तहसील बुढ़ाना में राष्ट्रीय लोकदल आजाद समाज पार्टी ,सपा ने किया प्रदर्शन


 डी पी सिंह  दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता  बुढाना  
बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल समाजवादी पार्टी आजाद समाज पार्टी ने मिलकर तहसील पर सभा की और प्रदर्शन किया । यह प्रकरण पिछले 8 दिन से चल रहा है खंड विकास बुढाना में पालो देवी गत वर्ष प्रमुख चुनी गई थी उसका मुकाबला अजीत बबलू की माता बोहती देवी से था करीब 9 माह पहले पालो देवी ने जो विकास कार्य कराए उसमें कुछ अनियमितता पायी गई  प्रशासन ने काफी समय से जांच करने के बाद उस पत्रावली को प्रमुख सचिव लखनऊ उत्तर प्रदेश के यहां भेज दिया शासन ने उस पर संज्ञान लेते हुए वर्तमान प्रमुख पालो देवी के वित्त अधिकार सीज कर दिए ।  शासन ने मुजफ्फरनगर प्रशासन को आदेश दिया की आप खंड विकास बुढ़ाना में तीन क्षेत्र पंचायत सदस्यों की समिति बनाकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाएं। अभी 8 दिन पहले खंड विकास अधिकारी के कार्यालय से दक्षिण में पालो देवी का कार्यालय बना हुआ है इस कार्यालय में पालो देवी व उसके बेटा विनोद मलिक बैठते थे ऐसा बताया गया है कि 8 दिन पहले उस कार्यालय में पूर्व प्रमुख बोहती देवी के पुत्र ने ताला तोड़कर घुसने का प्रयास किया । कार्यालय पर लगी नेमप्लेट तोड़ दी और चौधरी चरण सिंह की मूर्ति के साथ भी छेड़छाड़ बतायी गई  इस प्रकरण को लेकर विनोद मलिक  पालो देवी लोकदल कार्यों ने थाना बुढ़ाना में जाकर धरना प्रदर्शन किया । और अजीत बबलू के विरुद्ध तहरीर  देकर रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया । थाना बुढ़ाना ने जब रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो आज राष्ट्रीय लोक दल ने अपनी गठबंधन पार्टियों के साथ मिलकर सभा की और विरोध प्रदर्शन किया   जिसकी अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के महासचिव हरेंद्र मलिक ने की   संचालन बाल किशोर त्यागी ने किया सभा में प्रमोद त्यागी जिला अध्यक्ष सपा ' तरसपान सुनना अजीत राठी सुबोध त्यागी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया मौके पर सभा स्थल पर एसडीएम साहब बुढ़ाना भी पहुंचे ।

Post a Comment

0 Comments