बारिश से फसल को हुई क्षति का सर्वे करा किसानों को मुआवजा दे प्रदेश सरकार - कृष्ण नागर

 
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
गौतम बुद्धनगर (दनकौर) - पिछले कई दिनी भारी वर्षा से प्रदेश भर में किसानों की फसल की हुई क्षति की भरपाई के लिए भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहां है कि पिछले तीन दिन से लगातार हो रही भारी बारिश और चक्रवाती तूफान से किसानों  मजदूरों और ग्रामीणों के जहां मकान ध्वस्त हुए हैं, वही बुलंदशहर जिले के चिंगरावठी गांव में तो चक्रवर्ती तूफान की चपेट में आकर खेतों में काम कर रही कई महिलाएं उड़कर लापता हो गई और किसानों के अनेक पशु भी मर गए हैं, तथा अनेक किसानों की धान की फसल सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।जो किसान   खेत में मेहनत कर फसल की अच्छी पैदावार की बाट जो हो रहे थे, अब भारी वर्षा ने किसानों की कमर तोड़ने का काम किया है। पत्र में भारतीय किसान यूनियन अंबावता की ओर से प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है। कि सभी जिलों का सर्वे कराकर बारिश से जनधन, मकानों व फसलों आदि के नुकसान की भरपाई के लिए मजदूरों, ग्रामीणों और किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए। जिससे किसान अपने बच्चों का पालन पोषण कर सके। नागर ने बताया कि इस संबंध में यूनियन का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही गौतम बुध नगर के जिलाधिकारी से मिल उन्हें ज्ञापन देकर पीड़ित परिवारों की सहायता की मांग करेगा।

Post a Comment

0 Comments