महानगरपालिका द्वारा चलाए जा रहे रहेनबसेरा में कर्मचारी ने 70 साल बुजुर्ग की कि पिटाई

दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता मसूद हक्कानी क रिपोर्ट।
महाराष्ट्र। वसई वलीव नाईक पाड़ा में वसई विरार महानगर पालिका द्वारा संचालित रहेनबसेरा में 70 साल जय शंकर ठाकुर बुजुर्ग की पिटाई राहुल नामक कर्मचारी ने सिर्फ इस लिए कर दी कि बुजुर्ग ने तम्बाकू के लिए चुना मांग लिया राहुल को मारते देख रहेनबसेरा में जीवन गुजार रहे लोगों ने बहुत कोशिश से छुड़ाकर वालीव पोलिस स्टेशन ले गए पीड़ित को देख वलीव पोलिस ने डाक्टरी के वसई सर डीएम पेटीट (सरकारी हौस्पिटल) में भेज दिया रहेनबसेरा में रह रहे लोगों ने पीड़ित जयशंकर ठाकुर को सरकारी हौस्पिटल लेकर आएं जहां पर डाक्टर ने पैर फेक्चर होने का अंदेशा जाहिर किया बाक़ी एक्सरे रिपोर्ट आने पर इसकी पूरी सच्चाई मालूम पड़ेगी मौके पर पीड़ित जयशंकर ठाकुर का इलाज सर डीएम पेटीट (सरकारी दवाखाने) में चल रहा है आपको बता दें कि नाम तो वसई विरार महानगर पालिका का है लेकिन महानगर पालिका ने यह रहेनबसेरा एक शादिक मसीहा नामक संस्था को टेंडर पर दे रखा है यही संस्था रहेनबसेरा में जीवन यापन करने वाले बेसहारा लोगों को अपनी मनमानी से देखरेख करती है रहेनबसेरा में रह रहे लोगों ने बताया कि एक 60 साल कि महिला के साथ भी रहनबेसेरा के कर्मचारी ने बदसलूकी कि थी क्या महानगर पालिका के पास अपने कर्मचारी नही है जो इन बेसहारा लोगों को सिर्फ चूना मांगने पर पिटाई करने के लिए शादिक मसीहा जैसी संस्था को टेंडर पर देना पड़ा आखिर बेसहारा 70 साल के बुजुर्ग की पिटाई में महानगर पालिका जिम्मेदार नही क्या महानगर पालिका की यह जिम्मेदारी नही की रहनबेसेरा में क्या हो रहा है अब देखना है कि मामले को लेकर महानगरपालिका उस कर्मचारी और शादिक मसीहा नामक संस्था पर क्या कार्रवाई करती है

Post a Comment

0 Comments