गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व कलेक्ट्रेट में हुआ आयोजित जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने निर्धारित समय पर किया झंडारोहण



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व कलेक्ट्रेट में हुआ आयोजित जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने निर्धारित समय पर किया झंडारोहण सामूहिक राष्ट्रगान में लिया भाग, उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को संविधान की दिलाई गई शपथ गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में गोष्टी का किया गया आयोजन जिलाधिकारी ने आयोजित गोष्ठी में संविधान के महत्व पर डाला प्रकाश गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व आज जिला अधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने निर्धारित समय पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में झंडा रोहण किया उसके उपरांत सामूहिक राष्ट्रगान में भाग लिया गया। इस अवसर पर जिला अधिकारी ने भारत के गणतंत्र का संकल्प सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाया। तत्पश्चात जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभागार में भारत के संविधान के संबंध में गोष्ठी का आयोजन हुआ। डीएम सुहास एल वाई ने इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है आज ही के दिन 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ। भारत का संविधान विश्व प्रसिद्ध है और यह हम सभी भारतीयों एक सूत्र में जोड़ता है। उन्होंने कहा कि यदि भारतीय संविधान की 4 शब्दों में व्याख्या करनी हो तो उसका मूल उद्देश्य राजनीतिक आजादी, सामाजिक सौहार्द, सामाजिक प्रगति एवं आर्थिक प्रगति मुख्य हैं। आज के दिन हमें संकल्पित होकर अपने दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन करने की शपथ लेनी चाहिए और सभी कर्तव्यों को संविधान के अनुसार करना चाहिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वन्दिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी एल ए वलराम सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक आदि ने भारत के संविधान के संबंध में विस्तृत विचार प्रस्तुत किए। आज के गणतंत्र दिवस आयोजन के अवसर पर जिला अधिकारी ने सभागार में सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान के संबंध में अपने विचार प्रकट करने का विस्तार से मौका दिया और उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों ने संविधान के संबंध में विस्तृत परिचर्चा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पवन मंगल, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद तथा अन्य अधिकारीगण एवं कलेक्ट्रेट परिसर के कर्मचारी गण उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments