पेंट इंडिया 2-3 मार्च को दिल्ली एनसीआर में आयोजित करेगा अपना नोर्थ इंडिया एडिशनपेंट इंडिया 2023

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
नोएडा  पेंट्स, कोटिंग्स एवं इससे जुड़े अन्य उद्योगों के लिए अग्रणी कारोबार मेला पेंट इंडिया दिल्ली एनसीआर में अपने नोर्थ इंडिया एडिशन- पेंट इंडिया 2023 का लॉन्च करने जा रहा है। दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्स्पो सेंटर एवं मार्ट में 2-3 मार्च 2023 को होगा।पेंट इंडिया अपनी तरह का अनूठा शो है जिसकी शुरूआत 1991 में हुई, इसका आयोजन हर 2 साल में एक बार मुंबई में होता है। यह मंच उद्योग जगत के सभी हितधारकों को कारोबार के अवसरों के साथ जुड़ने का मौका प्रदान करता है। पिछले 25 सालों में पेंट इंडिया अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात हो चुका है और सबसे तेज़ी से विकसित होते विश्वस्तरीय आयोजनां में से एक है। 70 देशों से 500 से अधिक प्रदर्शक इस शो में हिस्सा ले रहे हैं।
उत्तर भारत से कोटिंग उद्योग के वरिष्ठ दिग्गज 2 मार्च सुबह 10 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इनमें  अशोक राजपूत- प्रोक्यॉरमेन्ट हैड, एकज़ो नोबेल; सतीश अग्रवाल- सीएमडी, कामधेनु पेंट्स; अशोक गैंद- सीएमडी, एक्रो पेंट्स (जेके पेंट्स); आर के भाटिया- सीएमडी, महारानी पेंट्स; अजीत गुप्ता- सीएमडी, रैपिड कोट;  अशोक गुप्ता- सीएमडी, सकरनी ग्रुप; अशोक गुप्ता- एमडी, शालीमार पेंट्स; और  अपूर्व अग्रवाल, एमडी, सिरका पेंट्स शामिल होंगे। 
पेंट इंडिया 2023 में कोर पेंट/ कोटिंग से जुड़े सभी पहलुओं जेसे प्रिंटिंग इंक, अडहेसिव-सीलेन्ट और कन्स्ट्रक्शन कैमिकल्स पर रोशनी डाली जाएगी। प्रदर्शनी पेंट एवं कोटिंग उद्योग के आधुनिक रूझानों एवं विनियमों पर रोशली डालेगी। कार्यक्रम के पहले संस्करण का आयोजन एक्स्पो नोवा एक्ज़हीबिशन एण्ड कॉन्फ्रैन्स (इंडिया) प्रा लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है जो कलर पब्लिकेशन्स प्रा. लिमिटेड, विश्वस्तरीय मौजूदगी वाले जाने-माने प्रकाशन सदन विन्सेंट्ज़ नेटवर्क तथा दुनिया की 15 सबसे बड़ी प्रदर्शनी कपंनियों में से एक नुरेनबर्ग मैस्से के बीच संयुक्त उद्यम है। नुरेनबर्ग मैस्से 200 से अधिक प्रदर्शनियों के साथ सफलता की सभी उम्मीदों पर खरा उतरा है। 
लॉन्च की घोषणा करते हुए बेहद उत्सुक दिलिप राघवन, मैनेजिंग डायरेक्टर, एक्स्पो नोवा एक्ज़हीबिशन्स एण्ड कॉन्फ्रैन्स (इंडिया) प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘पेंट इंडिया एक्स्पो 2023 को दिल्ली में आयोजित करने का फैसला आनन-फानन में नहीं लिया गया, बल्कि पिछले सालों के दौरान प्रदर्शकों एवं आगंतुकों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर लिया गया है। ऐसे में हम इस लॉन्च को लेकर बेहद उत्सुक हैं।’ 
‘दिल्ली में आयोजित पेंट इंडिया 2023 में उत्तर भारत की कंपनियों के प्रतिनिधि बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और बड़े पैमाने के निर्माताओं के लिए आपूर्ति श्रृंखला में सुधार लाने का प्रयास करेंगे। ऐसे में यह शो उन्हें अपना कारोबार बढ़ाने के अवसर प्रदान करेंगे, उन्हें उत्तर भारत के उपभोक्ताओं के साथ जोड़ेगा। हम इस शो में आप सभी का स्वागत करने के लिए बेहद उत्सुक हैं।’ सोनिया पराशर, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चेयरपर्सन, मैनेजमेन्ट बोर्ड, नुरेनबर्ग मैस्से इंडिया ने कहा।
निर्माण उद्योग एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर के तीव्र विकास के परिणामस्वरूप काटिंग उद्योग तेज़ी से विकसित हुआ है। यह प्रदर्शनी आवास एवं निर्माण, परिवहन, इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं मैनुफैक्चरिंग से जुड़े हितधारकों को कारोबार के अवसर प्रदान करेंगी। इसी तरह उत्तर भारत में प्रिन्टिंग इंक सेगमेन्ट में पैकेजिंग को भी तेज़ी से लोकप्रियता मिली है। पेंट इंडिया विभिनन क्षेत्रों में प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को पेश करेगा। कृत्रिम चमड़े, रेज़िन, कम्पोज़िट, मास्टरबैचेज़ के लिए कच्चे माल एवं उपकरण प्रोफाइल के साथ आपूर्तिकर्ता अपने प्रोडक्ट्स एवं समाधानों को प्रासंगिक उपभोक्ताओं के समक्ष पेश कर सकेंगे।’

Post a Comment

0 Comments