए। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्या दीपाली वत्स, रेनू विज, सुनीता जैन, निधि चौहान, शिवानी, हिना तथा अन्य अतिथि एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।मंच संचालन प्राची रावल ने किया।

Post a Comment

0 Comments