दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर के प्रांगण में विशेष हर्ष और उल्लास के साथ 74 गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी का आयोजित एक साथ किया गया।

                                                


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर

गौतम बुद्ध नगर दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर के प्रांगण में विशेष हर्ष और उल्लास के साथ 74 गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी का आयोजित एक साथ किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ ने  सरस्वती माँ का पूजन किया।  पूजन के पश्चात  बच्चों ने एक समूह गान प्रस्तुत किया। उसके बाद  प्रधानाचार्या ने  ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात उपस्थित समस्त गणमान्य शिक्षक गण तथा अन्य जनों ने राष्ट्रगान गाया। प्रधानाचार्या महोदया ने सभा को संबोधित किया। अपने संभाषण में प्रधानाचार्या महोदया ने सभी को इस पावन अवसर पर बधाई दी, साथ ही कक्षा 7 की ओर से  प्रस्तुत की गई  प्रार्थना सभा के लिए विद्यार्थियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। अपने संभाषण में उन्होंने युवा पीढ़ी को आदर्शवादी नागरिक बनने की प्रेरणा दी तथा साथ ही राष्ट्र और राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने की ओर प्रेरित किया।आज सभी लोगों के चेहरों पर खुशी और गर्व का भाव साफ़ देखा जा सकता था। विशेष प्रार्थना सभा में नृत्य तथा देशभक्ति गीतों के साथ नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देश भक्ति से संबंधित कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। विद्यालय में ध्वजारोहण के पश्चात् प्रधानाचार्या और सभी शिक्षकगण महाराणा प्रताप स्टेडियम में उपस्थित हुए। जहाँ पर परेड , बैन्ड और स्कूल के  नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देखने को मिली। स्कूली छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार की झांकियाँ  की मनमोहक प्रस्तुति भी देखने को मिली।  विद्यालय की तरफ़ से झाँकी का शीर्षक था, समानुभूति  जिसमें प्रत्येक भारतीय में आपसी प्रेम, बंधुत्व, अहिंसा, सौहार्द तथा मानवता के अंकुर रोपण करने का संदेश देती है।  उपस्थित जनसमूह द्वारा कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया गया।अंत में विद्यालय के कुछ बच्चों को 'रेजिंग डे' में प्रतिभागी बनने के उपलक्ष में पुरस्कृत किया गया। समग्र रूप से समस्त कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा।

Post a Comment

0 Comments