बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में हुआ जाट संवाद बैठक का आयोजन ॥


डी पी सिंह दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता मुजफ्फरनगर  
मुजफ्फरनगर।आज तहसील बुढाना  जनपद मुजफ्फरनगर में करण फार्म हाउस     बडोत रोड पर एक जाट संवाद बैठक का आयोजन किया गया  इस प्रोग्राम के संयोजक  बृजपाल सिंह सहरावत  बिटावदा ने प्रोग्राम की मेजबानी की ।  तथा इस प्रोग्राम में राजस्थान तक के जाट सरदारों न अपनी उपस्थिति  दर्ज कराई सभा में परमेश्वर कलसानिया ,  अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक राम अवतार पलसानिया  ने कला शिक्षा साहित्य संस्कृति  रोजगार  सृजन एवं जाट इतिहास को जन-जन तक  पहुंचाने के लिएआज की  सभा तथा एक  अक्टूबर को सुभारती स्थल मेरठ में बड़े प्रोग्राम करने को लेकर इस सभा का आयोजन किया । जाट आरक्षण की मांग भी उठाई गई  प्रोग्राम में वक्ताओं ने बिरादरी में फैल रही कुरीतियों , शादी विवाह में अधिक खर्च   दहेज को लेकर तथा लड़की  लड़का समान मानने पर बल दिया गया   वक्ताओं ने कहा कि बिरादरी में लड़कियों की जनसंख्या कम हो रही है  जाट आरक्षण समिति के राष्ट्रीय संयोजक यशपाल मलिक ने बताया कि हम बिरादरी हितों के लिए अंतरराष्ट्रीय  स्तर पर संघर्ष करते रहते हैं  आपने कहा समस्त बिरादरी से अपील की कि एक अक्टूबर को मेरठ सुभारती  स्थल  प्रोग्राम   को सफल बनाएं । भाजपा नेता नितिन मलिक ने कहा कि हम अपनी  कर्तव्य का निर्वहन बखूबी करेंगे  जितने भी बस  की आवश्यकता होगी ।उतनी बसें उपलब्ध करा कर मेरठ प्रोग्राम में पहुंचा जाएगा   प्रोग्राम की अध्यक्षता  इंद्रपाल महले ग्राम चंदेरी वह संचालन चंद्रपाल पवार ने किया  सभा  में  बलवंती देवी स्कूल के डायरेक्टर  ,  नितिन मलिक  मोनू मलिक ओमपाल कानूनगो उदयवीर बिटावदा मोहकम सिंह . वीरपाल राणा    यशपाल बालियान    डॉक्टर सत्येंद्र    , बिजेंद्र सिंह , एडवोकेट अशोक राठी तेजपाल सिंह शामिल रहे ।

Post a Comment

0 Comments