गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की खेल परिषद हर साल विश्वविद्यालय के वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन




मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की खेल परिषद हर साल विश्वविद्यालय के वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन करती है जिसे "शौर्योत्सव" कहा जाता है। यह 1-2 मार्च, 2023 से GBU के एथलेटिक्स ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह 1 मार्च 2023 को खेल मैदान में आयोजित किया गया और इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने किया। माननीय कुलपति प्रो. आरके सिन्हा ने डॉ. अरुण वीर सिंह का स्वागत डॉ. विश्वास त्रिपाठी, कुलसचिव, विभिन्न विद्यालयों के डीन और संकाय सदस्यों की उपस्थिति में किया. खेल परिषद के अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और शौर्योत्सव कार्यक्रम का परिचय दिया। डॉ. सिंह ने बताया कि इस वर्ष शौर्योत्सव के सभी खेलों में लगभग 1000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्रों की भावना की प्रशंसा की और हमारे दैनिक जीवन में खेल के महत्व पर जोर देते हुए उन्हें अपने ज्ञान के प्रेरक शब्दों से प्रेरित किया। प्रोफेसर आरके सिन्हा और डॉ. अरुणवीर सिंह ने ध्वजारोहण कर महोत्सव का उद्घाटन किया और मीट की शुरुआत की घोषणा की। जीबीयू के सभी आठ विद्यालयों के 400 विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि के सम्मान में मार्च पास्ट किया। क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, शतरंज, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस आदि के मैच संपन्न हुए और विजेताओं को सम्मानित किया गया। सभी ट्रैक एंड फील्ड इवेंट 1 और 2 मार्च के दौरान आयोजित किए जाएंगे। डॉ. मनमोहन सिंह, डॉ. धर्मवीर मंगल, डॉ. अरविंद सिंह, डॉ. केके द्विवेदी, डॉ. शुभोजीत बनर्जी, डॉ. विवेक मिश्रा, और सभी स्कूलों के डीन, और कार्यक्रम के दौरान खेल परिषद के सदस्य व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments