जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की दादी सत्ती मन्दिर समिति के साथ हुई बैठक।

कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
दादरी। दुजाना दादी शत्ती कमेटी के सदस्य मोनू प्रधान ने दादी शत्ती मन्दिर पर आयोजित बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी होली के त्यौहार व दुजाना गाँव मे लगने वाले मेले के संदर्भ में गाँव के दादी सत्ती मन्दिर पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दादी सती मन्दिर समिति मेला आयोजन समिति व गाँव व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक करते हुए होली के त्यौहार को प्रेम व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की व साथ ही मन्दिर समिति से मेला आयोजन को लेकर चर्चा-परिचर्चा की। बैठक मे डी.सी.पी (सेंट्रल) रामबदन सिंह,‌एडिशनल डी.सी.पी डॉ राजीव दीक्षित,ऐ.सी.पी अरविंद कुमार व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बादलपुर रविन्द्र कुमार की उपस्थिति रही। बैठक मे डी.सी.पी द्वारा मेले से सम्बंधित समस्त व्यवस्थाओं कंट्रोल रूम,पार्किंग,पेयजल,सी सी टी वी,झूलोंबक तकनीकी परीक्षण आदि के विषय मे जानकारी प्राप्त करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए व गाँव व क्षेत्र के लोगो से होली के त्यौहार को सोहार्दपूर्वक मनाने की अपील की। ब्लॉक प्रमुख पति ओमपाल प्रधान व देशराज सिंह ने मेले के इतिहास के बारे मे जानकारी उपलब्ध कराई। पिछले कल दादी सत्ती मन्दिर समिति के पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मेला आयोजन के सबंध मे मुलाकात की थी। बैठक का संचालन मा. भूपेन्द्र नागर ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख बिसरख ओमपाल प्रधान,जिला उपाध्यक्ष भाजपा पवन बबली, देशराज सिंह, वीर सिंह नागर, हरेन्द्र नागर मैनेजर, बादलपुर ग्राम प्रधान ज्ञान सिंह,भगत सिंह मन्दिर समिति से यशवीर भगत जी, मोनू प्रधान, चंकी नागर, पवन, जोनी, सुनील आदि लोगो की उपस्थिति रही एवं बैठक का संचालन मास्टर भूपेंद्र नागर द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments