विकास में महिला नेतृत्व की भूमिका पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

राशिद मलिक विशेष संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स मेरठ।

मेरठ। समाजशास्त्र विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के द्वारा दिनांक 13 फरवरी 2023 को माननीय कुलपति प्रो० संगीता शुक्ला जी के कुशल निर्देशन में समाजशास्त्र विभाग में जी- 20 की जागरूकता हेतु वी - केयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में “विकास में महिला नेतृत्व की भूमिका" पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से रजिस्ट्रार धीरेन्द्र कुमार, वी केयर फाउंडेशन लखनऊ की अध्यक्ष डा० रेनू सिंह, स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी (जी- 20 ब्रांड एंबेसडर उत्तर प्रदेश), जी-18 - अफसर एवं ब्रांड एम्बेस्डर डॉ. संजीव कुमार, आयोजन सचिव डा० नेहा गर्ग, 20 नोडल विभागाध्यक्ष प्रोफेसर योगेन्द्र सिंह, प्रोफेसर आलोक कुमार, वाई०पी० सिंह, डा० जीतेन्द्र गोयल शिक्षा विभाग, डा० अजीत सिंह, सोनल भूशण एवं अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे। वी केयर फाउंडेशन लखनऊ की अध्यक्ष डा० रेनू सिंह जी ने महिलाओं से जुड़े कई विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किये जिससे महिलाओं के साथ जुडी लोगो की नकारात्मक मानसिकता, उनकी क्षमता की अपेक्षा और उलाहना जो महिला का पथ कठिनाई से भर देते हैं। महिला फिर भी अपना रास्ता बना लेती हैं और फतह हासिल करती हैं। स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी (जी 20 ब्रांड एंबेसडर उत्तर प्रदेश) वह एवेरेस्ट जैसे कई पर्वतों पर फतह हासिल कर चुकीं हैं और अंतराष्ट्रीय मोटिवेशनल प्लेटफार्म टेड एक्स की स्पीकर भी है। उन्होंने अपने करियर के कई अनुभवों को छात्रों के साथ साझा किया जिससे उन्हें जीवन में लक्ष्य की और बढ़ने में प्रेरणा मिले। हर इंसान सिर्फ अपना ही प्रतिनिधि नहीं होकर अपने परिवार, समाज, प्रदेश और देश का प्रतिनिधि होता हैं। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण इस पृथ्वी का समझदार वासी बनना हैं जो पूरी पृथ्वी के विकास की और अग्रसर हो ।जी- 20 नोडल ऑफिसर एवं ब्रांड एम्बेस्डर डॉ. संजीव कुमार जी ने जी- 20 के बारे में छात्रों को अवगत कराया और देश के आर्थिक विकास के लिए इसकी भूमिका को विस्तृत रूप से समझाया।विभागाध्यक्ष प्रोफेसर योगेन्द्र सिंह जी ने इस कार्यक्रम की सराहना की और अपने शब्दों से छात्रों का मनोबल बढ़ाया । ऐसे आयोजनों से छात्रों में व्यक्तित्व का विकास होता हैं, साथ ही सामाजिक दायित्वों और व्यावहारिक ज्ञान बढ़ता हैं। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्रों ने इस सेमिनार में भाग लिया और आये हुए वक्ताओं के अनुभवों से प्रेरणा ली।

Post a Comment

0 Comments