Posts

Showing posts from March, 2023

बायोटेक्नोलॉजी के छात्रों ने किया भारत सरकार के 'राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों’ का शैक्षिक दौरा

Image
  मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी में DBT, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के GAT-B परीक्षा के माध्यम से M.Sc. (बायोटेक्नोलॉजी) में प्रवेश पाने वाले, ऐवम अन्य सहपाठी विद्यार्थियो सहित कुल 22 विद्यार्थियो को विभिन्न अनुप्रयुक्त बायोटेक्नोलॉजी अनुसंधान अवधारणाओं की बेहतर समझ, उन्हें कृषि अपशिष्ट से उत्पादों को प्राप्त करने और विभिन्न प्रकार के जैव संसाधनों से मूल्य वर्धित उत्पादों के विकास के अनुप्रयोगों से अवगत करने के लिए 'राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों' में उन्नत अनुसंधान सुविधाओं से अवगत करने के लिए तीन दिन का 'शैक्षिक दौरा' 29-31 मार्च, 2023 अयोजित किया गया। यह दौरा भारत सरकार के तत्वावधान में कार्यरत जैव प्रौद्योगिकी विभाग के राष्ट्रीय कृषि-खाद्य जैव प्रौद्योगिकी संस्थान (NABI),मोहाली, सेंटर ऑफ इनोवेटिव एंड एप्लाइड बायोप्रोसेसिंग (CIAB), मोहाली, और रसायन और उर्वरक मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (NIPER), मोहाली में किया गया और संबंधित

बिसरख के सोन्दर्यीकरण / जीर्णोद्वार के कार्यों का लोकार्पण किया गया

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर  विकास खण्ड परिसर में श्री मनीष कुमार वर्मा मा० जिलाधिकारी महोदय गौतमबुद्धनगर के द्वारा विकास खण्ड बिसरख के सोन्दर्यीकरण / जीर्णोद्वार के कार्यों का लोकार्पण किया गया, विकास खण्ड परिसर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के अर्न्तगत विभिन्न स्वंय सहायता समूहों के उत्पादों के प्रदर्शनों का निरीक्षण किया गया साथ ही पोषण पखवाडे के अर्न्तगत आँगनवाडी केन्द्र पर स्वस्थ्य बालक बालिका प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। आँगनवाडी केन्द्र बिसरख जलपुरा , हल्दौनी, गेझा के चयनित स्वस्थ्य 15 बच्चों को पुरस्कार प्रदान किये गये, मा०प्रमुख जी के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में कराये गये 45 निर्माण कार्यों के वारे में विस्तार से अवगत कराया गया। आज दिनांक 31-03-2023 को श्री तेजप्रताप मिश्र मुख्य विकास अधिकारी महोदय गौतमबुद्धनगर को उनकी अर्धवर्षिता आयु पूर्ण होने पर भावभीन विदाई दी गई। इस अवसर पर मा० प्रमुख श्रीमती अप्रीत कौर पत्नी श्री ओमपाल सिह जी श्री श्यामेन्द्र जी, श्री विनय कुमार तिवारी जिला विकास अधिकारी

गौशाला नदी रोड स्थित सिद्ध पीठ देवी मंदिर में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन।

Image
राशिद मलिक संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर।‌‌ मुजफ्फरनगर की गौशाला रोड स्थित श्री सिद्ध पीठ देवी मंदिर में मां शाकुंभरी जयंती पारंपरिक श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई 300 वर्ष प्राचीन नदी रोड पर स्थित सिद्ध पीठ शाकम्भरी मंदिर स्थित है जिसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुजफ्फरनगर की कुलदेवी मां शाकुंभरी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया सर्वप्रथम पूरे भवन को 56 प्रकार की सब्जियों से सजाया गया और शुक्रवार के दिन मंगला आरती कर हवन पूजन का आयोजन किया गया जिसमें गर्ग परिवार की ओर से पूर्णाहुति दी गई और विशेष भंडारे का आयोजन किया गया वहीं हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया वही मां शाकुंभरी का आशीर्वाद लेने भंडारे के आयोजन में गर्ग परिवार की ओर से विनय गर्ग मुकुल गर्ग व भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग,शलभ गर्ग,अतुल गर्ग आदि लोग विशेष यजमान रहे इस मौके पर प्रमोद त्यागी सपा जिलाध्यक्ष गौशाला सभा के अध्यक्ष आशुतोष स्वरूप शहर श्मशान घाट के अध्यक्ष शिवचरण गर्ग सनातन धर्म सभा से दीपक मित्तल साधु राम गर्ग बालाजी धाम से अमरीश मित्तल

श्री गांधी इंटर कॉलेज दुजाना कॉलेज के प्रधानाचार्य ऋषिपाल नागर हुये सेवानिवृत्त।

Image
कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्धनगर। दादरी। श्री गांँधी इण्टर कालिज , दुजाना के प्रधानाचार्य ऋषिपाल नागर सेवानिवृत्त हुए। अपने 32 वर्षों के निष्कलंक सेवाकाल में उन्होने संपूर्ण  कर्त्तव्यनिष्ठा व कर्त्तव्यपरायणता  से शिक्षण कार्य किया। एक साधारण किसान परिवार , में दादी सत्ती की पावन भूमि दुजाना में चौधरी टेकराम सिंह व माता खिलिया देवी की पावन गोद में जनवरी 1961ईस्वी में जन्म लिया। किसान परिवार के पावन परिवेश में आपका लालन-पालन हुआ। धैर्य व संकल्प शक्ति आपको पैतृक विरासत में मिले। शैक्षणिक जागरूकता के चलते आपने श्री गांधी इण्टर कालिज दुजाना से हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण की। दादरी स्थित मिहिरभोज इण्टर कालिज से इन्टरमीडिएट व मिहिरभोज डिग्री कालिज से आपने स्नातक व एल आर कालिज से स्नातकोत्तर किया। अध्ययन के  प्रति जागरूकता के चलते आपने कानूनी शिक्षा में भी स्नातकोत्तर किया। ग्राम समाज की शैक्षणिक गतिविधियों के प्रति  सक्रियता का भाव रहता है। इस अवसर पर गजराज नागर वरिष्ठ नेता सपा, मनवीर नेताजी, बिजेन्द्र भाटी, मुकेश नागर एडवोकेट, मा.बालचंद नाग

बिना चिंता उपचार कराइए, पैसा हम देंगे : सीएम योगी

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गोरखपुर, 31 मार्च। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों का उपचार अच्छे से अच्छे चिकित्सा संस्थान में होना चाहिए। इसके लिए पैसे की कमी बाधा नहीं बनेगी। शुक्रवार को जनता दर्शन में एक महिला ने अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार की तो मुख्यमंत्री ने उसे आश्वस्त किया, 'आप बिना चिंता उपचार कराइए, पैसा हम देंगे।'गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के बाहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार तीसरे दिन जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। शुक्रवार सुबह जनता दर्शन में करीब 250 लोग पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने एक-एक करके सब की बात सुनी। सभी लोगों को आश्वस्त किया कि बिलकुल मत घबराइए, परेशान मत होइए, हर मामले में प्रभावी कार्यवाही कराई जाएगी। उन्होंने प्रार्थना पत्रों को विषयानुसार प्रशासन व पुलिस के अफसरों को हस्तगत करते हुए निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और उनका संतुष्टिपरक समाधान कराएं। जनता दर्शन में

सेक्टर डेल्टा टू निवासी आलोक नागर की मांग पर डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा सेक्टर डेल्टा टू निर्वाचन के लिए इलेक्शन आब्जर्वर नियुक्त किया गया

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर सेक्टर डेल्टा टू रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के संबंध में निर्वाचन हेतु डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा समस्त विवादों का निस्तारण करते हुए धारा 25/2 के अंतर्गत निर्वाचन कराए जाने के आदेश पारित किए गए हैं सेक्टर डेल्टा टू  महासचिव आलोक नागर और बोबी भाटी ने बताया की डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा निर्वाचन हेतु जिला अधिकारी गौतम नगर के द्वारा अनुमोदित निर्वाचन अधिकारियों की सूची से श्री एके सिंह डीजीएम प्रोजेक्ट यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण गौतम नगर इलेक्शन नामित किया गया है श्री अजब सिंह भाटी द्वारा समस्त निवासियों को गुमराह कर माननीय उप जिलाधिकारी के आदेश दिनांक 01 /3/ 2023 व इस संबंध में डिप्टी रजिस्ट्रार के आदेश दिनांक 31/3/ 2023 की अवहेलना कर फर्जी कराए जा रहे चुनावों को सोसायटी के हित में बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है उनके द्वारा कराए जा रहे चुनाव माननीय उप जिलाधिकारी न्यायालय के आदेश के विरुद्ध होंगे व ऐसे निर्वाचन से सोसाइटी में बेवजह झगड़े की आशंका भी होगी उनके द्वार

माननीय केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने विदेश व्यापार नीति 2023 घोषणा की

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर नई दिल्ली 31 मार्च, 2023 आज माननीय केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा, श्री पीयूष गोयल ने नई विदेश व्यापार नीति 2023 की घोषणा की। इस अवसर पर श्रीमती अनुप्रिया पटेल, राज्य मंत्री, वाणिज्य और उद्योग, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और निर्यात संवर्धन परिषदों और उद्योग संघों के प्रमुख भी उपस्थित थे।माननीय मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नई विदेश व्यापार नीति गतिशील, विश्व व्यापार संगठन के अनुकूल है और उम्मीद है कि यह निरंतरता और स्थिरता लाएगी क्योंकि यह नीति समयबद्ध नहीं है और व्यापार और वैश्विक जरूरतों के अनुसार संशोधन के लिए खुली है और निर्यात प्रोत्साहन में मदद करेगी। विदेश व्यापार नीति एक विजन दस्तावेज है जिसका उद्देश्य इस 'अमृत काल में भारत को एक विकसित अर्थव्यवस्था बनाना है। ईपीसीएच के अध्यक्ष श्री राज कुमार मल्होत्रा ने कहा कि नई एफ़टीपी प्रगतिशील और भविष्योन्मुखी है और इसका उद्देश्य 2030 तक 2 ट्रिलियन डॉलर के माल और सेवाओं का निर्यात हासिल करना है। उन्होंने

अमित शाह ने पतंजलि विश्वविद्यालय पहुँचकर विश्वविद्यालय के नवीन परिसर का किया लोकार्पण।

Image
दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता‌ उत्तराखंड ‌। उत्तराखंड।‌‌ केन्द्रीय गृह मंत्री माननीय अमित शाह पतंजलि विश्वविद्यालय पहुँचे यहाँ उन्होंने विश्वविद्यालय के नवीन परिसर का लोकार्पण किया। शिलापट के अनावरण के पश्चात उन्होंने #पतंजलि विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। फिर ऋषिग्राम में विगत 9 दिनों से चल रहे चतुर्वेदीय महापारायण यज्ञ में पूर्णाहूति दी। योग भवन पहुँचकर गृह मंत्री अमित शाह ने उपस्थित 10 हजार से अधिक श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुझे सदैव पतंजलि आकर नई ऊर्जा, नई चेतना, नई आशा मिलती है। आज मैं मन में शांति व संतोष लेकर जा रहा हूँ कि पतंजलि परिवार आने वाले दिनों में कई क्षेत्रों में देश का पुनरोद्धार करेगा। उन्होंने कहा कि आचार्य को देखकर आश्चर्यचकित हूँ कि वो कैसे कम्प्यूटर की तरह आयुर्वेद के रहस्य समझा रहे थे। आयुर्वेद में 500 से अधिक रिसर्च पेपर्स पब्लिश करना बहुत बड़ी बात है, इसके लिए उनका अभिनन्दन। उन्होंने कहा कि मैंने आचार्य जी के नेतृत्व में पतंजलि संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित मृदा परीक्षण मशीन ‘धरती का डॉक्टर’ का अवलोकन किया जिसके द्वारा सभी

सेंट हुड के नाम एक और उपलब्धि ।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर विद्या नगर दादरी स्टेशन सेंट कान्वेंट स्कूल के नाम एक और उपलब्धि अपने नाम की। सेंट हुड दिन प्रतिदिन ऊंचाइयों को छूता जा रहा है। उसके विद्यार्थी अपने विद्यालय का नाम रोशन प्रत्येक क्षेत्र में कर रहे हैं चाहे वह खेल का हो, कला का हो,विज्ञान का हो ,ज्ञान प्रतियोगिता का हो ,शिक्षा का आदि ।सभी क्षेत्रों में सेंट हुड के विद्यार्थी ऊंचाइयों को छू रहे हैं। इस बार यह उपलब्धि सेंट हुड के विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड 2022 23 में प्रथम स्थान प्राप्त करके हासिल की। विद्यालय के दसवीं कक्षा के छात्र आयुष सिंह ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके पूरे ऑल इंडिया नेशनल लेवल पर अपना और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया । विद्यालय इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्या  डॉ आशा शर्मा ने आयुष सिंह को बधाई देते हुए उनको शुभकामनाएं दी और बेहतर भविष्य की कामना की। छात्र की इस कामयाबी पर प्रधानाचार्या डॉक्टर आशा शर्मा ने उनके माता-पिता को भी शुभकामनाएं और बधाई दी ।

सूरजपुर में प्राचीनकालीन ऐतिहासिक बाराही मेला-2023 का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर  गौतम बुद्ध नगर सूरजपुर में वर्षो से लगता चला आ रहा प्राचीन ऐतिहासिक बाराही मेला-.2023, इस बार फिर अपनी उमंग व तरंग के साथ 05 अप्रैल.-2023 से शुरू होने जा रहा है। प्राचीनकालीन बाराही मेला-2023 की कडी में आज भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रातः10 बजे (यज्ञ) हवन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुरोहित आचार्य सुमित शुक्ला ने संपन्न कराया। यज्ञ ब्रहमा के रूप में महंत स्वामी ब्रहम गिरी जी महाराज रहे। जब कि शिव मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल भाटी प्रधान ने यज्ञमान के रूप में आहूति दी। भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिव मंदिर मेला समिति अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल भाटी प्रधान ने कहा कि सूरजपुर में हर वर्ष लगने वाला प्राचीन बाराही मेला.-2023, इस बार 05 अप्रैल.-2023 से लेकर 16 अप्रैल.-2023 तक आयोजित किया जाएगा और जिसकी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। भूमि पूजन कार्यक्रम आज, दिन गुरूवार, दिनांक 30 मार्च-2023 को संपन्न हो चुका है। मेला समिति महामंत्री ओमवीर बैंसला ने कहा कि इस वर्ष. प्राचीनकालीन बाराही मेला.-2023

करौली सरकार मिले स्वामी चक्रपाणि महाराज से, हुआ भव्य स्वागत।

Image
दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता‌ दिल्ली। दिल्ली। दिनांक 30 मार्च नई दिल्ली हिंदू महासभा केंद्रीय कार्यालय पर  कानपुर के चर्चित करौली सरकार अखिल भारत हिंदू महासभा /संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज से शिष्टाचार मुलाकात किया,  इस अवसर पर महासभा की तरफ से करौली सरकार को फूल मालाओं के साथ व मीनाक्षी मंदिर का पटका तथा  भगवा पगड़ी तिलक लगाकर करौली सरकार का भव्य स्वागत किया गया, स्वामी चक्रपाणि महाराज और करौली सरकार के मिलने से उनके भक्तों में बहुत उत्साह देखने को मिला,धर्म की जय हो अधर्म के नाश हो, हर हर महादेव, सनातन धर्म की जय, करौली धाम की जय करौली सरकार की जय और स्वामी चक्रपाणि महाराज की जय के गगनभेदी नारे लगा, वही  करौली सरकार और स्वामी चक्रपाणि महाराज तो के बीच बैठकर घंटों राष्ट्र रक्षा, धर्म रक्षा, गौ रक्षा, सनातन रक्षा, संत रक्षा, हेतु चिंतन मनन किया गया,तथा देश दुनिया में सनातन धर्म के ज्ञान विज्ञान को पहुंचाने हेतु योजना बनी, साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा हिंदुत्व सनातन पर किए जा रहे कार्य की प्रशंसा भी की गई, जल्द ही करौली सरकार और

राम नवमी के पावन पर्व पर मानस महोत्सव का भव्य आयोजन कार्यक्रम किया गया ।

Image
डी पी बैसला दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स सवाददता मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर बुढाना  मे साढे पांच बजे के आस पास  राम नवमी के पावन पर्व पर मानस महोत्सव का भव्य आयोजन  कार्यक्रम किया गया ।   राम जन्म के उपलक्ष में मानस महोत्सव का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम बुढ़ाना नगर के मध्य पुरानी तहसील पर किया गया 108 यज्ञमानो के द्वारा राम जन्म प्रसंग का वर्णन किया गया  फिर राम जन्म स्तुति और उसके बाद हनुमान चालीसा का अखंड पाठ हुआ ।  इसमें सरलता और ज्ञान का भाव लेकर भोलाराम नाटिका का कार्यक्रम भी हुआ ।  उसके बाद ठाकुर द्वारा मंदिर में पालना में राम कृष्ण को पालना में झुलाया गया ।  उसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में पूर्व नगर अध्यक्ष जितेंद्र त्यागी विनीत कात्यान  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी प्रेमचंद  अंशुल सांवरिया वाले अजय संगल एवं नगर के अन्य गणमान्य लोगों ने पुरोहितों ने नारियों ने श्रद्धालुओं ने भक्तजनों ने भाग लिया ।

नियम विरुद्ध चुनाव की घोषणा का सेक्टर वासियों ने किया विरोध 1 अप्रैल को होगी सेक्टर डेल्टा टू की आम सभा बैठक

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर आरडब्लूए डेल्टा टू के महासचिव व समस्त सेक्टर वासियों की तरफ से आरडब्लूए डेल्टा टू की एक आपातकालीन बैठक का आयोजन आई ब्लॉक पार्क में हुआ जिसकी अध्यक्षता सतीश चंद्रा जी तथा संचालन महासचिव आलोक नागर द्वारा किया गया जिस पर निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई 1 - यह की तय समय के अनुसार सेक्टर डेल्टा टू रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का चुनाव संपन्न होना है जिसमें पूर्व में आम सभा का आयोजन हो चुका है लेकिन पूर्व अध्यक्ष अजब सिंह भाटी द्वारा बिना किसी सार्वजनिक सूचना के आनन-फानन में अधूरा चुनाव कार्यक्रम वह एकपक्षीय चुनाव कमेटी का गठन कर चुनाव की घोषणा कर दी है जबकि रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन डेल्टा टू वर्तमान में कालातीत घोषित हो चुकी है और किसी भी कालातीत संस्था का चुनाव बिना डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ की अनुमति के नहीं हो सकता है 2 - यह की श्री अजब सिंह प्रधान द्वारा ना तो कोई नए सदस्यों को जोड़ने के लिए कार्यक्रम चलाया गया और ना ही आरडब्लूए कार्यालय ना ही किसी गेट पर ना ही किसी सार्वजनिक स्थान पर कोई सूचना नए सदस्यों क

सीआरसीसी ट्रस्ट ने जीबीयू के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के दो टॉपर्स को वार्षिक छात्रवृत्ति देने कि घोषणा की

Image
   मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर प्रोफेसर आर के सिन्हा, कुलपति, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने कहा है कि जीबीयू ने चौ मेश चंद चैरिटेबल ट्रस्ट (सीआरसीसीटी), गाजियाबाद के साथ एक समझौता किया है जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), महिलाओं और बच्चों के विकास, गरीबी उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण, पशु कल्याण और सतत आजीविका संवर्धन के लिए संयुक्त गतिविधियों के  यह समझौता किया गया है।  ट्रस्ट ने इस समझौते के तहत विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान और सामाजिक कार्य के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के टॉपर्स को इक्कीस-इक्कीस हजार रुपये की दो वार्षिक छात्रवृत्ति देने पर भी सहमति व्यक्त की। यह घोषणा ट्रस्ट के कार्यकारी निदेशक श्री सुनील कुमार ने की।   डॉ. विश्वास त्रिपाठी, कुलसचिव का विचार है कि दोनों पक्ष सहयोग के संभावित क्षेत्रों का पता लगाने जा रहे हैं, जिसमें ग्रामीण, उप-शहरी और सतत विकास के व्यापक क्षेत्र में अनुसंधान, प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण,शहरी परिदृश्य, और विश्वविद्यालय के व्यापक हित में सतत आजीविका संवर्धन अनुभव साझा करना और ज्ञ

पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सेक्टर- 76, नोएडा बाजार कमेटी ने किया विशाल भंडारे का आयोजन

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर नोएडा, पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सेक्टर- 76, नोएडा दैनिक बाजार कमेटी ने सेक्टर- 76, नोएडा पर कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी रामेश्वर स्वामी, राकेश, परवेज आलम, देवनारायण, पप्पू, मेघनाथ सैनी, रामरक्षपाल, अभय कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता लाला पहलवान, अभय सिंह आदि के नेतृत्व में आज विशाल भंडारे का आयोजन किया। भंडारे के बारे में जानकारी देते हुए यूनियन के महामंत्री व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि हमारी यूनियन की सेक्टर- 76, नोएडा बाजार कमेटी द्वारा आयोजित भंडारे में कई सौ गरीब जरूरतमंद लोगों ने पर निशुल्क भोजन किया। उन्होंने कहा कि हमारी कमेटियां इस तरह के कार्यक्रम अक्सर आयोजित करती रहती है।

जीबीयू के बौध अध्ययन विभाग के शिक्षक डॉ. ज्ञानादित्य शाक्य को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘विविध पुरस्कार 2021’ सम्मान मिला

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में बौद्ध अध्ययन के सहायक प्रोफेसर डॉ. ज्ञानादित्य शाक्य को श्री विनय श्रीवास्तव (निदेशक, उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान ,लखनऊ) और प्रो. हरेराम त्रिपाठी (कुलपति, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी) ने 29 मार्च 2023 को अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, लखनऊ में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ  द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ‘विविध पुरस्कार 2021’ से सम्मानित किया। यह पुरस्कार उनकी पुस्तक 'नामचारदीपक' के लिए दिया गया है, जो पाली अभिधम्म दर्शन पर आधारित है। उन्हें पाली भाषा और साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार, विविध पुरस्कार और श्रमण पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। इस प्रतिष्ठित और अकादमिक उपलब्धि के लिए उनके परिवार के सदस्यों, दोस्तों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।

एनटीपीसी दादरी नैगम सामाजिक दायित्व द्वारा मिहिरभोज इंटर कालिज में नव-निर्मित पुस्तकालय भवन का निमार्ण

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर एनटीपीसी दादरी के नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत मिहिरभोज इंटर कालिज दादरी में नव-निर्मित पुस्तकालय भवन, सीएचसी दादरी में कोविड वार्ड और ग्राम श्यौराजपुर से ग्राम खोदना कलां के बीच सीसी रोड का उद्घाटन 30 मार्च, 2023 को मिहिरभोज इंटर कालिज में हुआ। कार्यक्रम में माननीय सांसद (गौतमबुद्धनगर) डा0 महेश शर्मा माननीय विधायक (दादरी) श्री तेजपाल नागर, मुख्य विकास अधिकारी, गौतमबुद्धनगर, श्री तेजप्रताप मिश्र, एवं मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) श्री गंपा ब्रह्माजी राव, और महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री वी शिवा प्रसाद राव, के कर-कमलों से हुआ।  एनटीपीसी दादरी नैगम सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत रू0 58.19 लाख की लागत से मिहिर भोज इंटर कालेज दादरी में पुस्तकालय भवन का निर्माण, रू0 33.15 लाख की लागत से सीएचसी दादरी में कोविड वार्ड एवं रू0 39.60 लाख की लागत से ग्राम श्यौराजपुर से ग्राम खोदना कलां के बीच सीसी रोड का निर्माण किया गया है। इन भवनों तथा सीसी रोड के निर्माण से दादरी क्षेत्र के विद्यार्थियों एवं निवासियो

केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी अब नहीं होगा बंद हुई घोषणा!

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्धनगर। दादरी:- एनटीपीसी विद्युत नगर, दादरी स्थित केंद्रीय विद्यालय को एनटीपीसी द्वारा अनुदान बंद करने के बाद बंद होने की आशंका के चलते पिछले 3 महीने से केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के अंतर्गत अभिभावक आंदोलन कर रहे थे। केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के संस्थापक रोहित मत्ते गुर्जर ने बताया कि आज दादरी के मिहिर भोज इंटर कॉलेज के पुस्तकालय उदघाटन कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार वर्तमान सांसद डॉ महेश शर्मा ने कार्यक्रम में घोषणा की उनकी संसदीय क्षेत्र में जो केंद्रीय विद्यालय बंद हो रहा था अब वह बंद नहीं होगा और जल्द ही पहली कक्षा के प्रवेश भी प्रारंभ हो जाएंगे। स्थानीय सांसद ने बताया की इस प्रकरण को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान जी के संज्ञान में लाया गया जिसके बाद एन टी पी सी के उच्च अधिकारियों से विचार विमर्श किया गया व विद्यालय को चलाने को लेकर सहमति बन गयी है।  माननीय मंत्री जी की घोषणा होने के बाद अभिभावकों का प्रतिनिधि मंडल एनटीपीसी के महाप्रबंधक श्री गप्पा ब्रह्माराव व श

प्राधिकरण लगातार किसानों को गुमराह कर रहा है ।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से प्रभावित 39 गाँवों के किसानों ने आज भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान अपनी माँगो को लेकर की खैरपुर गुर्जर मैं पंचायत जिसकी अध्यक्षता बाबा श्री प्रेम सिंह खारी व संचालन मनमिंदर भाटी बीडीसी ने किया ।पंचायत मैं सभी प्रभावित गाँवों के किसानों ने अपने अपने गाँवों के तरफ़ से विचार रखे ।कहा कि प्राधिकरण लगातार किसानों को गुमराह कर रहा है ।जो किसानों की मुख्य माँग है 10% प्लाट की जो किसानों को आज तक नहीं मिला है ।अबकी बार किसानों की अन्तिम लड़ाई रहेंगी ।राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी ने कहा कि प्राधिकरण ने किसानों के करार पुरे करें नहीं तो अब सभी गाँवों मैं पंचायत करने के बाद किसान प्राधिकरण पर जल्दी ही आन्दोलन करने का काम करेंगे ।अबकी बार नोएडा,ग्रेटर नोएडा,एनटीपीसी से प्रभावित किसान सभी एकसाथ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे ।बहुत सह लिया अब नहीं सहेंगे ।ख़लीफ़ा जी ने सभी किसानों को प्राचीन सिद्ध बाबा मन्दिर पर संकल्प दिलाया की अबकी बार अपना हक लेकर रहेंगे ।किसानों के अस्तित्व को बचाने के लिए चाहे मुझे अ

भटनेर राजस्थान में जल संरक्षण

Image
दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता‌ गौतमबुद्धनगर। __________________ मरुभूमि राजस्थान में जहां सीमित दिनों में औसत से भी कम वर्षा होती है।वहां प्राचीन काल से ही वर्षा जल को अमृत की तरह सहज कर रखा जाता रहा है।  राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्थित भारत के एकमात्र प्राचीनतम 1800 वर्ष पुराने  भटनेर के किले में जल संरक्षण का यह उत्कृष्ट नमूना इसका सशक्त प्रमाण है इस किले का बेहद गौरवशाली इतिहास रहा है जितने भी पश्चिम से आक्रांत आए उनके मार्ग में सबसे बड़ी बाधा यह किला बना रहा है। गुर्जर प्रतिहार वंशी राजाओं  से लेकर पृथ्वीराज चौहान, जैसलमेर के मध्यकालीन शासकों का भी इस किले पर आधिपत्य रहा है ।तुर्क  अफ़गानों मुगलों ने कोई कसर नहीं छोड़ी इस  किले को क्षतिग्रस्त करने में। इस किले सहित ऐसी जल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण भाटी शासकों ने कराया था तीसरी शताब्दी में हुए भूपत भाटी उनमें प्रमुख हैं। 52 बीघे में फैले हुए इस किले में पड़ने वाली वर्षा की की एक एक बूंद बहकर किले के अंदर स्थित कूपों  में पहुंच जाती थी । किले के अंतः निवासी ही नहीं बाहरी प्रजा भी  सूखे अकाल में इस जल का

नोएडा प्राधिकरण भूलेख विभाग द्वारा जल्दी से जल्दी इसको हटवा कर पार्क बनाये

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर कार्तिक कुंज सेक्टर 44 नोएडा के सामने नोएडा प्राधिकरण की भूमि पर जिसमें नोएडा प्राधिकरण के नक्शे पर पार्क है इस भूमि से अतिक्रमण हटा कर नोएडा प्राधिकरण भूलेख विभाग द्वारा जल्दी से जल्दी इसको हटवा कर पार्क बनाये | क्योंकि इस जमीन पर ना तो कोई कोर्ट केस है और ना ही कोई विवाद है |उत्तर प्रदेश के माननीय  मुख्यमंत्री जी बुलडोजर बाबा के बुलडोजर की सेक्टर 44 नोएडा मे की मांग करता हूँ की भूलेख विभाग नोएडा प्राधिकरण द्वारा जल्दी से जल्दी इसको हटवा कर पार्क बनाये ताकि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मे सेक्टर 44 भी बन सके  | आपके आदेश के अनुसार  जिला प्रशासन की टीम भूमाफिया से खाली जमीन करवाएं इसकी शुरूवात सेक्टर 44 कार्तिक कुज के सामने वाली भूमि से कीजिये  |मनीष गुप्ता समाजसेवी 

सेक्टर डेल्टा टू में अजब सिंह भाटी द्वारा नियम विरुद्ध कराएं जा रहे आर डब्लू ए चुनाव के संबंध में सेक्टर वासियों ने की बैठक

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर सेक्टर डेल्टा टू के जी ब्लॉक पार्क में हुई जिसमें अजब सिंह भाटी के द्वारा नियम विरुद्ध चुनाव कराए जाने के संबंध में चर्चा की गई और नियम विरुद्ध चुनाव कराए जाने का विरोध किया गया इस मौके पर महासचिव आलोक नागर ने बताया कि हमारी संस्था आर डब्लू ए का कार्यकाल 10 नवंबर 2022 को पूर्ण हो चुका है संस्था कालातीत हो चुकी है और अजब सिंह प्रधान के द्वारा कुछ अपनी व्यक्तिगत चोरी छुपे वोट बनाई जा रही हैं अन्य समस्त सेक्टर निवासियों की वोट नहीं बनाई जा रही है और डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर रहे हैं षड्यंत्र तरीके से नियम विरुद्ध चुनाव कराने का प्रयास कर रहे हैं ना कोई इलेक्शन कमेटी अजब सिंह प्रधान के द्वारा गठित की गई है ना नई वोट सेक्टर निवासियों की बनाई जा रही है जिसका सेक्टर वासी पुरजोर तरीके से विरोध कर रहे हैं आलोक नागर ने बताया कि इसकी शिकायत हम सब रजिस्टार मेरठ से करेंगे और वहां से निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कराकर सेक्टर के अंदर इमानदारी और नियमों के तहत सेक्टर में चुनाव कराया जाएगा और सेक्टर वासियों की मांग पर

स्वर्णकार समाज प्रतिनिधिमंडल ने डीएम का अभिनंदन कर समस्याओं के निस्तारण की मांग की।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्धनगर।  गौतमबुद्धनगर - अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ व राष्ट्रीय स्वर्णकार समाज उत्थान समिति की संयुक्त बैठक, संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकुमार वर्मा की अध्यक्षता व राष्ट्रीय सचिव नंद गोपाल वर्मा के संचालन में कस्बा सूरजपुर स्थित सोनू वर्मा के आवास पर हुई जिसमें सामाजिक एकता, विषमता, अनेक सामाजिक समस्याओं एवं सुविधाओं के बारे में विचार विमर्श कर पारित किए गए प्रस्ताव अनुसार स्वर्णकार समाज प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जिलाधिकारी मनीष वर्मा से भेंट की और समाज की ओर से उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर स्वर्णकारों की विभिन्न समस्याओं जैसे स्वर्ण व्यापारियों के साथ आए दिन लूटपाट, चोरी- डकैती एवं जानमाल के नुकसान होने के बारे में अवगत कराया तथा जान माल की रक्षा के लिए स्वर्णकारों को शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराने, स्वर्णकार द्वारा अपनी जान माल की रक्षार्थ लिए लाइसेंसी शस्त्र को जिले में होने वाले चुनावी मौकों पर पुलिस प्रशासन द्वारा जमा कराए जाने से छूट दिए जाने के अलावा समा

पालघर के संतो की हत्या की सीबीआई जांच की मांग स्वीकृति होने पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय का धन्यवाद। स्वामी चक्रपाणि

Image
विशेष संवाददाता‌ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स। दिल्ली। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संत महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम्स के विशेष संवाददाता से विशेष वार्ता के दौरान बताया कि पालघर के संतो की हुई निर्मम हत्या की सीबीआई जांच की मांग स्वीकृति होने पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय को बहुत-बहुत आभार धन्यवाद इस निर्णय का स्वागत योग्य है। पालघर में हुई संतों की हत्या कि सीबीआई जांच की मांग स्वीकृति होने से संतों की म्रत आत्मा को अब न्याय मिलेगा और दोषियों को जल्द सजा मिलेगी।

पुणे सांसद बापट का निधन

Image
मसूद हक्कानी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स महाराष्ट्र। महाराष्ट्र । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी प्रमुख शरद पवार सहित अन्य नेता उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए अस्पताल आए थे। पुणे सांसद गिरीश बापट का बुधवार को निधन हो गया। भाजपा नेता बापट को पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सासें लीं। बापट 2019 में पहली बार पुणे से सांसद चुने गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बापट को याद करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उनका जाना दुखदाई है, वे कई लोगों के लिए प्रेरणादाई हैं। बापट के करीबियों का कहना है कि वे काफी लंबे समय से बीमार थे। आज शाम 7 बजे उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा। बापट साल 1973 से राजनीति में सक्रिय थे। पुणे में भाजपा की नींव बनाने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है। इसी के चलते से गिरीश को पुणे की शक्ति भी कहा जाता था। पीएम मोदी ने भी किया याद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पुणे सांसद को श्रद्धांजलि दी है। पीएम ने क

जीपीए ने पावन चिंतन धारा आश्रम पहुँचकर " गुरुजी" को दिया निमंत्रण

Image
राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद। ग़ाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन को डॉ पवन सिन्हा "गुरुजी" के आश्रम से मिला आशीर्वाद । गाजियाबाद। गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा तीन चरणों मे छठा बुक एक्सचेंज मेला लगाया जा रहा है जो अभिभावको के लिए पूरी तरह से निःशुल्क होता है इस बुक एक्सचेंज मेले के दो चरण सफलता पूर्वक संम्पन हो गये है जिसमे हजारों अभिभावको ने एक दूसरे से किताब ,कॉपी , यूनिफॉर्म को आपस में बदलकर मेले का लाभ उठाया अब जीपीए द्वारा मेले के तीसरे चरण जो कि 2 अप्रैल दिन रविवार को यॉर्क ग्राउंड , कड़कड़ मोड़ , डेल्टा कालोनी में होगा कि तैयारी जोर - शोर से चल रही है अपनी तैयारियों को आगे बढ़ाते हुई गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की टीम गाज़ियाबाद के हिसाली स्थित पावन चिंतन धारा आश्रम पहुँची और डॉ पवन सिन्हा "गुरुजी" को बुक एक्सचेंज मेले का शुभारम्भ करने का निमंत्रण दिया जिसको गुरूजी ने सहर्ष स्वीकार किया । जीपीए टीम की आश्रम में गुरुजी के साथ शिक्षा के विभिन्न मुद्दों को लेकर लगभग एक घण्टे तक गहन चर्चा हुई जीपीए के लगातार छठे वर्ष बुक एक्सचे

साइट 4 सेंट्रल पार्क के रखरखाव की जिम्मेदारी मिली उ0 प्र0 उद्योग व्यापार मंडल को

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर नोएडा 29 मई, ग्रेनो साइट 4 स्थित सेंट्रल पार्क के रखरखाव की जिम्मेदारी यू0 पी0 सीडा द्वारा उ0 प्र0 उद्योग व्यापार मंडल को प्रदान की गयी।व्यापार मंडल के महामंत्री सौरभ बंसल ने यू0 पी0 सीडा के निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने  बताया कि उद्यमियों के सहयोग से जल्द ही पार्क को विकसित कर उसमें वृक्षारोपण किया जायेगा।उ0 प्र0 उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री मनोज गर्ग ने साइट 4 में आयोजित बैठक में पार्क के रखरखाव की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने बताया कि पार्क को रामलीला कमेटी व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जल्द ही पूर्ण रूप से घूमने योग्य बनाया जायेगा।श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष स0 मंजीत सिंह ने व्यापार मंडल  को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कुलदीप शर्मा, ओमप्रकाश अग्रवाल, मुकुल गोयल, बिजेंद्र आर्य, जी पी गोस्वामी, सुनील प्रधान, अनिल कसाना, गजेंद्र सिंह व राहुल नंबरदार उपस्थित रहे।

ड्रग एब्यूज के प्रति सेंट हुड के छात्रों को किया गया जागरूक।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर दादरी विद्यानगर दादरी स्थित सेंट कान्वेंट स्कूल में आज ड्रग एब्यूज पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।" नशा चाहे जैसा हो होता, है यह बेकार शरीर तो उड़ता बीमारी लाता कर देता लाचार" "नशे को ना जीवन को हां" इस इस विचार को आगे बढ़ाते हुए इस कार्यक्रम के आयोजक विलेज केयर फाउंडेशन और एनआईएसडी द्वारा किया गया । यह कार्यक्रम सेंटहुड के 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन डॉ वीरेंद्र सिंह जो नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डिफेंस मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया । उन्होंने विद्यार्थियों को नशा संबंधी चीजों से अवगत कराते हुए छात्रों का मार्गदर्शन कराया और यह भी बताया कि नशा हमारे जीवन को किस तरह से अस्त-व्यस्त कर सकता है तो हमें इसे कैसे दूर रहना चाहिए इस इन सब से छात्रों को अवगत कराते हुए छात्रों का नशा संबंधित मार्गदर्शन किया। यह भी बताया कि हम अपने जीवन से नशे से कैसे दूर रह सकते हैं अगर हम अपने जीवन को सफल और अच्छा बनाना है

रेयान स्कूल की तानाशाही के विरुद्ध मेरठ मंडल के अपर आयुक्त से की शिकायत।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा 50% छूट पर दाखिले कर अभिभावकों के साथ की गई धोखाधड़ी के विरुद्ध पिछले 1 वर्ष से लगातार अभिभावक एवं सामाजिक संगठन करप्शन फ्री इंडिया लड़ाई लड़ रहा है। गौतम बुध नगर के जिलाधिकारी से लेकर के मुख्यमंत्री तक शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई। जिन बच्चों के 50% छूट के नाम पर दाखिले हुए उन बच्चों को स्कूल के प्रधानाचार्य एवं स्कूल प्रशासन के द्वारा वार्षिक परिणाम अंक भी नहीं दिखाए। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय के नेतृत्व में अभिभावकों ने मेरठ मंडल के अपर आयुक्त महेंद्र प्रसाद से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। अभिभावक सुंदर प्रजापति ने बताया कि पिछले वर्ष बच्चों का दाखिला 50% छूट के नाम पर स्कूल के द्वारा किया गया लेकिन 2 महीने बाद फीस बढ़ा दी गई उस प्रकरण के बाद अभिभावक करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले अपनी लड़ाई को लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल के द्वारा हमारे बच्चों के साथ दोहरा व्यवहार किया जा रहा

दादरी में भूसा व्यापारियों से किया जा रही है अवैध वसूली !

Image
  मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर दादरी नगर में भूसा व्यापारियों से जबरन अवैध उगाही का मामला प्रकाश में आया है। लगभग दो दर्जन भूस व्यापारी एकत्रित होकर मामले की शिकायत लेकर डीसीपी कार्यालय पहुंचे है। आरोप है कि उन्हें हथियारों के बल पर डराया एवं धमकाया जाता है। विरोध करने पर मारपीट कर धनराशि को छीन लिया जाता है। आरोपी वसूली की रकम बढ़ाने का भी दबाव बना रहे हैं। मामले पर एडीसीपी ग्रेटर नोएडा का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराई जाएगी। आरोप सही पाए जाते हैं तो आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र का है।, दादरी नगर में बड़ी संख्या में भूसा व्यापारी अपना भूसा बेचने के लिए दादरी आते हैं। यह बहुत अधिक संख्या में दादरी नगरपालिका कर्यालय के सामने जी टी रोड़, दादरी बाइपास और एनटीपीसी रेलवे लाईन के पास खड़े होते हैं। इनका आरोप है कि नगर में कुछ दबंग प्रवृति के लोगों द्वारा उनसे जबरन वसूली की जाती है। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाती है। इनका कहना है कि मामले की स्थानीय पुलिस से भी

तहसील बुढाना मे मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना मे 106 जोडो की शादी करायी ।

Image
 डी पी सिंह  दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर तहसील बुढ़ाना में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का हुआ प्रोग्राम हुआ । इसमे 106 जोड़ों की विधि विधान से शादी कराई गई ।  जिसमें राष्ट्रीय लोकदल के विधायक राजपाल बालियान ने सबको प्रमाण पत्र एवं आशीर्वाद दिया ।  शाहपुर  के ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद त्यागी व बुढाना ब्लॉक प्रमुख पाल्लो देवी इस प्रोग्राम में शामिल रही । इसमें बुढाना से 49 जोडे सामूहिक विवाह योजना में शामिल हुए । जिसमें 27 हिंदू और 22 मुसलमान रहे ।   शाहपुर ब्लॉक से 44 जोड़े इस विवाह समारोह में शामिल हुए जिसमें 12 मुस्लिम और 32 हिंदू जोड़े शामिल रहे । इसका प्रोगाम  पुल पार रोज गार्डन बुढाना में हुआ ।  बी डी ओ बुढ़ाना सतीश कुमार वह बी डी ओ शाहपुर एडीओ व अन्य कर्मचारी इस प्रोग्राम में शामिल रहे इस प्रोग्राम में मंत्री संजीव बालियान को आना था उनके ही नाम के फ्लेक्स और प्रोग्राम  था लेकिन मंत्री संजीव बालियान इस प्रोग्राम में शामिल नहीं हो सके । विनोद मलिक  , सुरेन्द्र सहरावत , बालकिशोर त्यागी सतपाल सहरावत लोकदल नेता शामिल रहे । कुछ लोगो ने

सूरजपुर मैं हर वर्ष की भांति रामनवमी शोभा यात्रा का आयोजन किया गया

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा सूरजपुर मैं हर वर्ष की भांति रामनवमी शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें प्रभु श्री राम की भव्य झांकी वह कालका मैया की झांकी के साथ ढोल नगाड़ों के साथ समस्त सूरजपुर भगवा में हो गया समस्त सूरजपुर वासियों ने प्रभु श्री राम की यात्रा में जमकर श्रीराम का जयघोष किया यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व प्रदेश मंत्री श्री नागेंद्र प्रताप तोमर जी व श्री लकी चौधरी प्रदेश मंत्री बीजेपी दिल्ली जी के द्वारा प्रभु श्री राम की आरती उतारकर यात्रा का शुभारंभ किया गया आयोजन करता.  हिंदू युवा वाहिनी सूरजपुर.  शिव मंदिर सेवा समिति रामलीला कमेटी सूरजपुर रितिक ट्रांसपोर्ट सूरजपुर, फर्स्ट चॉइस पैथोलॉजी लैब , समस्त सूरजपुर ग्राम वासी रहे इस मौके पर धर्मपाल प्रधान चेनपाल प्रधान जी ओमबीर बैसला रुपेश चौधरी सतीश नागर जी अमित भाटी विवेक कसाना  नीरज सरपंच जी  विनोद भाटी अनिल भाटी नेताजी भाई केडी गुर्जर रविंद्र मास्टर जी अवनीश भाई बृज आनंद शर्मा हजारों हिंदुत्व योद्धा शामिल हुए

सेक्टर की समस्याओं को लेकर सीईओ से की मुलाकात

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्धनगर ग्रेटर नोएडा:- ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा 1 की समस्याओं को लेकर दादरी के विधायक तेजपाल सिंह नागर  एवं सेक्टर के पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष बृजपाल राठी प्रधान ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होने सेक्टर के विकास सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराया। मौके पर बृजपाल राठी प्रधान ने बताया कि सेक्टर ईटा वन में काफी लम्बे समय से विकास कार्य धीमी गति से चल रहे है। सेक्टर कि चार दिवारी जगह जगह टूटी हुई है। आरडब्लूए अध्यक्ष दीपक भाटी ने कहा है कि पार्को में घास और पौधे सूख रहे है। प्राधिकरण की अनदेखी के कारण सेक्टर विकास में पिछड़ रहा है। इस दौरान ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ ने सेक्टर की समस्याओं को अति शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया

मजदूर किसान संघर्ष रैली की तैयारी में जनसुनवाई/ आम सभा का सीटू ने किया आयोजन

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर नोएडा, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, सरकार की मजदूर किसान- विरोधी, जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एवं जनहितकारी नीतियों को लागू करवाने और मजदूरों किसानों की विभिन्न लंबित मांगों/ समस्याओं को लेकर 05 अप्रैल 2023 को दिल्ली में होने वाली मजदूर किसान संघर्ष रैली की तैयारी के लिए चल रहे जनसंपर्क अभियान के तहत मंगलवार 28 मार्च 2023 को गांव बरौला सेक्टर- 49, नोएडा जूनियर हाई स्कूल बड़ा पार्क में जन मुद्दों पर जनसुनवाई/ आम सभा का आयोजन किया।जन सुनवाई में जज की भूमिका दिल्ली साइंस फोरम प़ो. दिनेश अवरौल, जनवादी लेखक संघ से मज्कूर आलम पत्रकार, कौशल किशोर लेखक व प़ो. इंद्रनील ने अदा की। जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष कॉमरेड गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों के मुनाफे के लिए देश की जनता पर लगातार अप्रत्यक्ष टैक्स बढा रही है जिस कारण महंगाई आसमान छू रही है। बेरोजगारी अपने चरम पर है, भूखमरी से लगातार बढ़ती जा रही है। श्रम कानूनों को खत्म करके मालिकपरस्त लेबर कोड्स में बदला जा रहा है

नई राष्ट्र शिक्षा नीति 2020 के प्रकाश में प्रबंधन शिक्षा पर किया देश भर के शिक्षाविदों ने विमर्श

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर भारत को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 सार्थक साबित होगी:प्रो कनग सभापति नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होगा:प्रो राजकुमार मित्तल  नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध विवि परिसर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन समोरोप में बतौर मुख्यातिथि रिसर्चर ऑन इंडिया सेंट्रिक स्टडीज बीजेपी के वाइस प्रेसिडेंट प्रो. कनग सभापति एवं बतौर विशिष्ट अतिथि प्रो पीसी पांडे रहे । जीबीयू के कुलपति प्रो आरके सिन्हा ने  भी शिरकत की। सम्मेलन की अध्यक्षता चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजकुमार मित्तल ने की।  प्रो. कनाग सभापति ने ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि भारत को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 सार्थक साबित होगी।उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति एवं ज्ञान परंपरा का विश्व में कोई सानी नहीं है। उन्होनें कहा कि प्रबंधन शिक्षा में नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप आवश्यक बदलाव करने की आवश्यक