दादरी पुलिस ने कागजी कार्यवाही में अपराधी युवक के नाम से दुजाना शब्द को हटाया ! मोनू प्रधान

कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्धनगर।
दादरी। भारतीय किसान मजदूर यूनियन के वरिष्ठ कार्यकर्ता मोनू प्रधान ने बताया कि कुछ दिनों पहले दादरी में एक महिला के मर्डर मे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अनिकेत दुजाना नाम के युवक के संदर्भ में आज गाँव से भारतीय किसान मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दादरी से मुलाक़ात की व उक्त युवक द्वारा अपने नाम के पीछे दुजाना गाँव का नाम जोड़ने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की। संघठन के लोगो ने अवगत कराया कि अनिकेत नाम का यह युवक न तो दुजाना गाँव का निवासी है,न रिश्तेदार है उसके बाद भी यह युवक गाँव का नाम अपने नाम के साथ जोड़ता है, दादरी SHO सुजीत उपाध्याय ने तत्काल उक्त युवक से पूछताछ की तो पता चला कि वह केवल लोकप्रियता के लिए अपने नाम के साथ गाँव का नाम जोड़ता है। उसका अनिल दुजाना गैंग से कोई सम्बंध नही है। इसके बाद दादरी पुलिस ने कागजी कार्यवाही में इस युवक के नाम से दुजाना शब्द को हटा दिया है। इस अवसर पर गाँव से मोनू प्रधान, इन्द्र नागर, रोहित नागर, विजय नागर,चंकी नागर एडवोकेट, गजेश, नरेश, पवन, नगेन्द्र (नग्गी),बिट्टू रविन्द्र आदि लोगो सहित संगठन के अध्य्क्ष ओमपाल भाटी की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments