यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की प्री बिड मीटिंग में ग्रुप हाउसिंग योजना के प्रति निवेशकों द्वारा गहरी रुचि दिखाई गयी

कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा दिनांक 05 मई 2023 को प्रकाशित ग्रुप हाउसिंग प्लॉट्स योजना YEA-GH-05/2023 के अन्तर्गत प्री बिड मीटिंग आज दिनांक 18.05.2023 को अपराह्न 03 बजे प्राधिकरण के सभाकक्ष में आहूत की गयी। प्री बिड मीटिंग में ग्रुप हाउसिंग योजना के प्रति निवेशकों द्वारा गहरी रुचि दिखाई गयी, तथा योजना की साईट को भी देखा जा रहा है। 
प्राधिकरण की इस ग्रुप हाउसिंग योजना में 03 ग्रुप हाउसिंग भूखंड सेक्टर 22D में उपलब्ध है। योजना के अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि 02.06.2023 है। योजना का ई ऑक्शन 23 जून 2023 को किया जाएगा।
प्राधिकरण की प्रभारी मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोनिका रानी द्वारा नई स्कीम के संबंध विभागीय बैठक की गयी। बैठक के बाद तय किया गया की आगामी सप्ताह में प्राधिकरण की संस्थागत भूखंडों की योजना जारी जायेगी। योजना के अंतर्गत सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नर्सरी स्कूल, रिलीजियस सेंटर प्लॉट, नर्सिंग होम आदि के भूखंड ई ऑक्शन के आधार पर आवंटित किए जाएँगे।

Post a Comment

0 Comments