राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर, गौतम बुद्ध नगर में आज दिनांक 27 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना कि दोनों इकाईयों द्वारा महाविद्यालय प्राचार्या डॉ दिव्या नाथ के मार्गदर्शन में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत प्रथम सत्र में अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीप्ति बाजपेयी, डॉ मिंतु  एवं डॉ नेहा त्रिपाठी ने स्वयंसेवी छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रति जागरूक किया। तत्पश्चात छात्राओं ने डॉ विनीता सिंह कार्यक्रम अधिकारी  एनएसएस यूनिट 1 एवं डॉ नीलम शर्मा कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस यूनिट 2 के निर्देशन अधिग्रहित ग्राम सादोपुर एवं बादलपुर गांव में जाकर स्वच्छता अभियान चलाया साथ ही वहां से लौटने के पश्चात अल्प समय के लिए उन्होंने महाविद्यालय प्रांगण की साफ सफाई की । इसके पश्चात छात्राओं को सूक्ष्म जलपान कराया गया । द्वितीय सत्र में प्रोफेसर डॉ रश्मि कुमारी विभाग अध्यक्ष हिंदी विभाग द्वारा छात्राओं को विद्यार्थी जीवन के महत्व को समझाते हुए उसमें अनुशासन एवं पूर्ण लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर डॉ दिनेश चंद्र शर्मा द्वारा छात्राओं को विज्ञान के महत्व को समझाते हुए उनमें जिज्ञासा जागरूकता एवं प्रश्न करने की क्षमता उत्पन्न करने का प्रयास किया गया। डॉ प्रतिमा तोमर ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाते हुए छात्राओं को अपने आसपास साफ सफाई एवं स्वच्छता का ध्यान रखने एवं सभी को स्वच्छता हेतु जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।  अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस एक दिवसीय  शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के समस्त सदस्य डॉ प्रतिभा तोमर, डॉं विजेता गौतम , डॉ मणि अरोड़ा, डॉ कनक लता , डॉ सीमा देवी, डॉक्टर मिंतु एवं डॉ नीलम यादव उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments