समर्पित हो मां भगवती की उपासना से सुखदाई फल प्राप्त होता है - आचार्य विनय कृष्ण शुक्ल


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
 गौतम बुद्ध नगर( ग्रेटर नोएडा) - दनकौर कस्बा बिलासपुर के निकटवर्ती मंडी श्याम नगर, साबुन फैक्ट्री स्थित श्री लक्ष्मी नारायण धाम में परम पूज्य महर्षि श्री कुमार स्वामी जी के  सानिध्य में नवरात्र के उपलक्ष में नवचंडी पाठ आचार्य विनय कृष्ण शुक्ल श्री धाम वृंदावन के द्वारा सुमधुर पाठ एवं जनहित के कल्यानार्थ हेतु नौ दिवसीय आयोजन समस्त संगत समेत मीनेश कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में चल रहा है। जिसमें श्रद्धा श्रद्धामन से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हो  रुचि ले रहे हैं lइस मौके पर अपने उदगार व्यक्त करते हुए आचार्य विनय कृष्ण शुक्ल ने उपस्थित श्रद्धालुजनों को बताया। कि अद्भुत दुर्गा सप्तशती का पाठ जो श्रवण करके अपने जीवन को मां भगवती के चरणों में समर्पित करते हैं एवं जो भक्त नवरात्रि के पावन अवसर में मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित हो हृदय की गहराइयों से उपासना करते हैं, उन्हें निश्चित रूप से सुखदाई फल प्राप्त होता है। आचार्य विनय शुक्ल ने आगे बताया कि मार्कंडेय ऋषि ने मार्कंडेय पुराण में मां भगवती के विषय में कहा है। कि संसार की समस्त पीडाओं का निवारण मां भगवती की उपासना में समाहित है,इस पर हम सबको परम पूज्य लक्ष्मीनारायण जी को ध्यान में रख अमल करना होगा। इस मौके पर मीनेष कुमार सक्सेना, सुनीता सक्सेना ,सुभाष चंद्र सिंह, मुकेश चौधरी, हर्षवर्धन, कंचन सक्सेना,,विजय सिंह राठौर,मुकेश चंद्र अग्रवाल,अनिल कुमार अग्रवाल,विनोद कुमार, त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments