दादरी में भूसा व्यापारियों से किया जा रही है अवैध वसूली !

 
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर दादरी नगर में भूसा व्यापारियों से जबरन अवैध उगाही का मामला प्रकाश में आया है। लगभग दो दर्जन भूस व्यापारी एकत्रित होकर मामले की शिकायत लेकर डीसीपी कार्यालय पहुंचे है। आरोप है कि उन्हें हथियारों के बल पर डराया एवं धमकाया जाता है। विरोध करने पर मारपीट कर धनराशि को छीन लिया जाता है। आरोपी वसूली की रकम बढ़ाने का भी दबाव बना रहे हैं। मामले पर एडीसीपी ग्रेटर नोएडा का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराई जाएगी। आरोप सही पाए जाते हैं तो आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र का है।, दादरी नगर में बड़ी संख्या में भूसा व्यापारी अपना भूसा बेचने के लिए दादरी आते हैं। यह बहुत अधिक संख्या में दादरी नगरपालिका कर्यालय के सामने जी टी रोड़, दादरी बाइपास और एनटीपीसी रेलवे लाईन के पास खड़े होते हैं। इनका आरोप है कि नगर में कुछ दबंग प्रवृति के लोगों द्वारा उनसे जबरन वसूली की जाती है। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाती है। इनका कहना है कि मामले की स्थानीय पुलिस से भी कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मंगलवार को दादरी के आसपास के गांवों कलौंदा, नूरपुर, रघुवीर गढी, घनौबास, उपरालसी, जारचा और जमशेदपुरा आदि गांवों के किसान एवं भूसा व्यापारी मामले की शिकायत लेकर डीसपी ग्रेटर नोएडा कार्यालय पहुंचे।

Post a Comment

0 Comments