Posts

Showing posts from September, 2023

UPITS 2023 में नए भारत के ग्रोथ इंजन के शानदार प्रदर्शन की शुरुआत

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  गौतमबुद्धनगर। ग्रेटर नोएडा: ‘यूपी  इंटरनेशनल ट्रेड शो यूपी के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा’, ऐसा भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने उत्तर प्रदेश के पहले व्यापार शो के उद्घाटन समारोह में कहा।आर्थिक कौशल, सांस्कृतिक समृद्धि और उद्यमशीलता के भव्य प्रदर्शन के साथ  उत्तर प्रदेश ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS 2023) का अनावरण किया है। यह महत्वाकांक्षी व्यापार शो, भारत में किसी भी राज्य सरकार द्वारा की गई अपनी तरह की पहली पहल है, जिसने हाल के वर्षों में उत्तर प्रदेश द्वारा हासिल किए गए विभिन्न क्षेत्रों में शानदार विकास को प्रदर्शित करने के लिए मंच तैयार किया है। प्रतिष्ठित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित यह कार्यक्रम राज्य की परिवर्तनकारी यात्रा को देखने के इच्छुक लोगों के लिए आशा की किरण बन गया है।भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थिति में प्रथम यूपी ट्रेड शो का उद्घाटन किया गया। औद्योगिक विकास मंत्री श्

2025 तक टीबी को समाप्त करने के लिए डिजाइन किया गया व्यापक कार्यक्रम । डा.महेश शर्मा

Image
रामानंद तिवारी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स दिल्ली। दिल्ली। दिनांक सितंबर 21/2023 को डा. महेश शर्मा सांसद - गौतमबुद्ध नगर एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार ने टीबी के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार के द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। भारत सरकार की रिपोर्ट “प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान” पीएमटीबीएमबीए को प्रस्तुत किया गया जो कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण से संबंधित संसदीय स्थायी समिति के तहत भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है। जिसका उद्देश्य 2025 तक राष्ट्र से टीबी को समाप्त करना है। इसका मुख्य ध्यान शीघ्र निदान, उच्च और गुणवत्तापूर्ण उपचार, सामुदायिक सहभागिता, और निजी क्षेत्र और अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों के सहयोग के साथ, ताकि यह लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। इस रिपोर्ट में 49 सिफारिशें हैं, जो निम्नलिखित चार अध्यायों में विभाजित हैं : 1. विषय का परिचय, टीबी को एक वैश्विक स्वास्थ्य समस्या के रूप में देखना, भारत में टीबी की बोझ और प्रसार, कोविड-19 के टीबी पर प्रभाव, वैश्विक और राष्ट्रीय टीबी समाप्ति के लिए लक्ष्यों पर विचार करता है। 2. प्रधानमंत्री टीबी मुक्

ग्रेटर नोएडा में यूपी के पहले इंटरनेशनल ट्रेड शो का आकर्षण बना "हर घर जल" गांव

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  गौतमबुद्धनगर।यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में जल जीवन मिशन के स्टाल पर प्रदर्शित "हर घर जल गांव" मॉडल राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिये भी आकर्षण का केंद्र बन गया। सीएम योगी जहाँ जल जीवन मिशन के स्टाल के अंदर पहुंचे वहीं राष्ट्रपति ने भी हर घर जल गांव के मॉडल वाले स्टाल को निहारा। इससे पहले गुरूवार को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट परिसर में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कि महत्वकांक्षी जल जीवन मिशन की "हर घर जल योजना" के स्टाल पर पहुंचे। स्टाल पर दिखाई दे रही नल की टोंटी और उसमें से हो रही स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति को देख वो वहीं पर रुक गए। उन्‍होंने वहां पर प्रदर्शित "हर घर जल गांव" का व्यापक निरीक्षण किया। सीएम ने "हर घर जल गांव" मॉडल में प्रदर्शित हर घर नल, गौशाला, प्राथमिक विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र में हर घर जल योजना से बदलते यूपी को देखा।

अपने पोटेंशियल को पहचान चुका है उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Image
सीएम योगी ने 'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो' के उद्घाटन समारोह को किया संबोधित नया उत्तर प्रदेश अपने स्केल को स्किल में बदलकर आज खुद को प्रस्तुत कर रहा है: सीएम योगी सीएम ने कहा- बीमारू राज्य से निकलकर समृद्ध राज्य की ओर कदम बढ़ा चुका है उत्तर प्रदेश गौतमबुद्धनगर।, ग्रेटर नोएडा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश अपने पोटेंशियल को पहचान चुका है। नए एक्सप्रेस वे, वाटरवे और एयरपोर्ट के माध्यम से उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। विगत छह वर्षों में उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य से निकलकर समृद्ध राज्य की ओर कदम बढ़ा चुका है। साथ ही भारत की अर्थव्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। अब अपने स्केल को स्किल में बदलकर नए भारत का नया उत्तर प्रदेश अपने आप को प्रस्तुत कर रहा है। यह इंटरनेशनल ट्रेड शो उत्तर प्रदेश के उन भावनाओं का प्रतिनिधित्व कर रहा है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में पिछले 6 वर्षों के अंदर यूपी ने प्राप्त की है। सीएम योगी ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी म

जापान के सेकिशो कोरपोरेशन एवं एमिटी विश्वविद्यालय के मध्य समझौता पत्र पर हुआ हस्ताक्षर ।

Image
एमिटी विश्वविद्यालय में जापान डेस्क का शुभारंभ मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  गौतमबुद्धनगर।आज का दिन एमिटी विश्वविद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों के लिए अत्यंत प्रसन्नता का दिन रहा जब छात्रों को विकास के अवसर प्रदान करने के लिए एमिटी विश्वविद्यालय में जापान डेस्क का अनावरण किया गया और इस संर्दभ में जापान के सेकिशो कोरपोरेशन एवं एमिटी विश्वविद्यालय के मध्य समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया गया जो दो संस्थानों के मध्य एक नए रिश्ते के प्रारंभ का प्रतीक है। इस समझौता पत्र पर जापान के सेकिशो कोरपोरेशन के अध्यक्ष श्री मेसाकी सेकी और एमिटी विश्वविद्यालय के चांसलर डा अतुल चौहान ने हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर जापान के सेकिशो कोरपोरेशन के कोरपोरेट प्लानिंग चीफ श्री कियोतोशी अराकी, कोरपोरेट प्लानिंग टीम के सदस्य श्री मासाफूमी हांडा, सुश्री ईशा सचदेव और सुश्री डू थी टू टुये सहित एमिटी ग्रूप्‌  वाइस चांसलर डा गुरिंदर सिंह, एमिटी साइंस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डा डब्लू सेल्वामूर्ती, एमिटी विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैेनजमेंट स्टडीज के

राष्ट्रपति ने किया यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन, CM योगी रहे मौजूद ।

Image
  मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  गौतमबुद्धनगर।UP International Trade Show : राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया। वे लगभग चार बजे सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं और फीता काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर ट्रेड शो का उद्घाटन किया। CM योगी पहले से थे मौजूद UP International Trade Show : राष्ट्रपति के आने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पहुंच चुके थे। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत किया। इस अवसर पर गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा भी मौजूद रहे।इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बहुत कड़ी रखी गई। साथ ही ट्रैफिक में भी भारी परिवर्तन किया गया।इन इलाकों में रोका गया ट्रैफिक UP International Trade Show : जानकारी मिली है कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के काफिले के लिए दिल्ली से नोएडा आने वाले कई मार्गों पर ट्रैफिक को रोका गया। इसका असर दिल्ली बॉर्डर से नोएडा के रास्ते में चिल्ला बॉर्

गौतमबुद्धनगर से सैकड़ों महिलाओं ने नवनिर्मित संसद भवन का किया भ्रमण

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। नोएडा।  सांसद गौतमबुद्धनगर डा. महेश शर्मा के नेतृत्व में संसदीय क्षेत्र गौतमबुद्धनगर से सैकड़ों महिलाओं को नवनिर्मित संसद भवन का भ्रमण करने का अवसर मिला एवं इस लोकतांत्रिक मंदिर की लोकसभा व राज्यसभा संसद की चर्चा को प्रत्यक्ष रूप से सुनने व देखने का अनुभव प्राप्त हुआ। पूर्ण भ्रमण के पश्चात् महिलाओं में एक नई उमंग वे एक नया विश्वास जो कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित अध्यादेश (नारी शक्ति वंदन अधिनियम) महिला आरक्षण बिल हेतु व इस नई ऐतिहासिक मजबूती को महिलाओं ने तहेदिल से स्वागत कर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर महिलाओं ने अपनी खुशी कुछ इस प्रकार जाहिर की, जिसमे खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह ने माननीय प्रधानमंत्री को इस प्रस्तावित अध्यादेश के लिये नमन किया और विश्वास दिलाया कि भारत की मातृशक्ति का आशीर्वाद एवं स्नेह उनके साथ हमेशा रहेगा। वही आगे श्रीमती नसीम जैदी ने अत्यंत हर्षोल्लास के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को इस भव्य नवनिर्मित संसद भवन के लिये आभार प्रकट किया व महिलाओं को एक नई म

जगत फार्मा ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 में दर्शाया आयुर्वेदिक औषधियों द्वारा प्राकृतिक समाधान।

Image
 मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  गौतमबुद्धनगर।आयुर्वेदिक उद्योग में जाने-माने नामजगत फार्मा ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 में हिस्सा लिया। प्रतिष्ठित कार्यक्रम का आयोजन यूपी सरकार एवं इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड द्वारा 21 सितम्बर से 25 सितम्बर 2023 के बीच ग्रेटर नोएडा में किया गया।   जगत फार्मा के संस्थापक डॉ महेन्द्र सिंह बासु और डायरक्टर मंदीप सिंह बासु ने इस शो में हिस्सा लिया और उनकी मौजूदगी इस विश्वस्तरीय मंच से संबंधित अनगणित अवसरों की पुष्टि करता है। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 में जगत फार्मा ने अपने विविध आयुर्वेदिक औषधियों को दर्शाया तथा नेत्र जांच का आयोजन भी किया। नेत्र जांच के दौरान लोगां की विज़न संबंधी समस्याओं को पहचान कर उन्हें उचित सलाह दी गई तथा नियमित नेत्र जांच के बारे में जागरुक बनाया गया। ट्रेड शो के दौरान जगत फार्मा ने अपने आधुनिक आई-केयर प्रोडक्ट्स को प्रस्तुत  किया जैसे आईसोटीन आई ड्रॉप, जो आंखों के डिजिटल तनाव, एलर्जी आदि से राहत देती है; आईसोटीन प्लस जो पास की कमज़ोर नज़र होने और अपरिपक्त कैटेरेक्ट

जीपीए ने आरटीई के दाखिलों लिये बीएसए को दी 7 दिन की चेतावनी !

Image
राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने आरटीई के दाखिलो को लेकर बीएसए कार्यलय पर किया प्रदर्शन । गाजियाबाद ।  गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने आज एक बार फिर नेहरू नगर स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यलय पर आरटीई के बच्चों के अभिभावको के साथ पहुँचकर प्रदर्शन किया बीएसए लोनी में मिड डे मील की वजह से 14 बच्चों के बीमार होने के प्रकरण में लोनी में व्यस्त होने के कारण जीपीए ने  वित्त अधिकारी मनप्रीत कोर एवम  नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा जीपीए के अधिकारियों ने बीएसए से फोन पर वार्ता की तो बीएसए ने कहा कि कल आरटीई के दाखिले नही देने वाले स्कूलो के साथ अंतिम और अहम मीटिंग है जिसके माध्य्म से सभी बच्चों का दाखिला सुनिश्चित कराया जाएगा अगर कल की मीटिंग के बाद कोई भी स्कूल दाखिला लेने में आनाकानी करेगा तो हम कार्यवाई करने से पीछे नही हटेंगे वही नगर मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला ने भी सभी बच्चों के दाखिले कराने के लिये आश्वश्त किया है पिछले 6 महीने से  निःशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 ( आरटीई ) के तहत चयनित बच्चो

वर्ल्ड हेयर एंड मेकअप चैम्पियनशिप में अवॉर्ड जीतने वाली पहली मेकअप आर्टिस्ट भारतीय बनी गीता खेरा

Image
रामानंद तिवारी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स दिल्ली। हमारे सपने ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे सामाजिक सेवा के कार्यों के लिए भी अवॉर्ड से सम्मानित। दिल्ली: दुबई में आयोजित कार्यक्रम में भारत से गीता खेरा ने दो इंटरनेशनल अवॉर्ड और सर्टिफिकेट लेकर भारत का नाम रोशन किया, इंडिया हेयर एंड ब्यूटी अवॉर्ड ने दुबई में किया शो का आगाज, वर्ल्ड हेयर एंड मेकअप चैम्पियनशिप 2023 में अवॉर्ड जीतकर "हमारे सपने ट्रस्ट " की राष्ट्रीय अध्यक्षा गीता खेरा दिल्ली,इंडिया ने रचा इतिहास, वर्ल्ड हेयर एंड मेकअप चैम्पियनशिप में अवॉर्ड जीतने वाली पहली मेकअप आर्टिस्ट भारतीय बनी, उन्होंने वर्ल्ड हेयर एंड मेकअप चैम्पियनशिप 2023 में ये गौरवमयी अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है।  गीता खेरा ने ये अवार्ड अपनी मेहनत से अपने नाम किया, सम्पूर्ण इंटरनेशनल शो में उनके मेकअप की बहुत सराहना हुई। साथ ही साथ उनकी संस्था "हमारे सपने ट्रस्ट " के द्वारा किए जा रहे सामाजिक सेवा के कार्यों के लिए भी उन्हें अतरिक्त अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। "गीता कहती है कि एक ही कार्यक्रम में दो अवॉर्ड इकट्ठे मिलने

भारतीय किसान यूनियन मंच व नोएडा के 81 गांवो के किसानों के साथ संवाद किया ।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  गौतमबुद्धनगर।भारतीय किसान यूनियन मंच व नोएडा के 81 गांवो के किसानों के साथ संवाद  भाजपा नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने शाहपुर गोवरधनपुर गांव में किया। किसानों को भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष जगुराज चौहान,बिजेंद्र मुंशी  ,एडवोकेट महेंद्र अवाना, ऋषि पाल  ने संबोधित किया,भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने सिलसिलेवार सभी मुद्दों जैसे की आबादी  विनिमतिकरण,10 प्रतिशत व वर्ष 1997 से 64.7 अतिरिक्त प्रतिकर , 5 प्रतिशत के मूल प्लॉट,  वर्ष 1976 से 1997 के बीच के सभी किसानो को किसान कोटा स्कीम   जिसमें सैकड़ो किसानों को अलॉटमेंट लेटर दे दिए गए थे तथा उसके सापेक्ष पैसा भी जमा कराया था जो कि आज तक भी नोएडा प्राधिकरण में ही जमा है। किसान कोटे की स्कीम में कुछ गांव के साथ बहुत सौतेला व्यवहार किया गया है एवं कमर्शियल एक्टिविटी पर  सार्थक बातचीत हुई।जो मुद्दे शासन स्तर पर लंबित है उन्हें  जल्दी पास करा के वापस मंगाने की के लिए भी कहा गया प्राधिकरण स्तर पर जिन मुद्दों का समाधान किया जा सकता

भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति के पदअधिकारियों ने नगर आयुक्त से मुलाक़ात कर समस्या को अवगत कराया ।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  गौतमबुद्धनगर।आज का धरना  वार्ड 19 में बने कूड़े घर को हटवाने के संबंध में है पूर्व में नगर निगम को अवगत कराया जा चुका था। परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुईं थी।और जब स्थानीय पार्षद से कालोनी निवासियों ने शिकायत करने की कोशिश करी की यह से कूड़ा हटाया जाए।कालोनी निवासी और आस पास के लोगो को बीमारी का ख़तरा है। तो पार्षद  का जवाब था की डीज़ल नहीं है।कूड़ा नहीं उठाया जा सकता जिस कारण कालोनी निवासियों के आज धरना किया । धरने के पश्चात भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति के पदअधिकारियों ने नगर आयुक्त से मुलाक़ात कर समस्या को अवगत कराया जिसमें 30 मिनिट के बाद कूड़ें को हटवाया गया। इस मोके पर नीरज शर्मा प्रदेश महासचिव  युवा प्रदेश संयोजक नितिन शर्मा ,युवा अध्यक्ष एवं युवा प्रवक्ता मन्नी रीयड युवा अध्यक्ष अक्षित शर्मा ज़िला अध्यक्ष गाज़ियाबाद रामवीर शर्मा जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि अतुल प्रधान युवा ज़िला अध्यक्ष  नरेश कुमार महिला अध्यक्ष मंजु चौधरी उपाध्यक्ष पूजा जी युवा उपाध्यक्ष यश कुमार ज़िला उपाध्यक्ष आरके सिंह ज़िला महासचिव

नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अन्नदाताओं को बनाया भिखारी !

Image
दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। नोएडा की स्थापना संजय गांधी की पहल से यूपी औद्योगिक क्षेत्र विकास अधिनियम, 1976 के तहत बनाया गया था। इस शहर की प्रति व्यक्ति आय उत्तर प्रदेश में लखनऊ के बाद सबसे अधिक है। नोएडा को विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) के रूप में वर्गीकृत किया गया है। नोएडा २०३ वर्ग कि॰मी॰ में फ़ैला है। इसका नाम अंग्रेज़ी के New Okhla Industrial Development Authority न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डवेलपमंट अथॉरिटी के संक्षिप्तीकरण से बना है नोएडा नाम, जो शुरू में न्यू ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) शब्द से लिया गया था और ग्रेटर नोएडा की  स्थापना  9 जून 1997  को बुलन्दशहर एवं गाजियाबाद जिलों के कुछ ग्रामीण व अर्द्धशहरी क्षेत्रों को काटकर की गयी थी। आज जिला गौतमबुद्धनगर में नोएडा व ग्रेटर नोएडा जैसे व्यावसायिक उप महानगर शामिल हो चुके है। नोएडा के प्रबंधन के तहत एक प्रसिद्ध भारतीय शहर के रूप में खड़ा है लेकिन दोनो प्राधिकरणों का उद्देश्य आम जन के लिए औधोगिक छेत्र का विकास कर गांव एवं देश के बेरोजगार युवाओं रोजगार देना था । क्योंकि किसानों की जमीन प्राधिकरणों ने औने-प

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023: स्वागत की तैयारियां पूरी हुईं।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  उत्तर प्रदेश, भारत- उत्तर प्रदेश का पहला चिरप्रतीक्षित व्यापार मेला, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS 2023) 21 से 25 सितंबर तक सभी के स्वागत के लिए तैयार है। यह मेला पिछले कुछ सालों में उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हुए शानदार विकास की झलक दिखाएगा। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के परिसर में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जहां यूपी सरकार अपने प्रदेश के व्यापार, नवाचार, समृद्ध संस्कृति, शिल्प और व्यंजनों को प्रदर्शित करेगी। यह किसी भी राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया अपनी तरह का पहला व्यापार मेला है। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 का भव्य उद्घाटन 21 सितंबर 2023 को होने वाला है। पहले यूपी ट्रेड शो का उद्घाटन भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी द्रौपदी मुर्मू द्वारा मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थिति में किया जाएगा। यूपी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता "नंदी", सूक्ष्म, लघु औऱ मध्यम उद्योग मंत्री राकेश सचान और लोक निर्माण मंत्री ब्रिजेश सिंह अपनी उपस्थिति से इस कार्यक

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान मैं स्वास्थ्य जॉच एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  गौतमबुद्धनगर।राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा द्वारा भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली प्रशिक्षण अकादमी (National Statistical Systems Training Academy, Ministry of Statistics & Programme Implementation, Govt of India) में दिनांक 20-09-2023 को एक स्वास्थ्य जॉच एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिम्स के निदेशक डॉ ब्रिगे0 राकेश गुप्ता एवम् राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली प्रशिक्षण अकादमी के निदेशक डॉ0 जे0 एस0 तोमर द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में प्रशिक्षण एकेडमी के अपर महानिदेशक श्री सुमेध नागरारे एवं उप महानिदेशक श्री आलोक कुमार वर्मा सहित करीब 40 से अधिकारियों एवम कर्मचारियों ने रक्तदान किया। डा0 अनुराग श्रीवास्तव, आचार्य, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के नेतृत्व में शिविर में करीब 100 से अधिक अधिकारियों एवं प्रशिक्षणार्थियों के नेत्र एवं दंत के साथ ही स्वास्थ्य जॉच भी की गयी एवं

गलगोटियास विश्वविद्यालय में अति महत्वपूर्ण एक-दिवसीय “एक्सपर्ट-सीरीज़” का हुआ आयोजन।

Image
   मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  गौतमबुद्धनगर।अनुशासन और दिनचर्या का समन्वय बनाकर परिश्रम करने से बडे से बडे लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता हैः- अशीष भल्ला ।इस सत्र के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के ये बताना था कि विद्यार्थियों को कैंपस से लेकर कारपोरेट जगत तक की अपनी जीवन यात्रा के लिये अपनी मानसिकता को कैसे तैयार करना है। यह सत्र विद्यार्थियों के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण और आकर्षक सत्र रहा।  इस विशेष सत्र में छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिये एच०सी०एल० टैक के एच० आर० विभाग के डायरेक्टर और हैड ऑफ़ कैंम्पस रिलेशन अधिकारी श्री आशीष भल्ला जी मुख्य वक्ता के रूप में पहुँचे। उनकी योग्यता और उनके अनुभव के बारे में यदि बात करें तो उनके पास उद्योग जगत का एक बीस वर्षीय बड़ा अनुभव उनके पास है। उन्होंने भारत, यू० के० और यू० एस० में भी मानव संसाधन उद्योग में अपनी महत्वपूर्ण सेवायें दी हैं। श्री आशीष भल्ला ने अपने 20 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के आधार पर पर बताया कि जीवन में अनुशासन का क्या महत्व है, अनुशासन और दिनचर्या का सम

राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह दिनांक 17 से 23 सितंबर तक पूरे भारत में मनाया जाएगा।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  गौतमबुद्धनगर।राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह दिनांक 17 से 23 सितंबर तक पूरे भारत में मनाया जाता है। इस वर्ष का विषय है फार्माकोविजिलेंस में सार्वजनिक विश्वास को बढ़ावा देनाश्। इस अवसर को चिह्नित करने के लिए प्रतिकूल दवा निगरानी केंद्रए फार्माकोलॉजी विभागए गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेजए ग्रेटर नोएडा ने भारतीय फार्माकोपिया आयोग भारत सरकार के तत्वावधान में दवा सुरक्षा और प्रतिकूल दवा प्रतिक्रिया; एडीआर निगरानी के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सप्ताह के लिए सूचनात्मक और आकर्षक कार्यक्रमों की एक लाइनअप की योजना बनाई है। ग्रेटर नोएडा के गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ0 राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन और समर्थन में कार्यक्रमों की योजना बनाई गई थी। दिनांक 17.23 सितंबर, 2023 से फार्माकोविजिलेंस सप्ताह मनाने के लिए पूरे सप्ताह के कार्यक्रमों की योजना बनाई गई।संस्थान में फार्माकोविजिलेन्स सप्ताह का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डा0 ब्रिगे0 राकेश गुप्ता के निर्देशन में दिनांक 18 सित

भूमाफ़ियाओ द्वारा समतल व सहारा ग्रुप की ज़मीन पर अवैध रूप से बड़े पैमाने पर कालोनी काटकर लोगो के साथ की जा रही है धोखाधड़ी ! तेजपाल नागर

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  गौतमबुद्धनगर। दादरी विधानसभा के विधायक निरंतर विकास के मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए आए है। इसी क्रम में दादरी विधायक  तेजपाल नागर ने छपरौला में हो रही गरीब मजदूरों के साथ हो रहीं धोखाधड़ी और भू-माफ़िया द्वारा अवैध कालोनी पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र लिख कर अवगत कराया है। दादरी विधायक नागर की प्राथमिकता हमेशा विकास रहती है और निरंतर उस पर कार्य भी कर रहे है और हर मुद्दों पर सज़ग रहते है। इसी क्रम में दादरी विधायक नागर  ने गौर सिटी के आस पास फुट ओवर ब्रिज, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शमसान घाट , फायर स्टेशन व लिफ्ट एक्ट पर भी सज्ञान लेने हेतु प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को अवगत कराया है और भूमाफ़ियाओ द्वारा समतल व सहारा ग्रुप की ज़मीन पर अवैध रूप से बड़े पैमाने पर कालोनी काटकर लोगो के साथ धोखाधड़ी की जा रही है‌। दादरी विधायक नागर जिले के विभिन्न मुद्दों पर निरंतर आवाज उठाते आ रहे है और लखनऊ तक भी विकास कार्यो और भ्रष्टाचार हेतु अधिकारियों से मुलाकात कर रहे है।

जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट को किया गया सम्मानित।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  गौतमबुद्धनगर।ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (जीएलबीआईटीएम) को दिल्ली में आयोजित ईमोबिलिटी कॉन्क्लेव-2023 में सम्मानित किया गया। कॉलिज के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों और कॉलिज परिसर में स्थापित इलेक्ट्रिक वाहन उत्कृष्टता केंद्र के लिए जीएल बजाज शिक्षण संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल को भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया। यह कॉन्क्लेव इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में एक कदम आगे बढ़ाने और हरित भविष्य में योगदान देने का एक प्रयास था। जिसमें परिवहन परिस्थिति विज्ञान में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने और एकीकरण पर चर्चा को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग  क्षेत्रों के प्रमुख लोगों को एक मंच पर लाया गया। आपको बता दें कि जीएल बजाज में "ईवीएम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस- द वर्ल्ड ऑफ ईवी" के नाम से उत्तर भारत में  अपनी तरह का पहला इलेक्ट्रिक वाहन केंद्र स्थापित किया गया है जिसका उद्घाटन हाल ही में सड़क परिवहन और राजम

वयोवृ़द्व लेफ्टिनेंट जनरल डीवी कालरा, पीवीएसएम, एवीएसएम ने 88 वर्ष की आयु में एमिटी विश्वविद्यालय के एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज के पीएचडी अनुसंधान कार्यक्रम में किया नामांकन ।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  गौतमबुद्धनगर।अपनी आयु के 39 गौरव स्वर्णिम युग के कार्यकाल को देश व सेना को समर्पित कर सेवानिवृत्त हुए 88 वर्ष के वयोवृ़द्व लेफ्टिनेंट जनरल डीवी कालरा, पीवीएसएम, एवीएसएम ने अध्ययन के दिनों में वापस जाते हुए एमिटी विश्वविद्यालय के एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज के पीएचडी अनुसंधान कार्यक्रम के लिए नामांकन किया है।जनरल ऑफिसर अपने सैन्य करियर में सर्वोच्च उपलब्धि हासिल करने वाले व्यक्ति रहे है और नेतृत्व के तारकीय गुणों के प्रतीक है जिन्होनें दुर्लभ समर्पण के साथ अपने नवोन्मेषी संचालित व्यवसायिक कार्यो में संगठनात्मक कौशल को प्रकट किया है और पथप्रदर्शक विचारधाराओं के साथ योगदान दिया और उन्मुख संगठनात्मक हित के लिए निंरतरता प्रदान की है। अपनी पूरी सैन्य सेवा के दौरान उनमें दर्शनशास्त्र में डाक्टरेट करने की प्रबल इच्छा थी लेकिन एमिटी विश्वविद्यालय के एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज के बारे मे सुनने के उपरांत उन्होनें 88 वर्ष की आयु में इसके लिए पंजीकरण कराने का प्रबुद्ध निर्णय लिया और

21वां शहीद रामप्रसाद बिस्मिल स्मृति क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में टीएनएम क्रिकेट एकेडमी मेच जीतीं

Image
राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद। 21वां शहीद रामप्रसाद बिस्मिल स्मृति क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में नलिन मिश्रा के 51रन की मदद से टीएनएम क्रिकेट एकेडमी जीता। गाजियाबाद। स्वर्गीय लाल सिंह रनिंग ट्रॉफी के लिए खेले जा रहे मैच जीएमएस क्रिकेट एकेडमी और टीएनएम क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए जीएमएस क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 40 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 147 बनाए। जीएमएस क्रिकेट एकेडमी के कुशाग्र सिंह ने 35 बॉल पर 23 और दीपक चौधरी ने 25 बॉल पर 27 रन बनाए, अक्षत शर्मा ने 98 बॉल पर 40 रन बनाएं। टीएनएम क्रिकेट एकेडमी के सिद्धार्थ यादव ने 5 ओवर में 19 रन देखकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया, नमन अग्रवाल ने 5 ओवर में 25 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया नलिन मिश्रा, तुष्या नमन, तनय सिंह और निखिल यादव ने भी 1-1 विकेट लिया। 148 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते टीएनएम क्रिकेट एकेडमी ने 21 ओवर में 2 विकेट खोकर 148 रन बना लिए और 8 विकेट से मैच जीत लिया। टीएनएम क्रिकेट एकेडमी के नलिन मिश्रा ने 8 चोक्के और 1 छक्के की मदद से 51 रन, इंजमाम ने 5 चौके

श्री गांधी इण्टर कालिज दुजाना के छात्र का राज्य स्तरीय वालीवाल प्रतियोगिता में हुइ चयन

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्धनगर। शिवम् फोटो दादरी : श्री गांधी इण्टर कालिज, दुजाना, गौतमबुद्धनगर कांलिज के प्रधानाचार्य सुनील नागर बाबा ने बताया कि कक्षा-10 वीं में अध्ययनरत छात्र शिवम का राज्य स्तरीय वालीवाल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।  विदित हो कि 19 सितम्बर 2023 को मेरठ, मंडलीय वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें  जिला स्तरीय छ:टीमो ने प्रतिभाग किया, जिसमें शिवम निवासी बादलपुर, ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय टीम में जिला गौतमबुद्धनगर से अपना स्थान पक्का किया। कॉलेज मैनेजमेंट के मैनेजर हरेंद्र नागर, प्रधानाचार्य सुनील नागर, मा.प्रवीण नागर एवं कांलिज के अन्य अध्यापकों ने छात्र को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की व साथ ही अन्य छात्रों को भी शिवम् से प्रेरणा लेने को कहा।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह के निर्देशन में युद्ध स्तर पर कार्य कराया जा रहा है मोटो जीपी इंटरनेशनल बाइक रेस इवेंट का कार्य

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा। भारत में पहली बार होने जा रही मोटो जीपी रेस। ग्रेटर नोएडा। भारत पहली बार होने जा रही है मोटो जीपी रेस vvip रहेगा मोमेंट्स । ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे स्थित बीआईसी (बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट) में होने वाले मोटो जीपी इंटरनेशनल बाइक रेस इवेंट की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। ट्रैक पर पेंट, रंगाई पुताई का काम चल रहा है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह के निर्देशन में युद्ध स्तर पर कार्य कराया जा रहा है। वहीं रेस की बाइक में इस्तेमाल होने वाले टायर्स का कंटेनर बुधवार को बीआईसी में पहुंच गया। इस रेस इवेंट में तीन प्रकार की बाइक से रफ्तार का रोमांच देखने को मिलेगा। इसमें मोटो-2, मोटो-ई और मोटो-जीपी तीन प्रकार की रेस होंगी। मोटो जीपी सबसे ज्यादा रफ्तार वाली बाइक रेस हैं, जिसमें 370 km प्रति घंटे तक की रफ्तार से रेस का रोमांच देखने को मिलेगा। 22 सितंबर से 24 सितंबर तक मोटो जीपी इंटरनेशनल बाइक रेस इवेंट चलेगा इसमें 41 देश के लोग हिस्सा लेंगे।

मोटो जीपी इंटरनेशनल बाइक रेस इवेंट की तैयारियां अंतिम चरण में

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। यमुना प्राधिकरण के सीईओ  डॉक्टर अरुण वीर सिंह के निर्देशन में रात्रि में भी यमुना प्राधिकरण के अधिकारी कर रहे निरीक्षण युद्ध स्तर पर तेजी से कार्य को करवा रहे हैं। ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे स्थित बीआईसी (बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट) में होने वाले मोटो जीपी इंटरनेशनल बाइक रेस इवेंट की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। ट्रैक पर पेंट, रंगाई पुताई का काम चल रहा है।  यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह के निर्देशन में यमुना प्राधिकरण के Gm ए.के. सिंह  रात्रि में खुद कार्य तेजी से  करवा रहे है। किसी प्रकार की कोई जोक या कमी ना रह जाए इसी को लेकर रात्रि में खुद सड़कों पर निकले हैं चारों तरफ लाइटिंग सुंदर-सुंदर चल रही है जैसे कोई तिरंगा लहरा रहा हो। 22 सितंबर से 24 सितंबर तक मोटो जीपी इंटरनेशनल बाइक रेस इवेंट चलेगा. यमुना प्राधिकरण के जी एम- ए.के. सिंह ने कहा कि  यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह जी  की मंशा अनुसार कार्य करवाया जा रहा है  कल शाम तक सारा कार्य खत्म करवा दिया जाएगा। सड़कों पर कहीं भी धूल मिट्टी

गणेश चतुर्दशी के अवसर पर दीदी की रसोई ट्रस्ट ने किया भंडारे का आयोजन - गंगेश्वर दत्त शर्मा

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  गौतमबुद्धनगर ।नोएडा, गणेश चतुर्दशी के अवसर पर दीदी की रसोई ट्रस्ट ने ट्रस्ट की अध्यक्ष रितु सिन्हा व कोषाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा व ट्रस्ट की वरिष्ठ पदाधिकारी प्रीति गुप्ता के नेतृत्व में मजदूर बस्ती शिव नगरी सेक्टर- 17, नोएडा पर जरूरतमंद लोगों के लिए भंडारे का वितरण किया। भंडारे में सैकड़ो जरूरतमंद लोगों ने भोजन ग्रहण किया।इस अवसर पर दीदी की रसोई ट्रस्ट की अध्यक्ष व समाजसेवीका रितु सिन्हा, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था लगातार गरीब जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगी रहती है और संस्था की ओर से अलग-अलग स्थानों पर प्रतिदिन गरीब जरूरतमंद लोगों, बच्चों को भोजन का वितरण किया जाता है और हमारा यह प्रयास आगे भी निरंतर जारी रहेगा। दीदी की रसोई ट्रस्ट द्वारा गरीब जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण के कार्य को लोगों ने काफी सराहा और टीम का धन्यवाद व्यक्त किया। भंडारे में आज के भजन का प्रबंध जिला पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारी श्रीमती प्रीति गुप्ता जी ने किया। भंडारे

होंडा इंडिया फाउंडेशन-स्वाभिमान परियोजना की एक सीएसआर पहल ।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  गौतमबुद्धनगर।यह कार्यक्रम स्वास्थ्य और स्वच्छता, सुरक्षित मातृत्व, बाल स्वास्थ्य, परिवार नियोजन आदि के बारे में जागरूकता बढ़ाकर महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाता है। स्वाभिमान परियोजना की स्थिरता के लिए समुदाय में 'परिवर्तन एजेंट' भी विकसित करता है। ये महिलाएं और लड़कियां हैं जिन्हें अपने साथियों और परिवारों के बीच स्वास्थ्य और कल्याण का संदेश फैलाने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। एचआईएफ की पहल के साथ, हम जागरूकता शिविर और स्वास्थ्य शिविर आयोजित करके महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य में सुधार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। होंडा ने कासना गांव में स्वाभिमान परियोजना के तहत एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में कुछ गतिविधियां की गई हैं:- नुक्कुड नाटक- नुक्कुड नाटक में शामिल विषय कम लागत वाले उच्च पोषण का सेवन और गांव में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर के बारे में जागरूकता था।फ्री हेल्थ चेकअप - गांव के लोगों के लिए होंडा प्रायोजित मुफ्त सेवा और सभी लोगों के लिए डॉक्टर परामर्श सेवा भी मुफ्त है।   नि:शुल्क दवाओं क

जीबीयू के दो छात्र विशाल नागर एवं निखिल तोमर नेपाल में ताईक्वांडो प्रतियोगिता में भारत का पर्चम लहराया ।

Image
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर  गौतमबुद्धनगर। नेपाल में आयोजित कोतीं ऐम्बैसडर ओपन अंतर्राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के दो छात्रों ने प्रतिभाग किया एवं दोनो ने अपने अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में १२ देशों के लगभग २००० खिलाड़ियों ने भाग लिया था। यह प्रतियोगिता १३-२७ सितम्बर, २०२३ में नेपाल में आयोजित हुई थी।विशाल नागर जो विश्वविद्यालय में बीबीए प्रथम वर्ष का छात्र है उसने नेपाल की धरती पर दिखाया अपना जलवा और भारत के लिए ७४ किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर पूरे देश के साथ विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं निखिल तोमर जो बीए एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र है उसने ८० किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। दोनों ने अपने अपने वर्ग के मैचों में नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका आदि कई देशों के खिलाड़ियों को परास्त कर अपने अपने वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल की। नेपाल से लौटने पर आज विश्वविद्यालय में आकार दोनो छात्रों ने क्रीड़ा अधिकारी डॉ प्रदीप यादव के जीबीयू के कुलपति प्रो रविंद्र कुमार सिन्हा एवं