ड्रग एब्यूज के प्रति सेंट हुड के छात्रों को किया गया जागरूक।


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर दादरी विद्यानगर दादरी स्थित सेंट कान्वेंट स्कूल में आज ड्रग एब्यूज पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।" नशा चाहे जैसा हो होता, है यह बेकार शरीर तो उड़ता बीमारी लाता कर देता लाचार"
"नशे को ना जीवन को हां"
इस इस विचार को आगे बढ़ाते हुए इस कार्यक्रम के आयोजक विलेज केयर फाउंडेशन और एनआईएसडी द्वारा किया गया । यह कार्यक्रम सेंटहुड के 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन डॉ वीरेंद्र सिंह जो नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डिफेंस मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया । उन्होंने विद्यार्थियों को नशा संबंधी चीजों से अवगत कराते हुए छात्रों का मार्गदर्शन कराया और यह भी बताया कि नशा हमारे जीवन को किस तरह से अस्त-व्यस्त कर सकता है तो हमें इसे कैसे दूर रहना चाहिए इस इन सब से छात्रों को अवगत कराते हुए छात्रों का नशा संबंधित मार्गदर्शन किया। यह भी बताया कि हम अपने जीवन से नशे से कैसे दूर रह सकते हैं अगर हम अपने जीवन को सफल और अच्छा बनाना है तो हमें नशे को ना कहना होगा। कार्यक्रम में सुरेंद्र सिंह डायरेक्टर ऑफ असम न्यूज़ युटुब चैनल भी उपस्थित रहे विमलेश शर्मा विलेज केयर फाउंडेशन और दिनेश भारद्वाज सेक्रेटरी विलेज केयर फाउंडेशन मिस्टर नरेश गुप्ता , आशा रानी भी मौजूद रहे। इसके अलावा एनआईएसडी की समस्त टीम मौजूद रहे। विद्यालय की  प्रधानाचार्या डॉ आशा शर्मा ने सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका इस महत्वपूर्ण सेशन के लिए आभार प्रकट किया और दिल से धन्यवाद किया । एनआईएसडी की टीम में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ आशा शर्मा ,छात्रों एवं विद्यालय के अध्यापकों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करते हुए विद्यालय का आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0 Comments