प्रदूषण के बढ़ते प्रकोप से निजात दिलवाने के लिए जागरूकता अभियान प्रारंभ किया।



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स 
गाजियाबाद सुनहरी दिशा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ट्रस्ट की अध्यक्ष ज्योति तोमर समाजसेवी और वरिष्ठ समाजसेवी प्रवीण बत्रा के नेतृत्व में राजनगर एक्सटेंशन,गाजियाबाद में  प्रदूषण के बढ़ते प्रकोप से निजात दिलवाने के लिए जागरूकता अभियान प्रारंभ किया।जिसमें ऑक्सीजन देने वाले भवनान्तर्गत पौधे आम जनता को वितरित किए गए,और आम जन मानस से उन पौधों को लगाना और उनकी देखभाल का संकल्प भी दिलवाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी प्रवीण बत्रा व ज्योति तोमर ने बताया की गाजियाबाद में बढ़ते प्रदूषण की वजह से आम जनमानस तकलीफ के दौर से गुजर रहा है, खांसी अस्थमा जैसी और सैकड़ों बीमारियों ने आम जनमानस को घेर रखा है। इसीलिए सुनहरी दिशा चैरिटेबल ट्रस्ट ने ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की मुहिम पर बल देकर जागृत करने का प्रयास किया। जिस से आने वाली भयंकर त्रासदी से बचा जा सके, ट्रस्ट के इस  अभियान को सफलता भी मिली लोगों ने इस मुहिम की काफी सराहना भी की व उत्साह भी  दिखाया। पांच वर्ष की नन्ही बच्ची भव्या तोमर का इस मुहिम में आज विशेष सहयोग रहा।अवसर पर पूजा गहलोत्रा, निधि विश्वकर्मा, प्रीति पांचाल, राजीव गहलोत्रा ललित पांचाल, भव्य, ममता गर्ग ,निशू तोमर,विनय तोमर,प्रमिला दीदी,चेतन प्रताप यादव व वर्षा गोयल ज्योति तोमर का सहयोग प्राप्त हुआ।

Post a Comment

0 Comments