Posts

Showing posts from February, 2023

जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने आज कलेक्ट्रेट कोषागार के डबल लॉक में अपने पद का पदभार ग्रहण कर लिया है।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज कलेक्ट्रेट कोषागार के डबल लॉक में अपने पद का पदभार ग्रहण कर लिया है। मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार ने कोषागार के डबल लॉक में संबंधित दस्तावेजों पर नवागंतुक जिलाधिकारी से हस्ताक्षर कराते हुए विधिवत रूप से कोषागार का कार्यभार ग्रहण कराया गया। ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा जौनपुर जनपद से स्थानांतरित होकर गौतम बुद्ध नगर में आए हैं। इससे पूर्व श्री वर्मा कौशांबी जनपद के जिलाधिकारी, शासन में विशेष सचिव बेसिक शिक्षा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा विकास प्राधिकरण एवं जनपद प्रतापगढ़ तथा मथुरा के सीडीओ भी रह चुके हैं।  मनीष कुमार वर्मा वर्ष 2011 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं। उन्होंने जनपद गौतम बुद्ध नगर में जिला अधिकारी के पद का पदभार ग्रहण करने के उपरांत एक भेंट में बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का प्रभावी ढंग से जनपद में क्रियान्वयन की उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। इसी के साथ साथ उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा को मू

शांति एवं अमन से सभी धर्म के लोग होली के त्योहारों को मनाएंगे

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर  गौतम बुद्ध नगर श्री मोहन दिव्य योग ट्रस्ट बिसरख धाम के अध्यक्ष महामंडलेश्वर आचार्य अशोकानन्द जी महाराज ने सभी धर्म के लोगों से किया निवेदन सभी लोग शान्ति से मनायें आगामी सभी त्यौहार पुलिस प्रशासन का सहयोग करेगा श्री मोहन दिव्य योग आश्रम ट्रस्ट बिसरख धाम आगामी त्यौहार होली एवं शब ए बारात को देखते हुए आज पुलिस कमिश्नर आदरणीय लक्ष्मी सिंह जी की अध्यक्षता में सेक्टर 108  नोएडा पुलिस कमिश्नर कार्यालय सभागार  में आज डीवीएफ एवं पीस मीटिंग का आयोजन हुआ आयोजन में तीनों विकास प्राधिकरण के ओ. एस. डी. एवम् पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवम् थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में कई अहम बिंदु पुलिस एवं प्रशासन द्वारा रखे गये जिसमें यह साफ निर्देशित किया गया कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें 1.किसी भी धर्म के लोग बच्चे मोटरसाइकिल पर ट्रिपल राइडिंग नहीं करेंगे और हुड़दंग बाजी  बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी2.जबरदस्ती किसी के ऊपर रंग ना लगाएं 3.शराब का सेवन ना करें,किसी भी तरीके का सौंदर्य

समाना में 15 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर धौलाना समाना में एवं ग्राम नगला गज्जू में विकासखंड धौलाना नाबार्ड एवं परिवार सोसायटी के तत्वाधान में मूडे बनाने का प्रशिक्षण शुरू किया गया नाबार्ड की योजना एल ई डी पी के अंतर्गत 15 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक हापुड़ से श्री डीके सिंह ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का उद्घाटन किया उन्होंने बताया कि नाबार्ड की योजना एल ई डी पी के तहत इस प्रशिक्षण को गांव में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं प्रशिक्षण देंगी जिससे उनकी आमदनी भी बढ़ेगी इस कार्य को करने से स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और परिवार की आर्थिक उन्नति में सहयोग देंगी परिवार सोसाइटी के सचिव ललित कुमार त्यागी ने बताया की इस गांव का चयन इसलिए किया गया है कि इस क्षेत्र में मुंडे बनाने में प्रयोग होने वाली सामग्री सुगमता पूर्वक प्राप्त हो जाती है जिससे इस क्षेत्र की महिलाएं रोजगार को करने से आत्मनिर्भर बनेगी जिससे समाज में उन्हें एक नई दिशा दी जाएगी इनके उत्पाद की बिक्री में भी नाबार

अधिकारी दें ध्यान, लोग न हों परेशान : सीएम योगी

Image
 मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर *मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में सुनीं 350 लोगों की समस्याएं* *समयबद्ध, पारदर्शी व संतुष्टिपरक निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश* गोरखपुर, 28 फरवरी।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे लोगों की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर उनका त्वरित निस्तारण कराएं ताकि किसी को भी परेशान न होना पड़े। जरूरतमंदों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए। जिन्हें इलाज में सरकार से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है तो उनके इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए। यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। हर व्यक्ति की समस्या का निस्तारण समयबद्ध और पारदर्शी रूप से उसकी संतुष्टि के अनुरूप किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए।सीएम योगी ने ये निर्देश मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनने के दौरान दिए। मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के सामने आयोज

जन्मदिन जरूरतमंद लोगों के साथ मिलकर मनाने में न सिर्फ आत्मिक संतुष्टि मिलती बल्कि परमात्मा का भी आशीर्वाद प्राप्त होता हैं। निशा कोठारी

Image
कर्मवीर आर्य विशेष संवाददाता‌ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री निशा कोठारी स्वयं भंडारे में पूड़ी एवं सब्जी वितरित करते हुए। फिल्म अभिनेत्री निशा कोठारी और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी दीप प्रज्वलित करते हुए । दिल्ली। निशा फाउंडेशन की अध्यक्ष फिल्म अभिनेत्री निशा कोठारी ने बॉलीवुड के करीबन 35 फिल्मों में काम किया है। निशा कोठारी ने महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर अनेक सुपर स्टारों के साथ दर्जनों फिल्मों में अभिनय किया है। फिल्म अभिनेत्री निशा कोठारी ने अपनी संस्था "निशा फाउंडेशन" के माध्यम से हमेशा बिना नाम पब्लिसिटी के समाज सेवा के कार्य करती रहती है, निशा कोठारी का मानना है कि कोई भी त्यौहार या जन्मदिन समाज के जरूरतमंद लोगों के साथ मिलकर मनाने में न सिर्फ आत्मिक संतुष्टि मिलती है बल्कि परमात्मा का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसी कड़ी में कोठारी ने हजारों लोगों को भंडारा के माध्यम से भोजन कराया बल्कि इसी के साथ सड़कों पर आवारा घूम रहे जानवरों के लिए भी भोजन का प्रबंध किया, ज्ञात हो कि निशा कोठारी द्वारा करोना काल में भी बहुत सेवा कि

जिलाधिकारी सुहास एलवाई का विदाई समारोह संपन्न।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के साथ कार्य करने का अनुभव साझा करते हुए भावभीनी विदाई दी।   गौतम बुद्ध नगर के कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिलाधिकारी सुहास एलवाई का विदाई समारोह संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिला अधिकारी एल.ए. बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा उमेश चंद निगम, डिप्टी कलेक्टर कोमल पवार, अंकित वर्मा, जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जे0पी0 चंद, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अर्चना धीरान, जिला औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर, जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा, जिला खान अधिकारी रंजीत निर्मल तथा अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा जिलाधिकारी के साथ कार्य करने के अनुभव को साझा करते हुए उनको पदोन्नति एवं पदक प्राप्ति की शुभकामनाएं दी। 

बजट के विरोध में माकपा का जंतर मंतर नई दिल्ली पर जोरदार प्रदर्शन

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स दिल्ली, जनविरोधी बजट के खिलाफ सीपीआई(एम) दिल्ली राज्य कमेटी के आह्वान पर आज 28 फरवरी 2023 को सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए  सीपीआई(एम) के महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी ने केंद्र सरकार के बजट को जनविरोधी करार दिया। निजीकरण के नाम पर सरकारी संपदा जो जनता की संपत्ति है, उसे मुट्ठीभर लोगों के सुपुर्द किया जा रहा है। सरकारी बैंकों से बड़े-बड़े पूँजीपतियों के लाखों करोड़ के कर्ज की माफी जनता की संपत्ति की लूट का ही उदाहरण है। जनता की संपत्ति की लूट से कोरोना महामारी के बाद भी भारत में खरबपतियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसे ही मोदी सरकार विकास का पैमाना बता रही है। दूसरी तरफ पिछले दो सालों में 23 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से भी नीचे चले गए। अमीर और गरीब के बीच की खाई बढ़ती ही जा रही है। लोगों की खरीद क्षमता को बढ़ाए बिना अर्थव्यवस्था को पटरी पर नहीं लाया जा सकता। सरकारी निवेश को बढ़ाए बिना बेरोजगारी की समस्या का समाधान संभव नहीं है। लेकिन सरकार की इससे ठीक

प्रेमपाल की आँख में पहले से ही ग्लूकोमा एवं मोतियाबिंध है तथा जांच में कथित चोट की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर  गौतम बुद्ध नगर एनटीपीसी दादरी मै0 शिव इंटरप्राईज के एक ठेका श्रमिक ने आरोप लगाया है कि बीएमडी विभाग में कार्य के दौरान श्री प्रेमपाल को उनके आँख में गरम कोयला गिरने से चोटिल हो गयी थी। इसकी सूचना मिलने पर श्री प्रेम पाल को आँख की जांच के लिए एनटीपीसी अस्पताल में बुलाया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ की रिपोर्ट के अनुसार श्री प्रेमपाल की आँख में पहले से ही ग्लूकोमा एवं मोतियाबिंध है तथा जांच में कथित चोट की कोई पुष्टि नहीं हुई है।  इसी क्रम में एनटीपीसी दादरी यह स्पर्ष्ट करता है कि एनटीपीसी एक श्रमिक सामर्थक संगठन है और अपने कर्मचारियों के कल्याण में विश्वास करता है। श्रमिकों को सशक्त बनाने की दृष्टि से एनटीपीसी ने उचित चिकित्सा जांच के बाद दिवयांगजनों को भी सक्रिय रूप से नियोजित किया है। श्री प्रेमपाल के मामले में यह भी स्पर्ष्ट किया जाता है की पहले कराये गए चिकित्सा जांच में यह पता चला था की श्री प्रेमपाल को चशमे के इस्तेमाल के साथ प्लांट में उनकी आँखों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए योगिता के अनुसार ठेका श्रमिक ने का

जीएल बजाज कॉलिज को नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडेशन से मान्यता प्रदान की।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के पीजीडीएम प्रोग्राम को नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडेसन (एनबीए), नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्रदान की गई है। गत दिनों एनबीए की विशेषज्ञ समिति ने जीएल बजाज कॉलिज का दौरा किया और पूरी तरह से कठिन मूल्यांकन प्रक्रिया का आंकलन करने के बाद नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडेशन ने 27 फरवरी 2023 को मान्यता प्रदान की।  कॉलिज की निदेशक डाॅ0 सपना राकेश ने बताया कि एनबीए किसी भी प्रोग्राम या डिग्री के लिए वह मान्यता है जो इस बात को दर्शाती है कि यह पाठयक्रम गुणवत्ता के उन सभी मानकों को पूरा करता है जिनकी जरूरत एक गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रणाली के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। अब काॅलिज के बी-टैक और पीजीडीएम सहित कुल सात प्रोग्राम को एनबीए की मान्यता प्राप्त हो गयी है। इन सात डिग्रीयों को मिली एनबीए, की मान्यता स्पष्ट रूप से इस बात को प्रदर्शित करती है कि जीएल बजाज शिक्षण संस्थान उत्कृष्टता पूर्ण और उच्चकोटि की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।  संस्थान के वाइस चेयरमै

अवैध हथियार से फरार करने वाले एक और युवक को बुढ़ाना पुलिस ने धर दबोचा

Image
राशिद मलिक दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता मुजफ्फरनगर बुढ़ाना सोसल मीडिया पर वायरल अवेध  हथियार से फायर करने वाला तीसरा आरोपी भी पुलिस ने किया गिरफ्तार   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के आदेशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में वांछित अपराधियो के विरुद्द चलाये जा रहे धर पकड अभियान मे  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बुढाना विनय कुमार गोतम के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक बुढाना बृजेश कुमार शर्मा द्वारा थाना बुढाना पर गठित पुलिस टीम द्वारा  गुडवर्क किया गया । दिनाक 22.02.23 को सोशल मीडिया पर एक युवक का हर्ष फायरिग करते हुए विडियो वारयल हो रहा था। जिसका उच्चधिकारीगण के आदेश पर तत्काल सज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतू उ0नि0 सत्येन्द्र नागर को जाच कर  कार्यवाही हेतू नियुक्त किया गया।उक्त प्रकरण की जांच से करीब एक एक हफ्ते पहले  मोहित कुमार पुत्र स्व0 अनिल कुमार ग्राम नगवा थाना बुढाना मु0नगर अपने दोस्त अरविन्द की शादी मे हर्ष फायरिग की थी जिसका विडियो वायरल हो गया था अभि0 की निशादेही से फायरिग करने वाले अवैध असलाह को बरामद कर एसआई सत्येंद्र नागर चौक

सेक्टर डेल्टा टू में आवारा पशुओं का आतंक - आलोक नागर

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर  ग्रेटर नोएडा सेक्टर डेल्टा टू आरडब्लूए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर डेल्टा टू के अंदर आवारा पशुओं का आतंक है चारों तरफ आवारा पशु सेक्टर के अंदर घूमते नजर आ सकते हैं कई बार सेक्टर की गाड़ियां और पार्कों में भी नुकसान कर चुके हैं सेक्टर में भय का माहौल है आए दिन पार्कों में नुकसान करते हैं गंदगी करते हैं सड़कों की भी यही स्थिति है कई बार गिर नोएडा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई है लेकिन कोई संज्ञान लेने वाला नहीं है अगर जल्दी समस्या का समाधान नहीं होता है तो सेक्टर निवासी आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे

तनाव मुक्त समाज के लिए चिकित्सा मनोवैज्ञानिकों की अग्रणी भूमिका: प्रो रविन्द्र कुमार सिन्हा

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर  गौतम बुद्ध नगर मनोविज्ञान एवम मानसिक स्वास्थ विभाग, गौतम बुद्धा विश्वविद्यालय के द्वारा २७ फरवरी को एक चिकित्सा मनोविज्ञान के पासिंग आउट बैच के लिए एक सम्मान  समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रो रविन्द्र कुमार सिन्हा जी थे तथा विशिष्ठ अतिथि के तौर पर स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज की अधिष्ठाता प्रो बंदना पांडे शामिल हुई। समारोह में विभाग के सफल विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया। मनोविज्ञान एवम मानसिक स्वास्थ विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ  आनंद प्रताप सिंह ने बताया की यह हमारे लिए एक गौरव का क्षण है की पासिंग आउट बैच के 90% बच्चों का प्लेसमेंट हो चुका है। जिन बच्चों की विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सा मनोवैज्ञानिक के तौर पर नियुक्ति हुई उनका विवरण निम्नवत है। तितिक्षा पॉल, शांति होम हॉस्पिटल, करुणा सेहरावत, अपोलो हॉस्पिटल, अनीशा बत्रा, वर्ल्ड ब्रेन सेंटर,  सोनम, मैक्स हेल्थकेयर गुरगांव, ऐश्वर्या पांडे, निर्वाण हॉ

तहसील बुढ़ाना में राष्ट्रीय लोकदल आजाद समाज पार्टी ,सपा ने किया प्रदर्शन

Image
 डी पी सिंह  दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता  बुढाना   बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल समाजवादी पार्टी आजाद समाज पार्टी ने मिलकर तहसील पर सभा की और प्रदर्शन किया । यह प्रकरण पिछले 8 दिन से चल रहा है खंड विकास बुढाना में पालो देवी गत वर्ष प्रमुख चुनी गई थी उसका मुकाबला अजीत बबलू की माता बोहती देवी से था करीब 9 माह पहले पालो देवी ने जो विकास कार्य कराए उसमें कुछ अनियमितता पायी गई  प्रशासन ने काफी समय से जांच करने के बाद उस पत्रावली को प्रमुख सचिव लखनऊ उत्तर प्रदेश के यहां भेज दिया शासन ने उस पर संज्ञान लेते हुए वर्तमान प्रमुख पालो देवी के वित्त अधिकार सीज कर दिए ।  शासन ने मुजफ्फरनगर प्रशासन को आदेश दिया की आप खंड विकास बुढ़ाना में तीन क्षेत्र पंचायत सदस्यों की समिति बनाकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाएं। अभी 8 दिन पहले खंड विकास अधिकारी के कार्यालय से दक्षिण में पालो देवी का कार्यालय बना हुआ है इस कार्यालय में पालो देवी व उसके बेटा विनोद मलिक बैठते थे ऐसा बताया गया है कि 8 दिन पहले उस कार्यालय में पूर्व प्रमुख बोहती देवी के पुत

रक्तदान: महाअनमोल दान | गौतम बुद्धा विश्वविद्यालय के एन०एस०एस० के छात्रों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर  गौतम बुद्ध नगर लक्ष्मी नारायण मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट ने नोएडा स्टेडियम में मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किया जहां 20 से अधिक शैक्षिक संस्थानों ने भाग लिया | इस कैंप में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के छात्र उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़कर भाग लिए और सबसे अधिक संख्या में रहे, जिनके सहयोग से इस कार्यक्रम का समृद्ध फल निकला। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक; डॉ० जय प्रकाश मुयाल ने इस घटना के सुचारू तथा समृद्ध संचालन में मदद की। इस शिविर में मौजूद डॉ० सिद्दारामु जैसे समस्त कार्यक्रम अधिकारी ने भी गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों को उत्साहित करते हुए इसमें सक्रिय भाग लेने के लिए प्रोत्साहन दिया। इस मेगा कार्यक्रम में अभय श्रीवास्तव, प्रशांत तिवारी, शशांक सिंह, सतक्षी श्रीवास्तव, अविनाश चौधरी, कुमारी प्रंजल, हिमांशु सिंह, सरोश और प्रांशु जैसे छात्र समन्वयकों ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाया। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर, प्रोफेसर रवींद्र कुमार सिन्हा इस मेगा इवेंट के मुख्य अतिथि तथा उन्हों

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का बुढ़ाना से बरसों पुराना रिश्ता होगा ख़त्म

Image
राशिद मलिक दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सदी के महान ऐक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी बहुत जल्द बुढ़ाना आने वाले हैं । इस बार आने के बाद शायद हमेशा के लिए इनका बुढ़ाना से रिश्ता ख़त्म हो जाए । मिली जानकारी के अनुसार नवाज़ुद्दीन अपनी दादिलाई जायदाद जिसमें उनका मोहल्ला क़ाज़ीवाडा में पुश्तेंनी मकान ओर काँधला रोड पर एक मार्केट है के अपने हिस्से को अपने भाइयों के नाम कर के हमेशा के लिए विदा लेने वाले हैं । नवाज़ुद्दीन के कुछ भाइयों द्वारा अक्सर ऐक्टर पर आरोप लगाए जाते रहे हैं की वह उनकी प्रॉपर्टी का लाभ ले रहे हैं ,जबकि क़स्बे वासियों को मालूम है की 500-600 रुपए प्रति माह पर दुकानें किराए पर हैं तो कितना पैसा सब दुकानों से आता होगा जो नवाज़ इन पैसों का इस्तेमाल कर अपना खर्चा चला रहा होगा । लोगों का कहना है की सड़कों पर खड़े होकर नवाज़ के कुछ भाइयों का नवाज़ को गालियाँ देना आम बात है । शायद इसी से दुखी होकर नवाज़ को ये क़दम उठाना पड़ रहा है । आपको बता दें की नवाज़ुद्दीन को अपनी मिट्टी से बहुत प्यार है ओर इसी प्यार की वजह स

आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में "हर घर ध्यान" कार्यशाला का आयोजन

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर  गौतम बुद्ध नगर कु. मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर में दिनांक 27 फरवरी 2023 को महाविद्यालय आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चित प्रकोष्ठ के तत्वावधान में संस्कृति मंत्रालय द्वारा संचालित हर घर ध्यान अभियान के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में आर्ट ऑफ लिविंग से संबंधित श्री निलेश कुमार जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यशाला को सफल एवं व्यवहारिक स्वरूप प्रदान किया।कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख प्रज्जवलन के साथ किया गया। तत्पश्चात प्राचार्य डॉ दिव्या नाथ द्वारा मुख्य वक्ता श्री निलेश कुमार को पादप भेंट कर उनका स्वागत किया गया । आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चय प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. दीप्ति वाजपेयी ने मुख्य वक्ता का परिचय देते हुए बताया कि श्री निलेश कुमार  जी आई.आई.टी दिल्ली के छात्र रहे हैं, तथा 29 वर्षो तक उन्होंने कारपोरेट जगत में अपना परचम लहराया किन्तु  वर्तमान में श्री श्री रविशंकर जी से प्रभावित होकर वे आर्ट ऑफ लिविंग में  एक फैकल्टी के रूप में कार्यरत हैं।  कार

सीटू व जनवादी महिला समिति की हुई बैठक जन मुद्दों पर चलाया जाएगा व्यापक जनसंपर्क अभियान- गंगेश्वर दत्त शर्मा

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर  नोएडा, केंद्र व राज्य सरकार की किसान विरोधी, मजदूर विरोधी व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 05 अप्रैल 2023 को नई दिल्ली संसद के समक्ष होने वाली किसान- मजदूर संघर्ष रैली की तैयारी और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने व जनविरोधी बजट के विरोध में चल रहे जन अभियान को लेकर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति सी.आई.टी.यू. गौतमबुद्धनगर के कार्यकर्ताओं की बैठक सेक्टर- 8, नोएडा कार्यालय पर हुई।बैठक की जानकारी देते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि बैठक में तय किया गया है कि 05 अप्रैल 2023 को होने वाली मजदूर किसान संघर्ष रैली को लेकर पूरे जिले में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा और हजारों की संख्या में नोएडा से लोगों की भागीदारी रैली में कराई जाएगी। साथ ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस इस बार होली के दिन पड़ रहा है इसलिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 05 मार्च 2023 को दोपहर 2:00 बजे सेक्टर- 8, नोएडा कार्यालय पर धूमधाम से मनाया जाएगा। साथ ही सरकार के जनविरोधी बजट के खिलाफ 28 फरवरी 2023 को नई दिल्ली जंतर मंतर पर ह

संकल्प संस्था ने मनाई क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि।

Image
कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्धनगर। दादरी। संकल्प संस्था ने महान क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाते हुए उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए। संस्था के संस्थापक व अध्य्क्ष भूपेन्द्र नागर ने बताया कि वर्ष 1992 में गाँधी जी के द्वारा असहयोग आंदोलन को अचानक बंद किये जाने के कारण आजाद जी की विचारधारा मे बदलाव आ गया और वो क्रांतिकारी विचारधारा से जुड़ गए और देश को आजाद कराया। भूपेन्द्र नागर ने बताया चन्द्रशेखर आजाद ने तत्कालीन समय की उत्तर भारत की सभी क्रांतिकारी पार्टियों को एकजुट कर हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन का गठन किया व अंग्रेजो के विरुद्ध क्रांति का आगाज किया। हमे उनके विचारों से सीखना चाहिए व आगे आने वाली पीढ़ियों को उनके संघर्ष व देशप्रेम के बारे मे बताना चाहिए। भूपेन्द्र नागर ने कहा कि आज महान क्रांतिकारी विजय सिंह पथिक की भी जयंती है। विजय सिंह पथिक  का जन्म आज ही के दिन बुलंदशहर जिले में हुआ था। इन्होंने किसानों के हक़ के लिए लड़ाई लड़ी व बिजौलिया किसान आंदोलन का नेतृत्व कर किसानों को उनका हक दिलाया। इस अवसर संकल्प संस्था के महासचिव

विजय सिंह पथिक वीर क्रांतिकारी जैसे महान व्यक्तित्व को आज तक वह सम्मान नहीं मिला जो सम्मान मिलना चाहिए था !

Image
कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्धनगर। दादरी। विजय सिंह पथिक : एक परिचय  विजय सिंह पथिक जैसे महान व्यक्तित्व को आज तक वह सम्मान नहीं मिला जो सम्मान मिलना चाहिए था। वीर विजय सिंह पथिक महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रबुद्ध लेखक, प्रगतिशील विचारक, प्रतिभाशाली कवि, प्रखर पत्रकार, निर्भीक क्रांतिकारी, सफल आंदोलनकारी, कुशल संगठनकर्ता, यशस्वी संपादक, ओजस्वी वक्ता, राजस्थान के जनक, रियासती प्रजा के पहले हिमायती, देश के प्रथम किसान सत्याग्रही, जनजागृति के अग्रदूत, समाज सुधार के अगवा, सामाजिक बुराइयों के कट्टर विरोधी, विश्व प्रसिद्ध बिजोलिया आंदोलन के नायक, विलक्षण प्रतिभा संपन्न, बहु भाषाविद और बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे l यह छोटा सा परिचय है स्वर्गीय विजय सिंह पथिक का l उनका दूसरा परिचय यह है कि वे रासबिहारी बोस, शचीन्द्रनाथ सान्याल, खुदीराम बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक, महात्मा गांधी, गणेश शंकर विद्यार्थी और जमुना लाल बजाज के साथी, सहयोगी व सहकर्मी थे l पथिक जी का तीसरा परिचय यह है कि वह हिंदी उर्दू संस्कृत बंगला गुजराती मराठी राजस्थानी

GIMS वार्षिक खेल और सांस्कृतिक महोत्सव: आगाज़ 2023

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर  गौतम बुद्ध नगर जीआईएमएस, ग्रेटर नोएडा वर्तमान में 22 फरवरी से 3 मार्च तक अपना वार्षिक खेल और सांस्कृतिक उत्सव 'आगाज़ 2023' -'यू कांट बीट द फीलिंग' मना रहा है।  प्रतिभागियों और दर्शकों में गजब का जोश और उत्साह दिखाई दे रहा है।25/02/23 को थ्रोबॉल मैच लड़कियों में प्रहार हाउस ने जीता और वॉलीबॉल लड़कों में ब्रह्मोस ने जीत हासिल की।26/2/2023 को प्रहार हाउस गर्ल्स ने 6 रन से क्रिकेट मैच जीत लिया।GBU और GIMS फैकल्टी के बीच हुए क्रिकेट मैच में GIMS ने जीत हासिल कीआगाज 2023 का सांस्कृतिक कार्यक्रम 1 मार्च से शुरू होकर 3 मार्च 23 तक चलेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रंगोली, मेहंदी, फेस पेंटिंग, पोस्टर, क्विज, कविता प्रतियोगिता, स्टैंड-अप कॉमेडी, नृत्य प्रदर्शन शामिल होंगे।  पहली शाम को एकेडमिक ब्लॉक जीआईएमएस में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया जाएगा।  मिस्टर और मिस्टर फ्रेशर्स घोषित किए जाएंगे।2 मार्च की सुबह बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, फोटोग्राफी, स्केचिंग, लिटरेरी क्लब, कहानी लेखन, नुक्कड़ नाटक (नाटकीय)

ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में एचआर कॉन्क्लेव 2023 का आयोजन किया।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर  गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में एचआर कॉन्क्लेव 2023 का आयोजन किया। जिसमें दिल्ली एनसीआर के विभिन्न संस्थानों के लगभग २०० एच० आर० और शिक्षाविदों ने भाग लिया। सोपरा बैंकिंग सॉफ्टवेयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील गोयल कॉन्क्लेव में मुख्य अथिति रहे। उन्होंने सभागार को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था और कर्मचारी का पारस्परिक संबंध होता है। क्योंकि किसी भी संस्था की प्रगति में प्रतियेक कर्मचारी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इस लिए संस्था को बुरे दौर में भी सभी कर्मचारियों को अपने साथ जोड़े रखना चाहिए और उनकी संख्या में कमी नहीं करनी चाहिए। सभी संस्थाओं को मंदी के दौर से निकलने के लिए उत्पादन वृद्धि, दैनिक कार्य अवधि में बढ़ोतरी, मेहनत और ईमानदारी से कार्य करने जैसे अन्य उपायों पर विचार करना चाहिए। जीएलबीआईटीएम के निदेशक डॉ० मानस कुमार मिश्रा ने सभी अथितियों का स्वागत करते हुए कॉलेज की प्रगति और शिक्षण प्रणाली पर प्रकाश डाला। और बताया कि कॉलेज अ

जिम्स में 115 यूनिट रक्तदान किया गया

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर  ग्रेटर नोएडा: नोएडा के सेक्टर 56 स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर की ओर से रविवार को राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस दौरान 115 यूनिट रक्तदान किया गया।भारतीय सेना की एएफटीसी की टीम द्वारा रक्त लिया गया। कार्यक्रम का संचालन मंदिर समिति के सदस्य व इस परियोजना के डायरेक्टर व मुख्य प्रेरक एके गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। जिम्स निदेशक ब्रिगेडियर डा. राकेश कुमार गुप्ता ने शिविर में पहुंचकर लेकर लोगों हुए का उत्साह बढ़ाया और रक्तदान के ता लाभ के बारे में बताया। इस दौरान ए जिम्स ब्लड बैंक की प्रभारी प्रोफेसर ज्या शालिनी बहादुर, एसोसिएट प्रोफेसर में डा. शालिनी शुक्ला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।