संदेश द्वारा बियोमनी के साथ मिलकर छात्राओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स हापुड़
हापुड़ सस्टेनेबल डेबलपमेंट सोसायटी संदेश द्वारा बियोमनी के साथ मिलकर राजकीय इंटर कॉलेज शेखुपुर खिचरा में छात्राओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बियोमनी की सचिव प्राची कौशिक ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि किशोरावस्था में हर बालिका को इस दौर से गुजरना पड़ता है। किंतु कुछ बालिकाएं इससे बहुत डर जाती हैं तथा इसे अभिशाप समझने लगती है।  जबकि ये एक सामान्य प्रक्रिया है इससे घबराने व झिझकने की की आवश्यकता नहीं है। किन्तु इस समय मे और ज्यादा सजग रहना चाहिए। हमे महावारी के समय मे बैओडिग्रेडब्ल नेपकिन का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि इस दौरान होने वाली बीमारी के प्रकोप से बचा जा सकें।संदेश की सचिव पूनम परिहार ने बताया कि संदेश संस्था द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज खिचरा को स्मार्ट स्कूल बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है इसी क्रम मे आज छात्राओं के स्वस्थ को ध्यान में रखते हुए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है ताकि महावारी के दौरान बालिकाओ में कोई हीन भावना पैदा ना हो सकें। महावारी के दौरान खुद को सहज व स्वस्थ रख सकें।विद्यालय में प्रधान अध्यापिका रश्मि ने संदेश संस्था का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अनुरोध किया। सभी छात्राओं ने कार्यशाला का भरपूर लाभ लिया

Post a Comment

0 Comments