तनाव मुक्त समाज के लिए चिकित्सा मनोवैज्ञानिकों की अग्रणी भूमिका: प्रो रविन्द्र कुमार सिन्हा


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर 
गौतम बुद्ध नगर मनोविज्ञान एवम मानसिक स्वास्थ विभाग, गौतम बुद्धा विश्वविद्यालय के द्वारा २७ फरवरी को एक चिकित्सा मनोविज्ञान के पासिंग आउट बैच के लिए एक सम्मान  समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रो रविन्द्र कुमार सिन्हा जी थे तथा विशिष्ठ अतिथि के तौर पर स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज की अधिष्ठाता प्रो बंदना पांडे शामिल हुई। समारोह में विभाग के सफल विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया। मनोविज्ञान एवम मानसिक स्वास्थ विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ  आनंद प्रताप सिंह ने बताया की यह हमारे लिए एक गौरव का क्षण है की पासिंग आउट बैच के 90% बच्चों का प्लेसमेंट हो चुका है। जिन बच्चों की विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सा मनोवैज्ञानिक के तौर पर नियुक्ति हुई उनका विवरण निम्नवत है। तितिक्षा पॉल, शांति होम हॉस्पिटल, करुणा सेहरावत, अपोलो हॉस्पिटल, अनीशा बत्रा, वर्ल्ड ब्रेन सेंटर,  सोनम, मैक्स हेल्थकेयर गुरगांव, ऐश्वर्या पांडे, निर्वाण हॉस्पिटल, लखनऊ, हिमानी सिंह, कीर्ति, सौम्या सिंह, वर्णिका कोटनाला, प्राची इत्यादि बच्चों को रोजगार प्राप्त हुआ।  सभी बच्चों की नियुक्ति  5-7 लाख रुपए के एनुअल पैकेज पर हुआ है। कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रशिक्षण एवम लर्निंग की प्रशंशा करी एवम सभी जूनियर  बच्चों को चिकित्सा मनोविज्ञान के क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की अधिष्ठाता प्रो बंदना पांडे जी ने सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाया और विभाग की इस उपलब्धि के लिए भूरी भूरी प्रशंसा करी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय कुलपति महोदय प्रो रविन्द्र कुमार सिन्हा जी ने अपने आशीष वचनों से बच्चों को अभिभूत किया। उन्होंने बताया की यह गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के लिए एक गर्व का क्षण है एवम सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए इस बात के लिए प्रेरित किया कि वह मानव कल्याण एवम समाज कल्याण के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दें  एवम मानव समाज को तनाव मुक्त रखने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं। कार्यक्रम के दौरान विभागाध्यक्ष डॉ आनंद प्रताप सिंह ने विभाग में उपलब्ध सभी सुविधाओं एवम प्रशिक्षण की गुणवत्ता से सभी बच्चों को परिचित कराया और इस बात पर भी जोर दिया कि वर्तमान में जीबीयू का मनोविज्ञान एवम मानसिक स्वास्थ विभाग भारत के अग्रणी विभागों में से एक है। उन्होंने कार्यक्रम में सभी का शामिल होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभाग के सभी संकाय सदस्यों एवं बच्चों की सराहना की, कार्यक्रम में विभाग के संकाय सदस्य, डॉ अशफिया, डॉ नेहा, डॉ पूजा, डॉ सुजाता, अदिति नागर, शिप्रा शर्मा, एवम एमफिल तथा पीएचडी के सभी प्रमुख छात्र छात्राएं शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments