ग़ाज़ियाबाद मे गणतंत्र दिवस के मौके झंडा फहराया व पूरे देश मे गया गणतंत्र दिवस मनाया

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स
ग़ाज़ियाबाद मे गणतंत्र दिवस के मौके झंडा फहराया व पूरे देश मे गया गणतंत्र दिवस मनाया ये वो लम्हा है जिसे आज ही के दिन साल 1947 में देश को ब्रिटिश राज से आजादी मिली, थी लेकिन उसका अपना संविधान नहीं था. 26 जनवरी 1950 को भारत को अपना संविधान मिला. इस दिन भारतीय संविधान लागू हुआ और इसके साथ ही भारत एक संप्रभु राज्य बन गया, जिसे गणतंत्र दिवस घोषित किया गया. इसलिए इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है युवा नेता प्रिये रंजन सिंह राजपूत ,राजनीतिक सितारा बनकर उभरते हुए नज़र आ रहे है उन्होंने गणतंत्र दिवस बच्चों के साथ मिलाकर बनाया और एक अच्छा संदेश दिया
युवा नेता प्रिये रंजन सिंह राजपूत ने कहा कि,आज  इसी मौके पर ग़ाज़ियाबाद के इंदिरापुरम  कनावनी गाँव मे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के प्रोग्राम में RS पब्लिक स्कूल में गये। बच्चों के बीच ख़ुशनुमा पल बिताए और बच्चों को एक अच्छा समाज कैसे बने उन सभी बातों को विस्तार पूर्वक बताया व देशभर में हमें हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हिंदू संगठन से जुड़ने के लिए हमें देश के हित के लिए मिलकर एकजुटता से मुकाबला करना होगा आने वाले कल के लिए देश के लिए कुछ करके देश का भविष्य ऊंचाइयों पर ले जाना हमारा कर्तव्य है हम ही में से एक काबिल युवा एक न एक दिन एक ईमानदार नेता ईमानदार पुलिसवाला ईमानदार वकील इन सब की काबिलियत आप जैसे बच्चों पर निर्भर करता है जिसे की हम देश को एक बेहतर राष्ट्रीय बनाएं

Post a Comment

0 Comments