निर्मला सीतारमण ने देश को गति देने के साथ-साथ देश के विकास के लिए एक उच्च स्तरीय बजट प्रस्तुत किया है । अश्वनी गोयल

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
अश्वनी गोयल फोटो
दादरी। बजट विश्लेषण।अश्वनी गोयल  
चार्टर्ड अकाउंटेंट ने बजट पर अपने विचार रखते हुए दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स के ब्यूरो चीफ मनोज तोमर को बताया कि मेरे विचार में यह है एक शानदार बजट है आम लोगों की जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए निर्मला सीतारमण ने देश को गति देने के साथ-साथ देश के विकास के लिए एक उच्च स्तरीय बजट प्रस्तुत किया है इनकम टैक्स की बेसिक छूट बढ़ाने के कारण लोगों की परचेसिंग पावर बढ़ेगी जिससे कि देश के अंदर खुशहाली आएगी। 700000 की आय वर्ग को जहां पहले ₹52500 टैक्स जमा करना पड़ता था अब उनके ऊपर कोई टैक्स नहीं बनेगा। टैक्स के स्लैब में भी भारी परिवर्तन किया गया है जहां पहले 1000000 पर ₹75000 टैक्स बनता था अब ₹60000 टैक्स बनेगा 15 लाख पर ₹192500 टेक्स्ट बनता था अब उस पर मात्र ₹150000 तक बनेगा व्यक्तिगत टैक्सेशन में आम वर्ग के लिए बहुत बड़ी छूट का ऐलान किया गया है देखा जाए तो 1500000 की आय पर मात्र 10% टैक्स के हिसाब से डेढ़ लाख रुपए टैक्स बना जिससे आम जनमानस के ऊपर टैक्स का बोझ बहुत कम स्तर पर पहुंच गया है।
मेरे विचार में पुराना टैक्स सिस्टम जिसमें 10-20- 30% के टैक्स रेट दिए जाते थे वह बीते जमाने की बात हो गई है ज्यादा से ज्यादा लोग अब नई टैक्स सिस्टम की तरफ आकर्षित होंगे वही स्टार्टअप के लिए जो छूट 2023 तक रजिस्ट्रेशन के लिए दी गई थी उसको 2024 तक बढ़ा दिया गया है बाकी मझोले और बड़े व्यापारियों के लिए भी एक टैक्स में जो पहले अधिकतम टैक्स की सीमा 42% होती थी उसको घटाकर मैक्सिमम टैक्स रेट 39% कर दिया गया है मेरे विचार में सभी के लिए एक शानदार बजट है। 2014 के बाद यह ऐसा बजट है जिसमें आम लोगों की भावनाओं का विशेष ध्यान रखा गया है आने वाले समय में देश के अंदर व्यापक परिणाम इस बजट के दिखाई देंगे लोगों में खुशहाली बढ़ेगी।

Post a Comment

0 Comments